मेकअप करना तो लगभग सभी महिलाओं को पसंद होता है। इसके लिए वे मार्केट से तरह-तरह के प्रोडक्ट्स भी खरीदती हैं। वहीं बात अगर कॉन्टूरिंग की करें तो आजकल महिलाएं जमकर इसे सही तरीके से करना सीख रही हैं। वहीं सर्दियों की भी शुरुआत हो चुकी है, जिसके कारण स्किन काफी हद तक ड्राई होने लगती है। इसी वजह से महिलाएं पाउडर की जगह क्रीम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ज्यादा करने लगती हैं ताकि पाउडर से होने वाली ड्राईनेस से उनकी त्वचा बेजान और भद्दी न दिखाई देने लगे।
आजकल नेचुरल प्रोडक्ट्स को महिलाएं काफी पसंद करती नजर आ रही हैं। अब चाहे वो स्किन केयर हो या मेकअप महिलाएं जमकर नेचुरल प्रोडक्ट्स को खरीद कर इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन ये प्रोडक्ट्स दाम में काफी ज्यादा होते है और हर कोई इतने महंगे प्रोडक्ट्स को खरीद नहीं सकता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप घर में मौजूद कोकोआ पाउडर से खुद कॉन्टूरिंग क्रीम बना सकती हैं और इसे जब चाहे जितना चाहे इस्तेमाल कर सकती हैं, आइये जानते हैं इसे बनाने का तरीका।
आवश्यक सामग्री (Ingredients To Make Homemade Contouring Cream)
- मॉइस्चराइजर
- कोकोआ पाउडर
- विटामिन-ई कैप्सूल
इसे भी पढ़ें : बालों में लाना है बरगंडी कलर तो मेहंदी में मिलाएं ये चीज
बनाने का तरीका (How To Make Homemade Contouring Cream)
- घर पर कॉन्टूरिंग क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल में एक चौथाई चम्मच कोकोआ पाउडर डालें।
- इसके बाद आप इसमें आवश्यकता अनुसार अपना मनपसंद मॉइस्चराइजर मिलाएं।
- इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- इसके बाद आप इस मिश्रण में 1 से 2 विटामिन-ई के कैप्सूल को खोलकर मिलाएं और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- ध्यान रहें कि आप इसे अच्छी तरह से पीस लें ताकि कॉन्टूरिंग क्रीम का सही कलर आ सके।
- सही कॉन्टूरिंग का कलर पाने के आप कोकोआ पाउडर को कम से कम डालें और अपनी स्किन से कम से कम दो टोन डार्क कलर को कॉन्टूरिंग करने के लिए चुनें।

- ऐसा करने के बाद आप चाहे तो इसे एक सख्त आकार देने के लिए फ्रिज में रख दें या आप चाहे तो इसे ऐसे ही एक बॉक्स में स्टोर करके इस्तेमाल कर सकती हैं।
- आप इसे कम से कम 6 से 10 महीनों तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसी के साथ अगर आपको हमारा बताया गया ये घर पर कॉन्टूरिंग क्रीम बनाने का तरीका और उसके फायदे पसंद आए हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।