आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में स्किन केयर करना महिलाओं के लिए बेहद मुश्किल हो गया है। इसलिए महिलाएं चेहरे को बेदाग और ग्लोइंग दिखाने के लिए बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। इन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक सीसी क्रीम भी है। इसे लगाने से चेहरा तुरंत एक जैसा और आकर्षक दिखाई देता है।
हालांकि, कुछ महिलाएं ऐसी भी है जो इसे इस्तेमाल तो करना चाहती हैं लेकिन मार्केट की सीसी क्रीम महंगी होने के कारण इसे खरीदना पसंद नहीं करती हैं। इसलिए आज हम आपको सीसी क्रीम घर पर सिर्फ 50 रूपये में बनाना बता रहे हैं।
सीसी क्रीम का काम त्वचा की रंगत को सही करना है, इसलिए कुछ महिलाएं इसे कलर कंट्रोल और कॉम्प्लेक्शन क्रीम के नाम से भी जानती हैं। इसका इस्तेमाल चेहरे के दाग-धब्बों को छुपाने के लिए भी किया जाता है। सीसी क्रीम बनाने वाली कुछ कंपनियां के अनुसार, यह सनस्क्रीन, फाउंडेशन और मॉइश्चराइजर तीनों की तरह काम कर सकती है।
जी हां, सीसी क्रीम एक स्किन-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स है जो आपकी त्वचा के लिए चमत्कार कर सकता है। सीसी क्रीम, जिसे 'कलर कंट्रोल' या 'कॉम्प्लेक्शन करेक्टर' के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसी फेस क्रीम है जो चेहरे से डलनेस, काले धब्बे, रेडनेस और थकान के निशान को कवर करती है।
दूसरे शब्दों में आप कह सकती हैं कि यह एक मेकअप प्रोडक्ट है जिसकी तुलना अक्सर फाउंडेशन या प्राइमर से की जाती है और बहुत सी महिलाएं इसे दोनों के लिए बेहतर मानती हैं। हालांकि, सीसी क्रीम लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि शेड आपकी स्किन टोन से हल्का या डार्क न हो।
अन्य क्रीमों की तुलना में, सीसी क्रीम चेहरे पर हल्का महसूस होती है और त्वचा की खामियों जैसे रेडनेस, मुंहासे, एजिंग साइन्स, हाइपरपिग्मेंटेशन आदि को छिपाने में मदद कर सकती है। यह त्वचा को सन डैमेज से बचाने में भी मदद कर सकता है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें:इंस्टेंट ग्लो के लिए स्किन के लिए BB, CC या DD में से कौन सी क्रीम है बेस्ट जानिए
आप इस स्टेप्स को फॉलो करके सीसी क्रीम घर पर आसानी से बना सकती हैं-
यह सीसी क्रीम को मैंने भी आजमाया है, जो न केवल मेरे चेहरे को ग्लोइंग दिखाती है बल्कि मेरी त्वचा को धूप से भी बचाती है। हालांकि, इसे आप अपनी त्वचा पर लगाने से पहले किसी भी असुविधा से बचने के लिए पैच टेस्ट जरूर कर लें, क्योंकि हर किसी की त्वचा नेचुरल चीजों की प्रति अलग तरह से प्रतिक्रिया करती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:मार्केट में महंगी मिलने वाली बीबी क्रीम घर में सिर्फ 10 रूपये में बनाएं
होममेड सीसी क्रीम की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बनाने में न तो समय लगता है और न ही ज्यादा सामग्री की जरूरत होती है। इस क्रीम को आप कभी भी बनाकर कुछ महीनों के लिए स्टोर करके रख सकती हैं।
सीसी क्रीम कई कारणों से गर्मियों के लिए बेहतरीन हैं। इसकी हल्की स्थिरता और बनावट के कारण इसे काफी पसंद किया जाता है। स्किन टोन को बैलेंस करनेमें मदद के लिए इसका इस्तेमाल फाउंडेशन की जगह भी किया जा सकता है।
मुझे आशा है कि आप इस सीसी क्रीम को घर पर बनाकर जरूर आजमाएंगी और आपको इससे अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। घर पर क्रीम ट्राई करने के बाद हमारे फेसबुक पेज पर कमेंट करके अपने विचार हमारे साथ जरूर शेयर करें। साथ ही बेहतरीन ब्यूटी ट्रिक्स और हैक्स के लिए HerZindagi के साथ जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।