herzindagi
image

Banana Hair Pack: शाइनी बालों के लिए घर पर इन 2 तरीकों से इस्तेमाल करें केला हेयर पैक, जानें फायदे

जब भी हम किसी के शाइनी बाल देखते हैं, तो हमारा भी मन होता है कि ऐसे ही बाल चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि आप घरेलू चीजों का ज्यादा इस्तेमाल करें। इससे ही बाल अच्छे होंगे।
Editorial
Updated:- 2025-04-25, 20:43 IST

अच्छे बाल हम भी को चाहिए होते हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार बाल सिल्की और शाइनी रहें। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर लोगों का बाहर का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में बाहर का प्रदूषण और तेज धूप हमारे बालों को खराब कर देती है। साथ ही, हमारे पास समय भी नहीं रहता है कि हम अपने बालों की केयर कर सके। ऐसे में हम बस महीने में 1 बार पार्लर जाकर हेयर स्पा ले लेते हैं। इससे बाल कुछ ही समय के लिए अच्छे होते हैं। लेकिन अगर आप बालों में हेयर पैक को लगाएंगी, तो इससे बाल शाइनी नजर आएंगे। केला बालों के लिए काफी अच्छा होता है। चलिए आपको बताते हैं इसके हेयर पैक कैसे लगा सकते हैं।

केले और शहद का हेयर पैक

Banana hair pack

आप अपने बालों में केले और शहद के हेयर पैक को अप्लाई कर सकती हैं। इसे लगाने से आपके बाल सिल्की और शाइनी हो जाएंगे। इसे बनाना भी आसान है।

इस तरह लगाएं हेयर पैक

  • इसके लिए आपको एक कटोरी में पका हुआ केला लेना है।
  • केले को अच्छे से मैश करें और इसमें 2 चम्मच शहद को मिक्स करें।
  • अब इन दोनों चीजों को ब्रश या हाथ की मदद से बालों में लगाएं।
  • फिर इसे 10 से 20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • इसे हटाने से पहले स्कैल्प में इसकी अच्छे से मसाज करें।
  • इसे लगाने से आपके बाल महीनेभर में सिल्की और शाइनी हो जाएंगे।

केले और दही का हेयर पैक

Hair pack (4)

आप केले और दही दोनों चीजों का इस्तेमाल हेयर पैक बनाने में कर सकते हैं। दही में लैक्टिक एसिड ज्यादा होता है। वहीं केले में केल्शियम होता है। दोनों चीजें बालों के लिए अच्छी होती है। इसलिए आप इसका इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: पतले बालों में लगाएं ये हेयर पैक, जाने घर पर कैसे करें तैयार

केले और दही का हेयर पैक कैसे करें इस्तेमाल

  • इसके लिए आपको एक कटोरी में केले को मैश करना है।
  • फिर इसमें 1 चम्मच दही डालना है।
  • अब इन दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करना है।
  • इसे हाथों की मदद से बालों में लगाना है हल्की मसाज करनी है।
  • फिर 30 मिनट बाद बालों को शैंपू से साफ कर लेना है।
  • इससे आपके बाल सिल्की और शाइनी हो जाएंगे।

यह विडियो भी देखें

इस बार अपने बालों को शाइनी बनाने के लिए इस हेयर पैक का इस्तेमाल करें। इसे लगाने से आपके बालों की ग्रोथ भी होने लगेगी। लेकिन अगर आपको किसी तरह की कोई और समस्या है, तो एक बार एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Silky hair

इसे भी पढ़ें: Dandruff Problem: बालों की डैंड्रफ प्रॉब्लम होगी कम, जब इस्तेमाल करेंगी ये हेयर पैक

नोट: बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट राय जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।