कई महिलाओं का माथा चौड़ा होता, जिसकी वजह से उनका कॉन्फिडेंस लो रहता है। मगर मेकअप के जरिए क्या कुछ नहीं किया जा सकता है। मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपकी प्राकृतिक विशेषताओं को परिभाषित कर सकते हैं और आपके लुक को एन्हांस कर सकते हैं।
मेकअप के जरिए हम अपने फेशियल फीचर के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। जैसे, आप अपने पतले होंठों को भरा हुआ दिखा सकते हैं, अपनी आइब्रो को एक मोटाई प्रदान कर सकती हैं और अगर आप सही मेकअप हैक्स जानती हैं तो अपने गोल मोटे चेहरे को पतला और अपनी जॉलाइन को शार्प कर सकते हैं।
इसी तरह मेकअप से चौड़े माथे की समस्या भी दूर हो सकती है। अब अपने बालों से माथे को छिपाने की जगह कुछ शानदार टिप्स समझ लीजिए, ताकि आप कॉन्फिडेंटली और खूबसूरती के साथ खुद को फ्लॉन्ट कर सकें। आज इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं, तो चलिए बिना देर किए जानें ऐसे मेकअप हैक्स, जिनसे आप अपने चौड़े माथे को कवर कर सकती हैं।
डार्क शेड फाउंडेशन लगाएं
तस्वीरों के लिए यह मेकअप ट्रिक बेहतरीन काम करेगी। अगर आप अपने माथे को कवर करना चाहती हैं, तो अपने टेंपल्स पर डार्क फाउंडेशन लगाएं। आपकी प्राकृतिक त्वचा की टोन से 2 शेड गहरा मैट फाउंडेशन लें और उसे अपने माथे पर अच्छी तरह से ब्लेंड करें। प्रभाव को और अच्छा दिखाने के लिए ब्रोंजर का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें : बेहद काम के हैं ये मेकअप हैक्स, इन टिप्स के जरिए पा सकेंगी परफेक्ट लुक
ड्रमैटिक आई मेकअप करें
अगर आपका माथा बड़ा है, तो आप उससे अटेंशन हटाने के लिए एक आकर्षक और बोल्ड आई मेकअप का सहारा लें, ताकि आपके चेहरे का फोकस आपकी आंखों पर हो। इस तरह लोगों का ध्यान माथे हट जाएगा। आप बोल्ड आईशैडो को स्मज करके अपनी आंखों को स्मोकी आई लुक भी दे सकती हैं, यह लुक दूसरों को आकर्षित करने से कभी फेल नहीं होता।
होंठों को दें बोल्ड लुक
अगर आप अपने चेहरे पर इंस्टेंट लिफ्ट चाहती हैं, तो सबसे अच्छा विकल्प है कि आप अपने होंठों को एक बोल्ड लुक दें। अपने होठों पर एक ब्राइट पिंक या कोरल लिपस्टिक लगाएं। अगर आपका रंग साफ है, तो बोल्ड रेड लिपस्टिक एक शानदार ऑप्शन होगा। इससे सबका ध्यान आपके माथे से हटकर आपकी खूबसूरत और बोल्ड लिपस्टिक पर होगा। आपको बस इतना याद रखना है कि अपने चेहरे पर बाकी मेकअप को एकदम मिनिमल रखें।
सही आइब्रो के आकार के साथ जाएं
क्या आपको पता है कि आइब्रो आपके चेहरे को कितना एन्हांस करती हैं। ये आपके चेहरे के स्ट्रक्चर की फ्रेमिंग करती हैं, जिससे आपके चेहरे पर एक एंगल नजर आता है। अगर आप अपने माथे को छिपाना चाहती हैं या फिर उसे छोटा दिखाना चाहती हैं, तो आपको अपने आइब्रोज को एंगुलर शेप में बनाना चाहिए। ध्यान रखें कि पतली आइब्रो आपके चेहरे को मोटा दिखाने के साथ-साथ माथा भी बड़ा दिखाएगी, इसलिए उसे एक आर्क दें और मोटी आइब्रो रखें।
जॉलाइन को बनाएं शार्प
ध्यान रखें कि पतले गाल आपके चेहरे के सेंटर पर ध्यान आकर्षित करने में मदद करते हैं, जिससे आपके माथे से ध्यान हट जाता है। बस एक ब्रोंजर पाउडर का उपयोग करें जो आपकी प्राकृतिक त्वचा की टोन से 3 शेड गहरा हो। इसे अपने गाल के सेंटर से कान की ओर डायग्नल लाइन में लगाएं और फिर अच्छी तरह से उसी डायरेक्शन में उसे ब्लेंड करें। इससे आपको शार्प जॉलाइन मिलेगी और सारा ध्यान आपके गालों पर होगा।
इसे भी पढ़ें : Big Forehead है तो इन हेयरस्टाइल्स की मदद से पाएं परफेक्ट लुक
स्लीक हेयरस्टाइल न रखें
स्लीक स्ट्रेट हेयरस्टाइल या पोनीटेल एक क्लासी लुक देती है। ये हेयरस्टाइल आपके हर आउटफिट के साथ अच्छी तरह जम सकती है, लेकिन ऐसे हेयरस्टाइल्स आपके माथे को बड़ा दिखाने का काम करते हैं। अगर आप अपने माथे को छोटा दिखाना चाहती हैं, तो अपने बालों को लेयर या वेवी लुक दें। इसके साथ ही मिडल पार्टिंग की जगह साइड पार्टिंग करें। बैंग्स और फ्रिंजेस हेयरस्टाइल आपके माथे को कवर करते हैं। बड़े और चौथे माथे वाली महिलाओं को स्लीक हाई पोनीटेल (स्टाइलिश पोनीटेल हेयरस्टाइल आइडियाज) नहीं बनानी चाहिए।
Recommended Video
तो ये हैं वो मेकअप हैक्स जो आपके काम आ सकते हैं। मेकअप की ये छोटी-छोटी बारीकियां न सिर्फ आपके माथे को कवर करेंगी, बल्कि आपके लुक को ज्यादा एन्हांस भी करेंगी।
हमें उम्मीद है कि आपको हमारे ये टिप्स पसंद आएंगे। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। इसी तरह के रोचक मेकअप हैक्स और टिप्स जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
Image Credit : freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।