हेयरस्टाइलिंग सिर्फ बालों को मैनेज करने के लिए ही नहीं की जाती, बल्कि इसके कारण हर दिन एक न्यू लुक क्रिएट किया जा सकता है। इस सबसे भी उपर अगर हेयरस्टाइलिंग के दौरान अगर थोड़ी स्मार्टनेस दिखाई जाए तो इससे चेहरे की कुछ कमियों को भी आसानी से छिपाया जा सकता है। मसलन, अगर आपका माथा बड़ा है और आपको सही तरह से कंटूरिंग करना नहीं आता तो ऐसे में हेयरस्टाइल्स आपके काफी काम आ सकते हैं। हेयरस्टाइलिंग के जरिए बड़े माथे को आसानी से छोटा दिखाया जा सकता है, वहीं अगर आप हेयरस्टाइलिंग में गलती की जाए तो इससे आपका चौड़ा माथा और भी ज्यादा बड़ा व चौड़ा नजर आएगा।
मसलन, ऐसी लड़कियों के लिए हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल अच्छा नहीं माना जाता, क्योंकि इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए सारे बालों को कॉम्ब करके पीछे की तरफ ले जाकर रबर किया जाता है। ऐसे में आपका चौड़ा माथा साफतौर पर नजर आता है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो Big Forehead के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं, क्योंकि इससे आप अपने माथे को छोटा दिखाने का इल्यूशन क्रिएट कर सकती हैं-
इसे भी पढ़ें: Makeup Tips : Face Powder लगाते वक्त क्या आप भी करती हैं ये Mistakes?
यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जो बिग फोरहेड के लिए एकदम परफेक्ट माना जाता है। दरअसल, बैंग्स हेयरस्टाइल से कुछ बाल आपके माथे पर आते हैं, जिससे आपका माथा बड़ा नहीं लगता है। आप बिग बैंग्स से लेकर माइक्रो बैंग्स लुक रख सकती हैं। इसके लिए आप चाहे तो बैंग्स हेयरकट करवाकर डिफरेंट हेयरस्टाइल बनाएं या फिर मार्केट में नकली बैंग्स हेयर भी मिलते हैं, आप उन्हें भी यूज कर सकती हैं।
यह भी एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जो बिग फोरहेड को छोटा दिखाने में मदद कर सकता है। अगर आप ओपन हेयर लुक नहीं रखना चाहतीं तो ऐसे में यह हेयरस्टाइल आपकी समस्या को हल करेगा। इसके लिए आप बालों की साइड पार्टिंग करें और फिर एक साइड में ब्रेड बनाएं। हालांकि आप इस बात का ध्यान रखें कि दोनों साइड्स आपके माथे के ऊपरी कोनों को पूरी तरह से कवर करें। इससे बालों की मदद से आपके हेयर्स की कंटूरिंग खुद ब खुद हो जाएगी और आपका माथा छोटा नजर आएगा। इसके अलावा आप साइड ब्रेड में कुछ वॉल्यूम एड करने के लिए टेक्सचराइजिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें ताकि फोकस आपके हेयरलाइन से हट जाए।
इसे भी पढ़ें: Beauty Tips: 5 स्टेप्स अपनाएं और आंखों को बड़ा दिखाएं
यह भी एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जिसकी मदद से ना सिर्फ समर्स में बालों को आसानी से मैनेज किया जा सकता है। बल्कि यह हेयरस्टाइल देखने में भी काफी अच्छा लगता है, साथ ही साथ यह आपके माथे को छोटा भी दिखाता है। इसके लिए पहले आप बालों को कॉम्ब कर लें और फिर साइड पार्टिंग करें। इसके बाद आप एक साइड से फ्रंट से थोड़े बाल छोड़ दें और बाकी बालों को पीछे ले जाकर बन लुक दें। इसमें आप कई तरह से बन स्टाइल बना सकती हैं। इसके बाद आप फ्रंट के बालों को स्प्रे करें और फिर उसे अपने माथे के उपर से ले जाते हुए पीछे की तरफ बन में ही कुछ इस तरह पिनअप करें कि वह उससे अलग ना लगें। इस तरह जब माथे पर थोड़े बाल आएंगे तो इससे माथा छोटा नजर आएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@i.pinimg)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।