Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    पीलिंग स्किन से छुटकारा पाने का तरीका

    जब हमारी स्किन छिलने लगती है तो आपको त्वचा को दोगुना ख्याल रखना चाहिए। सही स्किन केयर रूटीन फॉलो कर आप इस परेशानी से निजाप पा सकती हैं। साथ ही आपको यह पता होना चाहिए कि त्वचा पर क्या लगाना है। 
    author-profile
    Updated at - 2023-03-10,18:28 IST
    Next
    Article
    peeling skin problem

    सनबर्न के कारण त्वचा फ्लेकी हो जाती है। यूवी रेज स्किन को डैमेज करती है। केवल धूप ही नहीं बल्कि कई अन्य वजहों से भी त्वचा छिलने लगती है। कई बार यह समस्या इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि त्वचा पर खुजली और सूजन होने लगती है।

    पीलिंग स्किन की समस्या से निपटने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय आजमा सकती हैं। यही नहीं स्किन केयर रूटीन में बदलाव से भी यह परेशानी कम हो जाएगी। क्या आप जानना चाहती हैं हमारी त्वचा क्यों छिलने लगती है? इसके कारण से लेकर उपाय तक के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

    त्वचा क्यों छिल जाती है?

    जब हमारी स्किन किसी कारण डैमेज हो जाती है तो यह छिलने लगती है। यह एक तरह का हीलिंग प्रोसेस है। कई बार यह किसी बीमारी के चलते भी हो सकता है, जैसे बुखार, उल्टी, विजन में बदलाव और या सांस लेने में कठिनाई शामिल है। 

    पीलिंग स्किन के अन्य कारण: 

    • सनबर्न
    • स्ट्रॉन्ग एक्ने ट्रीटमेंट
    • केमिकल और थर्मल बर्न
    • इरिटेशन
    • एक्जिमा

    पीलिंग स्किन से छुटकारा पाने का तरीका

    स्किन केयर रूटीन में बदलाव करने से यह समस्या कम हो सकती है। हालांकि, अगर किसी मेडिकल कंडीशन के कारण ऐसा हो रहा है तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। (फ्लेकी स्किन के लिए उपाय)

    इसे भी पढ़ें: Gharelu Nuskhe: उंगली की निकल रही है खाल तो अपनाएं ये घरेलू नुस्‍खे

    स्किन केयर

    skin care for skin peeling

    • नहाने के बाद त्वचा को रगड़ना चाहिए। इसके कारण स्किन छिलने लगती है। यही नहीं नहाने के तुरंत बाद अगर आप अपनी स्किन पर लोशन नहीं लगाती हैं, तो इसके कारण भी यह समस्या हो सकती है। 
    • त्वचा को हाइड्रेट रखने से भी इस परेशानी से बचा सकता है। इसके लिए आपको मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपके पास मॉइश्चराइजर नहीं है तो आप शहद और जेल बेस्ट चीजों का उपयोग करें। नेचुरल चीजें त्वचा को ज्यादा पहुंचाती हैं। 
    • जब आपकी स्किन छिलने लगे, तब आपको त्वचा को जेंटल एक्सफोलिएट करना चाहिए, लेकिन रोजाना इसका इस्तेमाल न करें। इससे यह समस्या कम होने के बजाय बड़ सकती है। 

    कुछ घरेलू नुस्खे

    home remedies for skin peeling

    • अगर सनबर्न के कारण स्किन छिलने लगी है तो त्वचा पर एलोवेरा जेल लगाएं। रोजाना दिन में केवल एक बार त्वचा पर एलोवेरा जेल लगाने से यह समस्या कम हो जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि एलोवेरा जेल ठंडा होता है, जो जलन को कम करने में मददगार है। 
    • कोल्ड कंप्रेस का सहारा लें। यानी आपको ठंडे पानी में साफ कपड़े को भिगोना है। इसके बाद प्रभावित जगह पर कपड़े को करीब 20 मिनट तक रखें। ऐसा करने से जलन कम हो जाएगी और स्किन अपने आप पील होने लगेगी।

    इन बातों का रखें ध्यान

    • आपको अपनी त्वचा को छिलना नहीं चाहिए। अपने पास स्किन को निकलने दें। अगर आप जबरदस्ती त्वचा को पील करेंगी तो इससे इंफेक्शन हो सकता है। 
    • पानी पीने से शरीर में टॉक्सिन नहीं बनते हैं। यही नहीं पानी हमारी ओवर ऑल हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है। बात जब त्वचा की आती है तो पानी से बेहतर शायद ही कोई दूसरा ऑप्शन होगा। 
     
    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
    Image Credit: Freepik
     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi