मौसम कोई भी हो बालों की देखभाल के लिए हमें हमेशा अच्छे से अच्छा ट्रीटमेंट लेना पड़ता है ताकि वो हेयरफॉल कम हो और उनकी ग्रोथ अच्छी हो सके। लेकिन डैंड्रफ ऐसी समस्या है जो सबसे ज्यादा परेशान करती है। इससे स्कैल्प में खुजली होने लगती है साथ ही इसके बढ़ने पर स्कैल्प पर सफेद फ्लेक्स दिखने लगते हैं। इस तरह की समस्या सबसे ज्यादा मानसून सीजन में देखी जाती है। कई बार ऐसा होता है कि डैंड्रफ हमारे बालों से झड़कर कपड़ों और तकिए में लग जाता है। ऐसे में आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो इसके लिए आपको इन आसान टिप्स को जरूर ट्राई करना चाहिए।
बारिश के मौसम में डैंड्रफ को अपने बालों से हटाने के लिए आपको एंटी-डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसमें सेलेनियम सल्फाइड और केटोकोनाज़ोल जैसे तत्व पाए जाते हैं जो स्कैल्प पर मौजूद फ्लेक्स को हटाते हैं और खुजली का समस्या से भी राहत दिलाते हैं। आप इसे हफ्ते में एक बार अपने बालों में जरूर ट्राई करें। इससे आपके बालों में फिर डैंड्रफ की समस्या नहीं होगी। इस तरह के शैंपू आपको मार्केट और ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे।
टिप्स: शैंपू का इस्तेमाल हफ्ते में 1 बार से ज्यादा न करें।
कई बार ऐसा होता है कि समय कम होने की वजह से हम अपने बालों पर खास ध्यान नहीं रखते हैं जिसकी वजह से बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपको लग रहा है कि बालों में डैंड्रफ (बालों से हटाएं डैंड्रफ) बढ़ रहा है तो ऐसे में आपको अपने बालों में मसाज जरूर करनी चाहिए। इससे बालों में मौजूद डैंड्रफ में राहत मिलेगी, साथ ही आपके बालों का स्कैल्प भी मजबूत होगा।
यह विडियो भी देखें
टिप्स: हेयर केयर के लिए आपको हफ्ते में 2 बार जरूर मसाज करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: क्या वाकई आपको पड़ती है एंटी-डैंड्रफ शैंपू की जरूरत?
इस बात का ध्यान आपको जरूर रखना चाहिए कि कभी भी अपने बालों को धोते समय गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। इससे बाल रूखे और ड्राई हो जाते हैं जिसकी वजह से डैंड्रफ बालों में होना शुरू हो जाता है। इसलिए आप नॉर्मल पानी से ही अपने बालों को वॉश करें।
टिप्स: गुनगुने पानी का इस्तेमाल भी आप बालों को वॉश करने के लिए कर सकती हैं।
जब भी हमारे बाल खराब होते हैं तो हम बाहर मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अब आपको इसकी जरूरत नहीं है आप नेचुरल चीजों के इस्तेमाल से भी डैंड्रफ की समस्या को दूर कर सकती हैं। इसके लिए नारियल का तेल (नारियल तेल के इस्तेमाल का तरीका), नींबू का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ से भर गया है आपका स्कैल्प तो इस तरह कम करें यह समस्या
नोट- ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाने से पूर्व आपको टेस्ट जरूर करना है। सबके बालों का टेक्सचर अलग-अलग होता है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए तरीके से आपको इंस्टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने एक्सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।