Acne Treatment: पीठ के मुंहासे कम करेगा यह घरेलू नुस्खा, जानें कैसे?

त्वचा पर मौजूद दानों को कम करने के लिए आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ये चीजें पूरी तरह से नेचुरल होती हैं। 

back acne treatment at home

Back Acne Treatment: त्वचा पर दाने होना आम बात है और इसके लिए हम आए दिन कई तरीके के ट्रीटमेंट करवाते हैं। वहीं इन ट्रीटमेंट का असर केवल कुछ ही दिनों तक रह पाता है, लेकिन इन पर खर्च होने वाले रुपये बहुत ज्यादा होते हैं।

अक्सर गर्मी होने के कारण पीठ पर बारीक दाने निकल आते हैं, जो स्किन को काफी चुभते हैं। हालांकि ये दाने केवल गर्मी ही नहीं, बल्कि वैक्सिंग करवाने के कारण भी हो जाते हैं। इन्हें ठीक करने के लिए आप घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कौन-सी हैं वो चीजें और कैसे करें इन चीजों का इस्तेमाल। साथ ही जानेंगे इन चीजों से होने वाले पीठ की त्वचा को फायदे।

पीठ के दानों को कम करने के लिए क्या करें? (Acne Treatment At Home)

multani mitti

  • गुलाब जल
  • मुल्तानी मिट्टी

गुलाब जल को पीठ पर लगाने के फायदे (Skin Problem Treatment)

  • यह एक नेचुरल टोनर की तरह काम करता है।
  • त्वचा के पीएच लेवल को बरकरार रखने में मदद करता है।
  • यह स्किन के पोर्स की सही तरीके से देखभाल कर उनका साइज बढ़ने से रोके रखने में मददगार साबित होता है।

मुल्तानी मिट्टी को पीठ पर लगाने से क्या होता है? (Acne Treatment)

  • मुल्तानी मिट्टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा के ऊपर मौजूद टैनिंग को हटाने में मदद करते हैं।
  • यह त्वचा को ठंडक पहुंचाने का काम भी करता है।
  • इसमें मौजूद तत्व चेहरे की त्वचा पर मौजूद पिंपल्स के दाग-धब्बों को कम करने में मदद करती है। (दाग-धब्बों को कम करने के उपाय)
  • त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद असरदार साबित होता है।
इसे भी पढ़ें :Gharelu Nuskhe: पीठ के मुंहासे दूर करने के 5 आसान घरेलू उपाय

पीठ के दानों को कम करने के लिए क्या करें? (Back Acne Treatment Using Homemade Ingredients)

back acne home remedy

  • पीठ के दानों को कम करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में करीब 2 से 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी की डालें।
  • इसमें 2 से 3 चम्मच गुलाब जल डालें।
  • इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके पीठ पर मौजूद दानों पर लगा लें।
  • करीब 15 से 20 मिनट तक इसे अपनी पीठ पर मौजूद दानों पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद पानी और कॉटन की मदद लेकर पीठ को साफ कर लें।
  • इस पैक को आप हफ्ते में तीन बार तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • वहीं इसके लगातार इस्तेमाल से दाग-धब्बों के निशान धीरे-धीरे कम होने लगेंगे।

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको घरेलू चीजों की मदद से पीठ के मुंहासों को कम करने का तरीका और इसके बालों को होने वाले फायदे पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP