herzindagi
rainbow eyeliner look tips

ऐसे करेंगी आई मेकअप तो नहीं हटेगी लोगों की चेहरे से नजर

अगर आप कुछ अलग तरह का आई मेकअप लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो एक बार यह आर्टिकल जरूर पढ़ें। 
Editorial
Updated:- 2022-12-30, 12:00 IST

अच्‍छे आई लुक के बिना मेकअप अधूरा ही रह जाता है। ऐसे में हम अपने आउटफिट के हिसाब से तरह-तरह का आई मेकअप करते हैं। मगर आजकल रेंबो स्‍टाइल आई लुक काफी ट्रेंड कर रहा है।

इसलिए आज हम आपको 5 आसान स्‍टेप्‍स में रेंबो आई लुक मेकअप के बारे में बताएंगे। अगर आप खुद से मेकअप करने में प्रो हैं तो यह आई मेकअप करना अपके लिए बाएं हाथ का खेल होगा। तो चलिए जानते हैं इस आई लुक के आसान स्‍टेप्‍स-

इसे जरूर पढ़ें- आईशैडो खरीदते समय रखें इन बातों का ख्याल

how to get rainbow eye makeup look

स्‍टेप- 1

  • सबसे पहले अपनी आखों को मेकअप के लिए तैया करें। इसके लिए आपको सबसे पहले आई प्राइमर का इस्‍तेमाल करना चाहिए। प्राइमर लगाने से आपकी आंखों पर क्रीज लाइन नहीं बनती है।
  • अगर आप रेंबो आईलाइनर लुक चाहती हैं, तो हर कलर के लिए आपको अलग ब्रश का इस्‍तेमाल करना चाहिए।
  • बेस्‍ट होगा कि आप पहले क्रीम बेस्‍ड आई कलर का इस्‍तेमाल करें फिर आप पाउडर बेस्‍ड आई शैडो यूज करें। इसलिए इन कलर्स को पहले ही तैयार कर लें।
  • प्राइमर के बाद आंखों पर फाउंडेशन लगाएं, ताकि आंखों पर जो भी पिग्‍मेंटेशन है वह कवर हो जाए।
  • इसके बाद आपको आई मेकअप शुरू करना है। इसके लिए पहले ही तय कर लें कि आपको कौन सा शेड कब इस्‍तेमाल करना है।

इसे जरूर पढ़ें- मेकअप करने में हैं PRO तो जरा बताइए इन प्रोडक्ट्स का नाम?

स्‍टेप-2

आपको आई मेकअप की शुरुआत इनर कॉर्नर से करनी चाहिए और और ब्रश को आउटवर्ड्स डिरेक्‍शन में चलाना चाहिए ताकि कलर अच्‍छे ब्‍लेंड हो जाएं। आपको येलो कलर से शुरुआत करनी चाहिए इस रंग से आपको इनर कॉर्नर को कवर करना है।

स्‍टेप- 3

इसके बाद आपको ब्‍लू कलर का प्रयोग करना चाहिए और से आई के सेंटर तक ब्‍लेंड करना चाहिए। इस बात का ध्‍यान रखें कि जहां से येलो कलर खत्‍म हुआ है वहीं से आपको ब्‍लू शेड को लगाना शुरू करना चाहिए।

Rainbow Eye Makeup Look

स्‍टेप-4

इसके बाद आपको इंडिगो कलर का इस्‍तेमाल करना है और इसे आंखों के आउटर कॉर्नर तक लेकर जाना है। इस बात का ध्‍यान रखें कि आपके कलर जितने वाइब्रेंट होंगे उतना अच्‍छा आपका आई लुक आएगा।

स्‍टेप-5

इसके बाद आप स्‍टेप 2 और 4 रिपीट करें। कलर्स को अच्‍छी तरह से ब्‍लेंड करें और इसी के साथ आपकेा आई मेकअप पूरा हो जाएगा। अपने आई मेकअप को फिनिशिंग देने के लिए आप ब्‍लैक आईलाइनर से आउटलाइन भी बना सकती हैं।

इस तरह का आई लुक आपको फंकी स्‍टाइल देगा। आप इसे डे पार्टी या फिर बीच पार्टी के लिए कैरी कर सकती हैं। इस लुक के साथ आपको लाइट की जगह डार्क लिपस्टिक का इस्‍तेमाल करना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।