मेकअप करना तो हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन तरह-तरह के प्रोडक्ट्स भी खरीदते रहते हैं। आजकल एक से बढ़कर एक लुक आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आ रहे हैं, जिसे आप और हम सभी पसंद कर रहे हैं। आई मेकअप करने के लिए हमें आईशैडो पैलेट की जरूरत पड़ती है, लेकिन वहीं आज भी कई बार हम और आप अपने लिए सही आईशैडो खरीदने में नाकाम रहते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि हम केवल आईशैडो दिखती है, ये देखकर उसे खरीद लेते हैं जबकि हमें खरीदने से पहले कई चीजों का ख्याल रखना चाहिए। अगर आप भी आईशैडो खरीदते समय वे बातें जानना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आईशैडो खरीदने से पहले आपको किन बातों का रखना है ख्याल ताकि आप अपने पैसे गलत प्रोडक्ट पर इन्वेस्ट करने से बचा सकें।
बता दें कि अगर आप आईशैडो खरीद रही हैं तो सबसे पहले अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही कलर्स को चुनें ताकि आप सही कलर का चुनाव आसानी से कर सकें। इसके लिए आप किसी मेकअप एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकती हैं। (बेस मेकअप को ऐसे बनाए स्मूथ)
इसे भी पढ़ें : आई मेकअप के लिए इस्तेमाल करें टिंटेड प्राइमर, दिखेंगी बेहद खूबसूरत
आईशैडो पैलेट खरीदने से पहले आप यह तय करें कि आपको किस टेक्सचर की पैलेट चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको आईशैडो में क्रीम, फॉयल, लिक्विड, पाउडर, शिमर और भी किया तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। (ड्राई स्किन के लिए ऐसे चुनें फाउंडेशन)
आईशैडो खरीदते समय केवल उसके दाम ही देखना जरूरी नहीं होता है बल्कि उस आईशैडो की क्वालिटी कैसी है? ब्लेंड किस तरह से होती है और किन चीजों का इस्तेमाल करके उसे तैयार किया जा रहा है, ये सभी बातें जानना भी जरूरी होता है।
इसे भी पढ़ें : ये सिंपल मेकअप टिप्स बचाएंगे पार्लर में खर्च होने वाले आपके पैसे
बता दें कि आप उस तरह की आईशैडो पैलेट खरीदें जिसमें कलर्स के ज्यादा ऑप्शन हो, जिससे आप आसानी से एक ही पैलेट का इस्तेमाल करके कई तरह के मेकअप लुक्स आसानी से क्रिएट कर सकें। साथ ही इसके लिए आप किसी अच्छे ब्रांड को ही चुनें ताकि आपको सही दाम में अच्छी वैरायटी आसानी से मिल जाए।
यह विडियो भी देखें
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये आई मेकअप करने के लिए आईशैडो पैलेट खरीदने की टिप्स पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।
साथ ही कमेंट कर अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए।
ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।