खुद से कैसे करें थ्रेडिंग, जानें प्‍लकर की मदद से आईब्रो को सही शेप देने के टिप्‍स

हम आपको बता रहे है की आप कैसे प्‍लकर की मदद से आसानी से परफेक्ट आईब्रो को शेप दे सकती हैं। तो आइए जानें घर पर परफेक्ट आईब्रो को शेप देने के तरीके। 

Reeta Choudhary
get perfect eyebrow shape at home with tweezers main

जब हम ब्यूटी पार्लर में थ्रेडिंग करवाते है तो कई बार हमारा मूड खराब हो जाता है क्‍योंकि हम जैसा चाहते है वैसी हमारी आईब्रो नहीं बन पाती है। कई बार पार्लर वाली हमारे आईब्रो को या तो पतला कर देती है तो कई बार शेप सही नहीं बना पाती है। जब हम ब्यूटी पार्लर से लौटते हैं तो हमारा मूड खराब रहता है क्योंकि हमारी ब्यूटिशियन ने हमारे आईब्रो का शेप बिगाड़ दिया है या उसे बहुत पतला कर दिया है। और उनकी इस गलती की वजह से हमें अपना चेहरा अच्‍छा नहीं दिखता और जब तक वो आईब्रो फिर से ग्रो न कर जाए, हम परेशान रहते हैं। ये हम सभी के साथ होता हैं। एक परफेक्ट आईब्रो शेप हमारे चेहरे की बनावट को बैलेंस करता है और हमारी आंखों को फ्रेम करता है। इसलिए अगर आप घर पर खुद से आईब्रो बनाना चाहती है तो हम आपको बता रहे है की आप कैसे प्‍लकर की मदद से आसानी से परफेक्ट आईब्रो को शेप दे सकती हैं। तो आइए जानें घर पर परफेक्ट आईब्रो को शेप देने के तरीके।

how to get perfect eyebrow shape with tweezers inside

इसे जरूर पढ़ें: तेल लगे बालों पर ये 4 Hair Style करें कैरी, दिखेंगी स्‍टाइलिश और खूबसूरत

आईब्रो की शेप तय करें

आपको सबसे पहले ये तय करना होगा कि आपकी आईब्रो कहां से शुरू होगी। इसके लिए आप सबसे पहले आईब्रो पेंसिल लें और उसे अपनी आंखों के सबसे अंदर वाले कोने से लेकर नाक के सबसे बाहर वाले हिस्से तक सीधा खड़ा करें। ये पेंसिल जहां आपकी आईब्रो की जगह आएगी वहीं से आईब्रो शुरू होगी यानि लगभग आंख के अंदर वाले कोने से एक इंच ऊपर। उस जगह आईब्रो पेंसिल की मदद से निशान लगा लें। ऐसा दोनों तरफ की आईब्रो के लिए कर लें। जब दोनों तरफ निशान लगा लें तो चेक करें कि बीच की जगह दोनों तरफ से बराबर है या नहीं। ये तरीका आमतौर पर इस्‍तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आपकी नाक नीचे से चौड़ी हैं और आप यही ट्रिक इस्‍तेमाल करना चाहती हैं तो आपकी आईब्रो बहुत पीछे से शुरू होगी जो बड़ी अजीब लगेगी।

 

ऐसे में आप ये ट्रिक इस्‍तेमाल करें लेकिन एक बात को ध्‍यान में रखें कि जितनी दूरी पर आपकी आईब्रो शुरू होगी उतनी ही चौड़ी आपकी नाक लगेगी और जितनी नजदीक ब्रो रखेंगे आपकी नाक उतनी ही पतली दिखेगी। इसे आप अपनी नाक के दोनों तरफ पेंसिल रख के चेक कर सकती हैं और अपने हिसाब से शुरुआत की जगह तय कर सकती हैं। और इस तरीके से अपनी ब्रो का शुरुआती पॉइन्ट मार्क बना लें। आईब्रो की शेप के बारे में जाने 5 जरुरी बातें

आईब्रो का एंड पॉइंट बनाएं

आईब्रो का एंड पॉइंट बनाने के लिए पेंसिल को अपनी नाक के सबसे बाहरी कोने से आंख के सबसे बाहरी कोने तक टेढ़ा रखें। इस एंगल में पेंसिल जहां भी आईब्रो से मिले या उसे क्रॉस करें वहीं आपकी ब्रो खत्‍म होनी चाहिए। अब उस जगह छोटा सा निशान लगाएं और उसके बाहर के बाल प्‍लकर की मदद से निकालें। ऐसा दोनों तरफ की आईब्रो में करें। पतली आईब्रो को कैसे करें घना जानें

how to do your own eyebrow threading by tweezer inside  

अर्च की जगह बनाएं

आईब्रो बनाते हूए ये सबसे जरूरी स्टेप होता है क्योंकि अगर आपकी आईब्रो की अर्च या बीच की उठान वाला हिस्‍सा गलत जगह या गलत शेप में हो जाए तो पूरी आईब्रो का शेप खराब हो जाएगा। आईब्रो अर्च ठीक आपकी आईब्रो बोन के ऊपर होनी चाहिए। इसे सही से पता करने के लिए एक पेंसिल लें और उसे नाक के सबसे बाहरी हिस्से से लेकर आंख की पुतली के बाहरी हिस्से तक टेढ़ा रखें। इस एंगल पर रखी पेंसिल जहां आईब्रो को क्रॉस करेगी, वहीं आपका अर्च होगा। उस जगह को पेंसिल से मार्क कर लें और आईब्रो का सही शेप ड्रा करें। अर्च कम या ज्‍यादा आपके चेहरे के शेप के हिसाब से हो सकता हैं, लेकिन बहुत ज्‍यादा अर्च भी ना करें क्योंकि ऐसा करने से आईब्रो बहुत अजीब और बनावटी लगेगी।

how to do your own threading by tweezer inside

आईब्रो चौड़ाई चुका रखें ध्‍यान 

आईब्रो की सही चौड़ाई का फैसला आपको खुद को ही करना होगा क्‍योंकि इसके लिए कोई फॉर्मूला नहीं है। ये आपके चेहरे के शेप और आपकी पसंद के हिसाब से हो सकती हैं। वैसे ये तय करते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें- अगर आपकी आंखें बड़ी हैं तो चौड़ी आईब्रो बनाएं। अगर आपकी आंखें छोटी है पतली आईब्रो बनाएं। अगर आपकी आईब्रो बोन आंखों से बहुत ऊपर है तो आपके लिए चौड़ी आईब्रो सही रहेगी और अगर आईब्रो बोन बिल्कुल आंखों के ऊपर है तो पतली ब्रो आपके लिए सही रहेगा।

get perfect eyebrow shape with tweezers inside

या फिर आईब्रो ब्रश से बालों को ब्रश करें और एक्स्ट्रा लंबे बाल कैची की मदद से ट्रिम करें। इसके बाद आप ड्रा किए हुए आईब्रो शेप के बाहर के एक्स्ट्रा बाल थोड़े-थोड़े करके निकाल दें। रात में सोने से पहले ये '2 चीजें' आइब्रो पर लगाएं और फायदा पाएं

how to do your own threading inside

 

इसे जरूर पढ़ें: लंबे और घने बालों के लिए चाय पत्ती में ये 1 चीज मिलाकर इस्‍तेमाल करें

कुछ जरूरी टिप्स

  • आईब्रो शेप करते हुए हमेशा थोड़े-थोड़े बाल निकालें। बहुत बाल एक साथ निकालने से शेप बिगड़ सकती है।
  • आईब्रो के आस-पास की स्किन को नरम करके ही आईब्रो शेप करें ताकि बाल आसानी से निकल जाएं।
  • नहाने के तुरंत बाद या उस जगह की स्किन को गर्म पानी में डुबोए टॉवल से दो मिनट ढकें और फिर शेप करें। ऐसा करने से रोमछिद्र खुल जाते हैं और बाल आसानी से निकल जाते हैं।
  • आईब्रो बनाते हुए आप पाउडर का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं।
  • अगर घर पर खुद ही आईब्रो को शेप देना है तो अच्छी क्वालिटी की प्‍लकर या थ्रेड का यूज करें। आईब्रोज से पता चल जाता है आपकी शख्सीयत के बारे में
  • शेप देने के बाद आईब्रो वाली जगह पर एलोवेरा जेल या क्रीम लगाएं।

Photo courtesy- (Marie Claire, alldatmatterz.com, Makeup Tutorials, Today Show, Tweezerit)

Recommended Video

Disclaimer