
क्या आप गर्मियों में धूप में बाहर निकलने से परेशान हैं? नेचुरल तरीके से अपनी त्वचा से सन टैन हटाने के तरीके खोज रही हैं? सन टैन को दूर करने और ग्लोइंग स्किन देने के लिए कई तरह के घरेलू नुस्खों में किचन में मौजूद खाने-पीने की चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं।
जी हां, सूरज के संपर्क में आने से त्वचा न सिर्फ टैन हो जाती है बल्कि त्वचा पर काले धब्बे और हाइपरपिग्मेंटेशन जैसी समस्याएं भी होती हैं। हानिकारक यूवी विकिरण त्वचा की नमी को छीन लेता है और यह त्वचा को डल और ड्राई बना देती है। आप इस आर्टिकल में बताए नुस्खों को अपनाकर इसे कुछ हद तक कम कर सकती हैं।
प्राचीन आयुर्वेद ग्रंथों का दावा है कि हल्दी, केसर, चीनी और अखरोट आधारित तेल त्वचा की टैनिंग के उत्कृष्ट उपचारक हैं। इस लेख में, हम सरल टैन हटाने के घरेलू नुस्खों के बारे में बात करेंगे जिनका इस्तेमाल आप अपने चेहरे के टैन को कम करने के लिए कर सकती हैं।
आप इनका इस्तेमाल अपने पूरे शरीर से सन टैन को दूर करने के लिए भी कर सकती हैं - चाहे वह आपकी गर्दन, आपके पैर या आपके हाथ हों।

एक कॉटन बॉल को ताजे और ऑर्गेनिक नारियल के दूध में भिगोकर पूरे चेहरे पर लगाएं। इसे तब तक लगा रहने दें जब तक यह त्वचा में समा जाए या पूरी तरह से सूख न जाए। इसे माइल्ड क्लींजर से धो लें।
नारियल का दूध त्वचा के लिए अत्यधिक पौष्टिक और हाइड्रेटिंग होता है। यह खोई हुई नमी को वापस लाने में मदद करता है। इसमें मौजूद विटामिन-सी और माइल्ड एसिड घर पर टैन हटाने में मदद करते हैं।
नारियल के दूध को लगाने के अलावा, आप नारियल के दूध को बेस के रूप में लेकर डी-टैनिंग ट्रीटमेंट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:इन नुस्खों को अपनाने से टैनिंग होगी दूर, चेहरे पर आएगा गजब का ग्लो

2 चम्मच ओट्स या ओटमील को आधा कप पानी में लगभग पांच मिनट के लिए भिगो दें। इसमें 2-3 चम्मच ताज़ा सादा छाछ डालें और अच्छी तरह मिलाएं। पैक को अधिक मॉइश्चराइजिंग बनाने के लिए आप शहद भी मिला सकती हैं। पेस्ट बनाने के लिए इन सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं और फिर इसे अपने चेहरे, गर्दन, बाहों और टैनिंग से प्रभावित अन्य त्वचा पर लगाएं।
सर्कुलर मोशन में रगड़ें और इसे लगभग 20 मिनट तक रहने दें। फ्रेश और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए स्किन को धो लें।
ओटमील में उत्कृष्ट एक्सफोलिएटिंग और त्वचा को साफ करने वाले गुण होते हैं। छाछ लैक्टिक एसिड से भरपूर होता है जो टैन को हटाता है, त्वचा को मुलायम बनाता है और त्वचा की रंगत में सुधार करता है।
ओटमील उबटन के लिए पारंपरिक आयुर्वेदिक नुस्खा का एक प्रमुख घटक है। शरीर से टैन हटाने के लिए इसे साबुन फ्री नेचुरल क्लींजर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

थोड़े से केसर दूध में कुछ देर के लिए भिगो दें। दूध को प्रभावित त्वचा पर लगाएं। त्वचा को अधिक नमी प्रदान करने के लिए दूध की जगह केसर को मलाई में भिगोकर रख सकती हैं।
केसर भारतीय घरों में पाया जाने वाला एक पारंपरिक सौंदर्य सामग्री है। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए केसर का इस्तेमाल एक प्राकृतिक तरीका है। यह त्वचा की बनावट में सुधार करने के लिए भी जाना जाता है, झाइयों, काले घेरे और मुंहासे को कम करने में करता है और रंगत को हल्का करता है।
इसे जरूर पढ़ें: हटाना है हाथ और पैर का कालापन तो करें फिटकरी का इस्तेमाल
यह जल्दी से टैन से कम करने का एक शानदार तरीका है। रेगुलर इस्तेमाल करने के बाद परिणाम देख सकते हैं।
इन टिप्स की मदद से आप टैन को कुछ हद तक कम कर सकती हैं। हालांकि, इन फेस मास्क में नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया गया है और इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी इसे इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें क्योंकि हर किसी की त्वचा नेचुरल चीजों के प्रति अलग तरह से प्रतिक्रिया करती है। ब्यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik & Shutterstock.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।