herzindagi
Right moisturizer for skin in winter

Winter Skin Care: सर्दियों में स्किन टाइप के हिसाब से चुनें मॉइश्चराइजर, खिली- खिली रहेगी त्वचा

अगर आप सर्दियों में त्वचा को खिली-खिली रखना चाहती हैं तो इसके लिए एक्सपर्ट से जानें कौन सा मॉइश्चराइजर है बेस्ट।
Editorial
Updated:- 2023-11-28, 12:30 IST

Winter Skin Care: सर्दियों में अक्सर स्किन ड्राई नजर आती है। इसका कारण होता है अंदरूनी नमी का कम होना। ऐसे में हम बाजार में मिलने वाले कई सारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इससे स्किन में नमी बस कुछ घंटों के लिए ही होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम कई बार ऐसे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर लेते हैं जो हमारी स्किन टाइप के हिसाब से नहीं होते हैं, जिसकी वजह से सर्दियों में त्वचा शुष्क और रूखी नजर आती है। ऐसे में आपको एक्सपर्ट की सलाह पर सही मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।

डॉ. मानसी जो की एक डर्मेटोलॉजिस्ट हैं उन्होंने हमारे साथ शेयर किया कि कैसे आप अपने लिए सही मॉइश्चराइजर चूज करें और इसके फायदे के बारे में जानकारी दी। आपको बता दें कि यह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी वीडियो को शेयर करती रहती हैं, ताकि हर कोई अपनी स्किन का सही ध्यान रख सके। चलिए जानते हैं किस स्किन टाइप पर कौन सा मॉइस्चराइजर बेस्ट है।

ऑयली स्किन के लिए मॉइस्चराइजर (Best Moisturizer For Winter)

Moisturizer For oily skin

अगर आपकी स्किन ऑयली, एक्ने या फिर डीहाइड्रेटेड स्किन है तो इसके लिए आपको इस्तेमाल करना चाहिए जेल मॉइश्चराइजर। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट होती है साथ ही ड्राई भी नजर नहीं आती है। आपको बता दें कि इसमें मौजूद हयालूरोनिक एसिड स्किन को सॉफ्ट और मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। इस तरीके के मॉइश्चराइजर लाइट वेट होते हैं, जिसकी वजह से स्किन पर हेवीनेस नहीं नजर आती।

ड्राई स्किन के लिए मॉइस्चराइजर (Dry Flaking Skin Care Tips)

यह विडियो भी देखें

Dry Skin moisturizer

स्किन ड्राई होने की वजह से डल नजर आने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने लिए सही मॉइश्चराइजर को चूज (स्किन केयर हैक्स) करें। इससे स्किन में नमी बनी रहेगी। आप ड्राई स्किन के लिए क्रीमी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें जो लगाने के बाद अच्छे से स्किन में एब्जॉर्ब हो जाए साथ ही चिपचिपा न ले। इसके लिए आप विटामिन ई या फिर राइस वॉटर से इन मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: इस तरह से इस्तेमाल करें मॉइस्चराइजर, सर्दियों में रूखी नहीं होगी त्वचा

इन बातों का रखें ध्यान

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Manasi Shirolikar | Dermatologist (@dr.manasi.skin)

  • अगर आपको स्किन से जुड़ी समस्या है तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
  • किसी भी घरेलु नुस्खे को ट्राई करने से पहले उसका पैच टेस्ट जरूर करें।
  • अगर एक्स्ट्रा ड्राई स्किन है तो मॉइस्चराइजर के साथ दो-तीन बूंद ग्लिसरीन की (ग्लोइंग स्किन केयर टिप्स) मिलाकर इस्तेमाल करें।
  • मॉइश्चराइजर को लगाकर पानी से अपने चेहरे को साफ न करें।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों के लिए बेस्‍ट हैं ये 3 मॉइश्चराइजर, रूखी त्वचा नहीं चुराएगी खूबसूरती


नोट: किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

FAQ
सर्दियों में स्किन का ध्यान कैसे रखें?
इसके लिए आप समय-समय पर स्किन को मॉइश्चराइज करें और कवर करके रखें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।