अगर आप परफेक्ट दिखना चाहती हैं तो एक्सपर्ट से सीखें शिमर आईलाइनर लगाने का तरीका

अगर आप भी शिमर आईलाइनर लगाना चाहती हैं तो इसके लिए मेकअप एक्सपर्ट पारुल गर्ग की इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

Shimer eye makeup ideas

जबसे सोशल मीडिया पर रील का ट्रेंड चला है तबसे हर कोई अपने मेकअप की वीडियो शेयर करता हुआ नजर आता है। उन्हें वीडियो को देखकर हम भी अच्छा मेकअप करने की कोशिश करते हैं। लेकिन आज भी कई सारी लड़कियां ऐसी हैं जिन्हें परफेक्ट लाइनर लगाने में दिक्कत होती है। खासकर आईलिड पर शिमर आईलाइनर लगना। इस तरीके के लाइनर पार्टी लुक के लिए परफेक्ट होते हैं।

लेकिन इन्हें लगाने के लिए आपको सही टिप्स और ट्रिक्स के बारे में पता होना चाहिए। ऐसे में आप मेकअप एक्सपर्ट पारुल गर्ग की इस विडियो को देखकर इस तरीके के आईलाइनर को लगाना सीख सकती है। इसमें उन्होंने स्टेप बाय स्टेप लाइनर लगाना सिखाया है। जिन्हें आप ट्राई करके अपने लुक को परफेक्ट तरीके से रेडी कर सकती हैं।

शिमर आईलाइनर लगाने का स्टेप-1

Eyeliner

  • इसके लिए सबसे पहले अपनी आंखों की लीड पर कंसीलर को अप्लाई करें।
  • फिर इसे लूज पाउडर से सेट करें।
  • अब अपनी आईलिड पर डार्क शेड को लगाएं।
  • इसे अच्छे से स्मज करें।

शिमर आई लाइनर लगाने का स्टेप-2

  • डार्क शेड को स्मज करके पीछे की तरफ डार्क ब्लैक शेड को अप्लाई करें।
  • इसके बाद सेंटर पर कंसीलर लगाएं।
  • फिर आगे की तरफ पिंक डर्क शेड को अप्लाई करें।
  • अब आईलिड पर विंग शिमर आईलाइनर (विंग आईलाइनर लगाने का तरीका) लगाएं।
  • आंखों के ऊपर अप्लाई गए कलर को आंखों के नीचे वाले हिस्से पर भी लगाएं।
  • काजल लगाकर अपने लुक को कंप्लीट करें।

इन शिमर आई लाइनर कलर का करें इस्तेमाल

Eyeliner colour

  • इसके लिए आप सिल्वर कलर वाले शिमर आई लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसमें आपको गोल्डन कलर भी मिल जाएगा।
  • आप चाहे तो ब्रॉन्ज कलर को भी आंखों पर लगा सकती हैं।
  • इसमें आपको मल्टी कलर वाले शिमर आईलाइन का पैलेट मिल जाएगा।

इन तरीकों से लगा सकती हैं आईलाइनर

  • आप विंग्ड आईलाइनर (फेस के हिसाब से लगाएं लाइनर) को पार्टी पर ट्राई कर सकती हैं।
  • डबल आई लाइनर से भी आप अपनी आंखों को परफेक्ट बना सकती हैं।
  • फ्लोटिंग आईलाइनर भी आप ट्राई कर सकती हैं।

इस तरीके से आप अपनी आंखों पर शिमर आई लाइनर लगाकर पार्टी लुक के लिए रेडी हो सकती हैं। इनकी खास बात ये होती है कि इससे आपका बोल्ड आई मेकअप लुक परफेक्ट तरीके से रेडी हो जाता है। तो इस बार पार्टी में जाने के लिए इसे ट्राई करें। ऐसे ही और वीडियो के लिए आप पारुल गर्ग को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन पर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP