Dry Skin Care Tips: नहाने के तुरंत बाद स्किन पर लगाएं ये ऑयल, मिलेगा ड्राई स्किन से छुटकारा

नहाने के तुरंत बाद तेल लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है और स्किन ड्राई नहीं होती। आप भी यहां बताए गए तेल का इस्तेमाल अपनी स्क्रीन पर कर सकती हैं।

best tips for oil after shower

Beauty Tips: स्किन ड्राई न हो इसके लिए हम कई सारे बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं इसके इस्तेमाल से हमारी स्किन सॉफ्ट हो जाती है। लेकिन मॉइश्चराइज नहीं होती इसकी वजह है इनमें होने वाले केमिकल्स जो हमारे स्किन बाहर से ही मॉइश्चराइज करते हैं। अंदर तक नमी नहीं पहुंच पाते। ऐसे में आप नहाने के बाद यहां बताए गए तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन मॉइश्चराइज रहेगी और उसमें नमी बनी रहेगी।

नारियल के तेल का करें इस्तेमाल

Coconut oil for dry skin

  • नारियल का तेल स्क्रीन के लिए काफी अच्छा होता है इसलिए आप इसका इस्तेमाल नहाने के बाद अपनी स्क्रीन पर कर सकते हैं इससे स्किन ड्राई नहीं होती मॉइश्चराइज रहती है।
  • इसे लगाने के लिए सबसे पहले अपने हाथों में कोकोनट ऑयल ले और उसे अच्छे से रब करें फिर अपनी स्क्रीन पर लगे।
  • अब इसकी हल्के हाथों से स्किन पर मसाज करें ताकि ये अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाए।
  • आप इसका इस्तेमाल रात को सोने से पहले या फिर सुबह नहाने के बाद कर सकती हैं।

स्क्रीन पर करें ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल

  • ओलिव ऑयल भी स्किन मॉइश्चराइजर के लिए काफी अच्छा है स्किन को अंदर सॉफ्ट करता है।
  • इसे लगाने के लिए आप अपने हाथों में ऑलिव ऑयल ले और अपनी स्क्रीन पर लगाएं अच्छे से मसाज (ऑलिव ऑयल का स्किन पर करें इस्तेमाल) करें, ताकि वह अब्जॉर्ब हो जाए।
  • इस बात का ध्यान रखें कि ऑलिव ऑयल लगाने के बाद आप किसी भी तरह का ऑयली प्रोडक्ट इस्तेमाल न करें वरना स्किन और ज्यादा चिपचिपी नजर आएगी।
  • आप इसे नहाने के बाद रोजाना अपनी स्क्रीन पर लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: अपने चेहरे पर लगाएं ये खास तेल, सब पूछेंगे आपके निखार का राज

जोजोबा ऑयल का करें इस्तेमाल

JoJoba oil

  • स्क्रीन पर लगाने के लिए आप जो जो वह तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं यह त्वचा को हाइड्रेट रखता (चेहरे पर नारियल तेल लगाने के फायदे) है और ड्राई होने से बचाता है इसके इस्तेमाल से आपको स्किन एलर्जी भी नहीं होती है।
  • इसे आप सिंपल तरीके से अपनी स्क्रीन पर लगे और अच्छे से हाथों से मसाज करें।
  • आप चाहे तो इसे अपनी पूरी बॉडी पर भी लगा सकती हैं इससे भी स्किन ड्राई नहीं होगी।
  • किसी भी तरह का तेल का इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान जरूर दें कि किन पर किसी तरह की एलर्जी रिएक्शन नहीं हो।

इसे भी पढ़ें: स्किन केयर रूटीन में शामिल किए जा सकते हैं ये फ्रूट ऑयल

नोट: सबकी स्किन अलग-अलग होती है इसलिए किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले अपने स्क्रीन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP