आपकी आंखों का आकर्षक दिखना बहुत मायने रखता है। यह आपके पूरे लुक को निखार सकता है। अगर आपका आई मेकअप खराब हो, तो पूरा लुक भी भद्दा नजर आ सकता है। हमारी आंखें ही लोगों का सबसे पहले ध्यान खींचती हैं। लेकिन अगर आपकी आंखें नेचुरली छोटी हैं, तो उन्हें बड़ा और आकर्षक दिखाना एक चैलेंज बन जाता है।
ज्यादातर महिलाएं सोचती हैं कि आंखों को बड़ा दिखाने के लिए आईशैडो, आईलाइनर या फेक लैशेस की जरूरत होती है, लेकिन आप बस काजल से आंखों को बड़ा दिखा सकती हैं।
काजल की कुछ स्मार्ट ट्रिक्स से आप अपनी आंखों को नेचुरली बड़ा, खुला और अलर्ट दिखा सकती हैं। इसें आपको हैवी मेकअप करने की भी जरूरत नहीं है। ये ट्रिक्स खासतौर पर उन लड़कियों और महिलाओं के लिए परफेक्ट हैं, जो कॉलेज, ऑफिस या किसी डेली रूटीन में ज्यादा मेकअप नहीं करतीं, लेकिन फिर भी अपनी आंखों को थोड़ा पॉप और डेफिनिशन देना चाहती हैं।
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि छोटी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए काजल को कैसे और किन 3 तरीकों से अप्लाई करें, ताकि आपकी आंखें आकर्षक दिखें।
अगर आप सिर्फ काजल से विंग्ड लाइनर जैसा लुक चाहती हैं, तो यह ट्रिक आपके लिए है। यह टेक्निक आंखों को लंबाई देती है और शार्प एजेस को सॉफ्ट बनाकर आंखों को बड़ा और ज्यादा अट्रैक्टिव दिखाती है। ये ट्रिक खासतौर पर पार्टी या आउटिंग लुक के लिए बेस्ट है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: बड़ी आंखों पर मेकअप करते वक्त इन टिप्स को करें फॉलो
टाइटलाइनिंग एक मेकअप टेक्निक है जिसमें काजल को सीधे पलकों की जड़ों के नीचे यानी ऊपरी वॉटरलाइन पर लगाया जाता है। इस टेक्नीक से आंखों को नेचुरल डेफिनिशन मिलती है लेकिन वे छोटी नहीं लगतीं। इससे आंखें ऊपर की ओर उठी हुई दिखाई देती हैं। सिंपल और मिनिमल लुक के लिए इस तरीके को आजमा सकती हैं।
अगर आपकी आंखें थकी हुई दिखती हैं या डार्क सर्कल्स की समस्या है, तो यह टेक्नीक आजमा सकती हैं। इनर कॉर्नर पर हाईलाइट करने से आंखें बड़ी दिखती हैं। इस ट्रिक से आपकी आंखें गोल और सुंदर नजर आती हैं।
इसे भी पढ़ें: छोटी आंखों से पार्टी में चलाना है जादू तो ऐसे लगाएं आईलाइनर, मिलेगा परफेक्ट लुक
वहीं, ध्यान रखें कि काजल लगाने से पहले आंखों के नीचे बेकिंग जरूर करें। आंखों के नीचे थोड़ा कंसीलर लगाएं और ट्रांसलूसेंट पाउडर से बेकिंग करें। फिर काजल लगाएं ताकि वो स्मज न हो और आंखें साफ-सुथरी दिखें।
जब आंखों के नीचे का एरिया ब्राइट और क्लीन दिखता है, तो काजल ज्यादा शार्प दिखता है और आंखें नेचुरली बड़ी लगती हैं।
आप भी इन ट्रिक्स को आजमाकर जरूर देखिएगा। आप किस तरह से आंखों को आकर्षक बनाती हैं, वो भी हमें जरूर बताएं।
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।