Makeup Hacks: कंसीलर लगाने के इन तरीकों से नहीं आएंगी मेकअप करने के बाद चेहरे पर दरारें

ठीक उसी तरह आपने देखा होगा कि अक्सर हम कंसीलर और फाउंडेशन को डॉट-डॉट करके भी लगाते हैं। क्या आप जानती हैं कि ऐसा क्यों किया जाता है?

tips to apply concealer to avoid creasing on face

मेकअप करना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन नए से नए मेकअप लुक्स को रीक्रिएट करना भी काफी पसंद करते हैं। हालांकि वैसे तो मेकअप करने का कोई एक रूल नहीं होता है, लेकिन कई ऐसी चीजें हैं जिसे फॉलो करना जरूरी होता है ताकि आपका चेहरा मेकअप करने के बाद खूबसूरत नजर आ सके।

ठीक उसी तरह आपने देखा होगा कि अक्सर हम कंसीलर और फाउंडेशन को डॉट-डॉट करके भी लगाते हैं। क्या आप जानती हैं कि ऐसा क्यों किया जाता है?

अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर क्यों कंसीलर और फाउंडेशन को इस तरह से डॉट-डॉट करके लगाना चाहिए। साथ ही बताएंगे ऐसा करने से क्या फायदे देखने को मिलते हैं।

गलतियां न होने पाए

foundation on beauty blender

कई बार जल्दबाजी के कारण हम बहुत सारा प्रोडक्ट एक ही बार में लगाने लगते हैं, जिसके कारण हम काफी गलतियां भी कर देते हैं। बता दें कि कंसीलर और फाउंडेशन को डॉट-डॉट लगाने से गलती होने के अवसर कम से कम रह जाते हैं और आपका काफी समय भी बच जाता है।

इसे भी पढ़ें :छोटी आंखें वाले अक्सर करते हैं ये मेकअप मिस्टेक्स

प्रोडक्ट की बचत

makeup products saving

ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी के मेकअप प्रोडक्ट बाजार में आपको काफी महंगे दामों पर मिलते हैं। बता दें कि डॉट-डॉट कर कंसीलर और फाउंडेशन को लगाने से प्रोडक्ट कम मात्रा में इस्तेमाल होता है और आपके काफी पैसे भी बचा लेता है।(सेलेब्रिटी स्टाइल ब्लश लुक)

ब्लेंडिंग के लिए

beauty blender

मेकअप को सही तरीके से ब्लेंड करना काफी जरूरी होता है ताकि आपका चेहरा खूबसूरत नजर आए। वहीं डॉट-डॉट कर प्रोडक्ट को चेहरे पर लगाने से कंसीलर और फाउंडेशन जैसे प्रोडक्ट्स आसानी से ब्लेंड हो जाते हैं और फैलते भी नहीं है।

इसे भी पढ़ें :आईज को बनाना है अट्रैक्टिव तो आईलाइनर को लगाएं कुछ इस तरह

नेचुरल फिनिश दे

natural finish

आजकल हर कोई चाहता है कि उनका चेहरा मेकअप करने के बाद नेचुरल और ग्लोइंग नजर आ सके। बता दें कि किसी भीलिक्विड मेकअप प्रोडक्टको डॉट-डॉट करके लगाने से आपको नेचुरल फिनिश मिलने में काफी मदद मिलती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये मेकअप टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP