herzindagi
peach blush celebrity look in hindi

सेलेब्रिटी की तरह मेकअप लुक चाहिए तो इस तरह से करें पीच ब्लश का इस्तेमाल

मेकअप करने के लिए केवल आपको सही तकनीक का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका चेहरा खूबसूरत नजर आए।
Editorial
Updated:- 2023-02-17, 13:15 IST

सेलिब्रिटी की तरह खूबसूरत कौन नहीं दिखना चाहता है। इसके लिए हम आए दिन अपने स्किन केयर से लेकर मेकअप लुक्स तक में तरह-तरह के बदलाव करते रहते हैं। वहीं आजकल सेलिब्रिटी स्टाइल ब्लश लुक को काफी पसंद किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि देखने में इस तरह का ब्लश काफी नेचुरल लुक देने में मदद करता है। साथ ही इस तरह का ब्लश आपको सटल लुक देने में भी काफी मदद करेगा।

क्या आप जानती हैं कि आप भी इस तरह का नेचुरल फिनिश ब्लश लुक पा सकती हैं। बता दें कि इसमें आपको कई तरह के ब्लश आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप सेलिब्रिटी की तरह नेचुरल लुक फिनिश वाला ब्लश लुक पाना चाहती हैं तो पीच कलर के ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं इसके अलावा आपको बता दें कि आप पीच ब्लश का इस्तेमाल आप गालों के अलावा और भी कई जगह पर सकती हैं। तो आइये जानते हैं पीच कलर ब्लश से कैसे पा सकती हैं आप नेचुरल सेलिब्रिटी लुक।

natural peach blush

ऐसे करें गालों पर इस्तेमाल

पीच कलर देखने में काफी नेचुरल फिनिश देने में मदद करता है। पीच कलर के ब्लश का इस्तेमाल आप चीक बोन पर करें। ध्यान रहे कि आप इसे लगाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल जरूर करें। साथ ही हल्के हाथों के इस्तेमाल से ही आप ब्लश का इस्तेमाल करें। 

इसे भी पढ़ें : ये मेकअप ब्लश मिस्टेक्स बिगाड़ सकती हैं आपका लुक

आंखों के लिए

peach blush

अक्सर आपने देखा ही होगा कि सेलिब्रिटी बेहद नेचुरल मेकअप करना पसंद करते हैं। बता दें कि पीच कलर के ब्लश का इस्तेमाल आप आई मेकअप करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। पीच कलर के ब्लश का इस्तेमाल आप डे मेकअप या रोजाना के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आई मेकअप करने के लिए आप पतले ब्लेंडिंग ब्रश का इस्तेमाल करें और अच्छी तरह से ब्लेंड करें ताकि आंखों के ऊपर मेकअप प्रोडक्ट के द्वारा किसी तरह की लाइन्स न नजर आए।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : जॉलाइन को दिखाना चाहती हैं शार्प तो ऐसे करें मेकअप कॉन्टूरिंग

 

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई यह सेलिब्रिटी स्टाइल पीच कलर ब्लश लुक और उसे इस्तेमाल करने के कई तरह के तरीके पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।