Korean Beauty Routine: इन 5 टिप्स की मदद से मिलेगी कोरियन जैसी ग्लास स्किन

Korean Glow On Face: त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए आपको स्किन टाइप के अनुसार ही प्रोडक्ट को चुनना चाहिए। इसके लिए आप कोरियन ब्यूटी हैक्स को आजमा सकती हैं।

tips to achieve korean like glass skin

Korean Glass Skin Tips: ब्यूटी ट्रेंड्स रोजाना बदल रहे हैं और इसी बीच आजकल कोरियन ब्यूटी को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके लिए आजकल मार्केट में कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स आपको मिल जाएंगे, जो दावा करते हैं कि इंडियन स्किन को कोरियंस जैसी ग्लास की तरह चमकदार त्वचा बनाने में सहायता करेगा।

हालांकि, इन सभी प्रोडक्ट्स को आपको स्किन के टेक्सचर और टाइप के अनुसार ही चेहरे पर लगाना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं 5 टिप्स जिनकी मदद से आप कुछ ही दिनों में कोरियन जैसी ग्लास स्किन पा सकती हैं। साथ ही बताएंगे त्वचा की देखभाल करने के कुछ आसान टिप्स-

करें टोनर का इस्तेमाल

toner at home for skin care

मार्केट में आपको कई ब्रांड्स के टोनर मिल जाएंगे, लेकिन कोरियन ब्यूटी रूटीन में चावल का पानी को बेहद पसंद किया जाता है। वहीं यह त्वचा को जवां रखने में बेहद मददगार साबित होता है। इसके लिए आप घर पर एलोवेरा जेल को चावल के पानी में मिलकर चेहरे पर टोनर की तरह लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Korean Glow On Face: कोरियन ग्लो पाना हुआ आसान, रोजाना लगाएं चेहरे पर ये चीजें

चेहरे पर किन चीजों का करें इस्तेमाल?

त्वचा पर नेचुरल चीजें लगाना बेहद फायदेमंद होता है और इसके लिए आप एक बार एक्सपर्ट की सलाह लेकर खीरा, चावल का आटा, एलोवेरा जेल जैसी अन्य चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं रात में सोने से पहले चेहरे पर कच्चा दूध भी लगा सकती हैं।

स्किन को हाइड्रेटेड बनाने के लिए क्या करें?

diy sheet mask

त्वचा को सही मात्रा में पोषण मिलने से स्किन हाइड्रेटेड रहती है और इसके लिए आप चेहरे की त्वचा पर फेस सीरम या शीट मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा को बाहर और अंदर दोनों तरफ से हाइड्रेटेड रखने में सहायता करेगा।

रोजाना चेहरे पर क्या लगायें?

चेहरे की त्वचा की देखभाल आपको रोजाना दिन में 2 से 3 बार तक करनी चाहिए। इसके लिए आप सीटीएम रूटीन को फॉलो करें। इसके अलावा आप चेहरे की त्वचा पर सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल भी न भूलें। यह आपकी त्वचा को सूरज से निकलने वाली हानिकारक किरणों से बचाकर रखने में मदद करेगा।इसे भी पढ़ें: 40 की उम्र में 30 की दिखने के लिए चेहरे पर लगाएं कच्चा दूध, जानें फायदे

वीकली स्किन केयर रूटीन कैसे करें?

रोजाना के अलावा आपको वीकली स्किन केयर रूटीन को सही तरीके से फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। इस वीकली रूटीन में आप चेहरे पर फेशियल करवा सकती हैं। इसमें मौजूद क्लींजर, फेस स्क्रब, फेस मास्क जैसे अन्य स्टेप्स आपकी त्वचा को डीप क्लीन करने में मदद करेंगे।

अगर आपको कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP