sunscreen aloe vera gel

एलोवेरा जेल से यूं बनाएं सनस्क्रीन

सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना स्किन केयर के लिए बेहद जरूरी है। आप अगर चाहें तो एलोवेरा जेल की मदद से घर पर ही सनस्क्रीन बना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-07-20, 13:24 IST

मौसम चाहे कोई भी क्यों ना हो, स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाना बेहद आवश्यक होता है। खासतौर से, अगर आप लंबे समय तक बाहर रहती हैं तो ऐसे में आपकी स्किन सीधे ही सूरज की किरणों के संपर्क में आती है। ऐसे में स्किन को प्रोटेक्ट करने का सबसे अच्छा उपाय होता है सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना। यूं तो आपको मार्केट में कई तरह के सनस्क्रीन मिल जाते हैं, लेकिन कई बार इसमें मौजूद केमिकल्स आपकी स्किन को परेशान कर सकते हैं।

ऐसे में आप घर पर ही अपनी स्किन के लिए सनस्क्रीन तैयार करें। नेचुरल इंग्रीडिएंट से बना सनस्क्रीन ना केवल सन प्रोटेक्शन प्रदान करता है, बल्कि स्किन को पोषण और माइश्चराइजेशन भी प्रदान करता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको एलोवेरा जेल से घर पर ही सनस्क्रीन बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं-

एलोवेरा जेल और शिया बटर से बनाएं सनस्क्रीन

aloe vera gel sunscreen,

यह सनस्क्रीन आपकी स्किन को मॉइश्चराइज और कूलिंग इफेक्ट दोनों प्रदान करता है। इसलिए रूखी स्किन पर इसे आसानी से लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ेंः सिर्फ यूवी किरणों से ही नहीं बचाता सनस्क्रीन, मिलते हैं यह भी फायदे

आवश्यक सामग्री-

  • 1/4 कप एलोवेरा जेल
  • 2 बड़े चम्मच नारियल तेल  
  • 1 बड़ा चम्मच शिया बटर
  • 1-2 चम्मच जिंक ऑक्साइड पाउडर 
  • लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें 

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले एक डबल बॉयलर में नारियल तेल और शिया बटर को पूरी तरह से मिक्स होने तक पिघलाएं।
  • अब इसे आंच से उतार लें और इसे कुछ मिनटों के लिए ठंडा होने दें।
  • अब पिघले हुए तेल और मक्खन के मिश्रण में एलोवेरा जेल मिलाएं और अच्छी तरह हिलाएं।
  • लगातार हिलाते हुए धीरे-धीरे जिंक ऑक्साइड पाउडर डालें। 
  • अंत में, मिश्रण में एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालें और अच्छी तरह हिलाएं।
  • मिश्रण को एक साफ कंटेनर में स्थानांतरित करें।
  • उपयोग करने से पहले इसे पूरी तरह ठंडा होने दें।
  • घर में बने सनस्क्रीन को किसी ठंडी व सूखी जगह पर रखें।  

एलोवेरा जेल और बादाम तेल से बनाएं सनस्क्रीन

aloe vera gel sunscreen at home

होममेड सनस्क्रीन बनाते समय आप एलोवेरा जेल के साथ बादाम तेल मिक्स करके भी इसे तैयार कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/4 कप एलोवेरा जेल
  • 2 बड़े चम्मच बादाम का तेल
  • 1 बड़ा चम्मच जिंक ऑक्साइड पाउडर 
  • कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल की 5-10 बूंदें  

इस्तेमाल का तरीका-

  • सनस्क्रीन बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटे कटोरे में एलोवेरा जेल और बादाम तेल मिलाएं। इन्हें तब तक अच्छे से मिलाएं जब तक ये पूरी तरह से मिक्स न हो जाएं।
  • अब इसमें लगातार हिलाते हुए धीरे-धीरे जिंक ऑक्साइड पाउडर मिलाएं। ध्यान रहें कि पाउडर का सीधे आपकी स्किन और आंखों के संपर्क ना हो। चाहें तो मास्क और दस्ताने का प्रयोग करें।
  • एक बार अच्छी तरह मिक्स हो जाने के बाद आप इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिला लें।  
  • तैयार सनस्क्रीन को एक साफ और एयरटाइट कंटेनर में डालें।

इसका रखें ध्यान

  • जब आप होममेड सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए-
  • इसे अपनी पूरी स्किन पर लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य कर लें। जिससे आपको यह समझ में आ जाए कि यह आपकी स्किन पर किस तरह काम कर रहा है।
  • कभी भी सनस्क्रीन में सिट्रस एसेंशियल ऑयल जैसे लेमन एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल ना करें। यह सीधे धूप से रिएक्ट कर सकता है।
  • अगर आपको किसी तरह की स्किन प्रॉब्लम है तो घर पर सनस्क्रीन बनाने व इस्तेमाल करने से पहले एक बार एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

इसे भी पढ़ेंः टैनिंग से बचने के लिए घर पर ये स्‍पेशल सनस्‍क्रीन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

मिताली जैन 

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।