herzindagi
homemade serum for winter hair care

ठंड में बालों की देखभाल के लिए ट्राई करें ये होममेड सीरम

ठंड के मौसम में बालों को रूखेपन से लेकर डलनेस तक की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप कुछ घर पर ही सीरम बनाकर उसे इस्तेमाल करें।
Editorial
Updated:- 2025-01-20, 08:00 IST

ठंड का मौसम सिर्फ स्किन ही नहीं, बालों के लिए भी काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। इस मौसम में हवा में नमी की कमी की वजह से बाल रूखे, उलझे हुए और दोमुंहे नजर आ सकते हैं। ठंडी हवा के अलावा घर के अंदर की हीटिंग और नमी की कमी भी आपके बालों को काफी नुकसान पहुंचा सकती है। हालांकि, ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस मौसम में भी बेहद आसान तरीके से बालों की केयर की जा सकती है और इसके लिए आपको किसी फैन्सी प्रोडक्ट की जरूरत नहीं है।

बस आप अपनी किचन में पहले से ही मौजूद चीजों को इस्तेमाल करें और उससे हेयर सीरम तैयार करें। ये सीरम ना केवल बालों में अतिरिक्त नमी जोड़ते हैं, बल्कि इन्हें बनाना भी काफी आसान है। साथ ही साथ, ये बजट फ्रेंडली भी हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि आप ठंड के मौसम में बालों की देखभाल करने के लिए सीरम घर पर ही किस तरह तैयार करें-

Expert-Riya-Vashist

नीम का तेल और एलोवेरा सीरम

woman-doing-herself-scalp-massage_23-2151453827

ठंड के मौसम में होने वाली रूसी और खुजली से छुटकारा पाने के लिए नीम का तेल और एलोवेरा की मदद से सीरम बनाया जा सकता है। जहां नीम का तेल रूसी से राहत पहुंचाता है, वहीं एलोवेरा जेल बालों को आराम और नमी देता है।

इसे जरूर पढ़ें - नीम का तेल घर में आसानी से बनाएं, बाल हो जाएंगे लंबे और घने

आवश्यक सामग्री-

  • 1 चम्मच नीम का तेल
  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • इस्तेमाल का तरीका-

  • सीरम बनाने के लिए सबसे पहले नीम के तेल में एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें।
  • अब आप इसे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
  • इसे करीबन 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें।

यह विडियो भी देखें

एवोकाडो और ऑलिव ऑयल सीरम

brunette-girl-taking-care-her-hair_23-2148108879

एवोकाडो में हेल्दी फैट्स, विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो आपके रूखे बालों को गहराई से पोषण और नमी देते हैं। वहीं, ऑलिव ऑयल भी आपके बालों की नमी को बनाए रखने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 पका हुआ एवोकाडो
  • 2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल
  • सीरम बनाने का तरीका-

  • एवोकाडो को मैश करें और उसमें ऑलिव ऑयल मिक्स करें।
  • अब इसे अपने बालों पर जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छी तरह लगाएं। इसे लगभग 30 मिनट तक लगा रहने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।
  • बादाम तेल और शहद सीरम

बादाम तेल विटामिन और फैटी एसिड से भरपूर होता है जो बालों को पोषण देने और दोमुंहे बालों को रोकने में मदद करता है। वहीं, शहद एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट के रूप में काम करता है और नमी को लॉक करके आपके बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है।

इसे जरूर पढ़ें - जानें किन-किन तरीकों से किया जा सकता है ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच बादाम तेल
  • 1 बड़ा चम्मच शहद

सीरम बनाने का तरीका-

  • इसके लिए सबसे पहले बादाम तेल को शहद के साथ मिलाएं।
  • तैयार मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं।
  • इसे 30 मिनट से एक घंटे तक लगा रहने दें, फिर अच्छी तरह से धो लें।
  • इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।