बदलते मौसम, स्ट्रेस और केमिकल युक्त उत्पादों के अधिक इस्तेमाल से बाल कमजोर, रूखे और बेजान हो ही जाते हैं। ऐसे में लंबे बाल पाने की इच्छा दबी रह जाती है। ब्यूटी सैलून के महंगे ट्रीटमेंट्स जो उपाय करते हैं, वो टेंपोररी होते हैं और उनसे बाल एक वक्त बाद खराब हो जाते हैं। वहीं, आजकल हम लोगों के पास इतना वक्त भी नहीं है कि घर पर बने हेयर मास्क बनाकर उन्हें बालों में लगा पाएं।
ऐसे में कुछ लगा पाएं या नहीं, लेकिन हेयर सीरम आपके काम जरूर आएगा। इसे आप आसानी से लगा भी पाएंगी और आपका ज्यादा समय भी नहीं जाएगा। आपको बता दें कि महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स खरीदने के बजाय घर पर ही एक प्राकृतिक और प्रभावी हेयर ग्रोथ सीरम तैयार किया जा सकता है।
आज हम आपको प्याज, मेथी और कलौंजी से तैयार DIY हेयर ग्रोथ सीरम बनाने का तरीका बता रहे हैं, जो आपके बालों को घना, मजबूत और चमकदार बनाएगा।
इसे भी पढ़ें: Hair care:एक्सपर्ट से जानें हेयर ग्रोथ सीरम को लगाने का सही तरीका
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ में होगा इजाफा अगर एक्सपर्ट की इन टिप्स को करेंगी फॉलो
अगर आपको प्याज की तेज गंध पसंद नहीं, तो इसमें 5-6 बूंदें लैवेंडर या टी ट्री ऑयल मिला सकते हैं।
बाल धोने के बाद हल्का-सा नारियल तेल लगाने से नमी बनी रहेगी।
बहुत ज्यादा केमिकल युक्त शैम्पू और हीट स्टाइलिंग से बचें।
हेल्दी डाइट भी बालों की सेहत के लिए बहुत जरूरी है।
अब देर किस बात की, आज ही इस सीरम को घर पर बनाएं और पाएं खूबसूरत, मजबूत और घने बाल! हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।