herzindagi
image

DIY Thick Hair Growth Serum: चोटी होगी मोटी और रूखे बेजान बालों में आ सकती है चमक, आजमाएं घर पर बना यह सीरम

रूखे और बेजान बालों की समस्या होना आम है, लेकिन आप घरेलू उपायों को आजमाकर अपने बालों को मजबूत बना सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि बाल मोटे, घने और शाइनी हों, तो फिर घर पर बना यह सीरम बनाएं और आजमाना न भूलें।
Editorial
Updated:- 2025-02-04, 11:33 IST

बदलते मौसम, स्ट्रेस और केमिकल युक्त उत्पादों के अधिक इस्तेमाल से बाल कमजोर, रूखे और बेजान हो ही जाते हैं। ऐसे में लंबे बाल पाने की इच्छा दबी रह जाती है। ब्यूटी सैलून के महंगे ट्रीटमेंट्स जो उपाय करते हैं, वो टेंपोररी होते हैं और उनसे बाल एक वक्त बाद खराब हो जाते हैं। वहीं, आजकल हम लोगों के पास इतना वक्त भी नहीं है कि घर पर बने हेयर मास्क बनाकर उन्हें बालों में लगा पाएं।

ऐसे में कुछ लगा पाएं या नहीं, लेकिन हेयर सीरम आपके काम जरूर आएगा। इसे आप आसानी से लगा भी पाएंगी और आपका ज्यादा समय भी नहीं जाएगा। आपको बता दें कि महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स खरीदने के बजाय घर पर ही एक प्राकृतिक और प्रभावी हेयर ग्रोथ सीरम तैयार किया जा सकता है।

आज हम आपको प्याज, मेथी और कलौंजी से तैयार DIY हेयर ग्रोथ सीरम बनाने का तरीका बता रहे हैं, जो आपके बालों को घना, मजबूत और चमकदार बनाएगा।

क्या है सीरम के फायदे-

benefits of hair growth serum

  • प्याज में सल्फर (Sulfur) की भरपूर मात्रा होती है, जो केराटिन (Keratin) उत्पादन को बढ़ावा देता है। केराटिन एक महत्वपूर्ण प्रोटीन है, जो बालों को मजबूती और घनापन देने में सहायक होता है। इसके अलावा, प्याज का रस स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाकर बालों की ग्रोथ को तेज करता है।
  • मेथी और कलौंजी दोनों ही औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। इनमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल तत्व डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन को रोकने में मदद करते हैं।
  • कई बार बालों की कमजोरी और टूटने का कारण पोषण की कमी होती है। इस हेयर सीरम में मौजूद प्राकृतिक तत्व बालों की जड़ों को भीतर से पोषण देते हैं और कमजोर बालों को मजबूत बनाते हैं।
  • अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं, तो यह हेयर सीरम बालों को नेचुरल शाइन और सॉफ्टनेस देने में मदद करता है। प्याज का रस बालों को मजबूत बनाने के साथ-साथ एक प्राकृतिक कंडीशनर की तरह भी काम करता है। मेथी और कलौंजी बालों को मुलायम बनाते हैं और उन्हें चमकदार बनाते हैं।
  • अगर बालों में नमी की कमी हो जाए, तो वे जल्दी टूटने लगते हैं और बेजान दिखने लगते हैं। इस हेयर सीरम का नियमित उपयोग करने से बालों की नमी बनी रहती है।

इसे भी पढ़ें: Hair care:एक्सपर्ट से जानें हेयर ग्रोथ सीरम को लगाने का सही तरीका

प्याज, मेथी और कलौंजी का DIY हेयर ग्रोथ सीरम बनाने के लिए सामग्री-

  • 1 मध्यम आकार का प्याज
  • 2 टेबलस्पून मेथी दाना
  • 1 टेबलस्पून कलौंजी
  • 2 टेबलस्पून नारियल तेल
  • 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल

1. DIY हेयर ग्रोथ सीरम बनाने का पहला तरीका-

onion-kalonji hair growth serum

  • मेथी और कलौंजी का भिगोना जरूरी है। सबसे पहले 2 टेबलस्पून मेथी दाने और 1 टेबलस्पून कलौंजी को रातभर पानी में भिगो दें। इससे इनके पोषक तत्व अच्छी तरह एक्टिव हो जाएंगे।
  • इसके बाद, प्याद का रस निकालें। एक मध्यम आकार के प्याज को कद्दूकस करें और उसका रस निकाल लें। प्याज का रस बालों की ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
  • भिगोई हुई मेथी और कलौंजी को मिक्सर में थोड़ा पानी डालकर पीस लें। अब इसे छानकर इसका रस निकाल लें।
  • अब एक कटोरी में प्याज का रस, मेथी और कलौंजी का रस और नारियल तेल मिलाएं। इसमें 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिक्स करें।

यह विडियो भी देखें

2. DIY हेयर ग्रोथ सीरम बनाने का दूसरा तरीका-

  • मेथी और कलौंजी का रातभर पानी में भिगो दें। इसके बाद प्याज को मोटे-मोटे टुकड़ों में काट लें।
  • अब एक पतीले में एक लीटर पानी डालकर उसे गर्म करें। पानी में उबाल आ जाए, तो कलौंजी, मेथी और प्याज के टुकड़ों को डालकर उसे पकाएं।
  • पानी जब आधा हो जाए, तो आंच को धीमा करके 5 मिनट और पकाएं।
  • आंच बंद कर दें और पानी को छानकर एक दूसरे कंटेनर में ट्रांसफर करें। जब पानी ठंडा हो जाए, तो इसे स्प्रे बोतल में डालें।

कैसे करें इस्तेमाल-

  • इस सीरम को स्प्रे बोतल में भर लें और अच्छी तरह शेक करें।
  • इसे बालों की जड़ों में स्प्रे करें और हल्के हाथों से मसाज करें।
  • इसे कम से कम 1-2 घंटे के लिए बालों में लगा रहने दें।
  • इसके बाद माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।
  • बेहतर परिणाम के लिए हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें ।
  • लगातार 3-4 हफ्ते इस्तेमाल करने के बाद आपको बालों में मजबूती, घनापन और चमक नजर आने लगेगी। डैंड्रफ कम होगा और बालों की जड़ें मजबूत होंगी।

इसे भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ में होगा इजाफा अगर एक्सपर्ट की इन टिप्स को करेंगी फॉलो

जानें ये जरूरी टिप्स-

Homemade serum for thick hair

अगर आपको प्याज की तेज गंध पसंद नहीं, तो इसमें 5-6 बूंदें लैवेंडर या टी ट्री ऑयल मिला सकते हैं।
बाल धोने के बाद हल्का-सा नारियल तेल लगाने से नमी बनी रहेगी।
बहुत ज्यादा केमिकल युक्त शैम्पू और हीट स्टाइलिंग से बचें।
हेल्दी डाइट भी बालों की सेहत के लिए बहुत जरूरी है।

अब देर किस बात की, आज ही इस सीरम को घर पर बनाएं और पाएं खूबसूरत, मजबूत और घने बाल! हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।