herzindagi
musk melon hair mask MAIN

DIY: बालों की चमक बढ़ानी है और डैंड्रफ से पाना है छुटकारा, तो जरूर ट्राई करें खरबूजे का हेयर मास्क

बालों में नेचुरल चमक जोड़ने और डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए अप्लाई करें खरबूजे का हेयर मास्क।   
Editorial
Updated:- 2021-05-04, 11:00 IST

गर्मियों के मौसम में खासतौर पर बालों को उचित देखभाल की आवश्यकता होती है। अतिरिक्त धूल, प्रदूषण और धूप से बालों की चमक हमेशा के लिए खोने लगती है। ऐसे में बालों को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है और लापरवाही से बाल झड़ने लगते हैं और डैंड्रफ की समस्या पैदा हो जाती है।

कुछ घरेलू उत्पादों का इस्तेमाल बालों को खूबसूरती प्रदान करने के साथ प्राकृतिक चमक प्रदान कर सकता है। ऐसे ही घरेलू उत्पादों में से एक है बालों में खरबूजे का इस्तेमाल करना। बालों में डैंड्रफ कम करने के लिए खरबूजे में मेथी, दही और नीम्बू का रस मिलाकर हेयर मास्क तैयार किया जाता है। जिससे इन सभी सामग्रियों का समायोजन बालों को विशेष चमक प्रदान करने में मदद करता है।

खरबूजे के बालों के लिए फायदे

muskmelon benefits for hair

खरबूजा बालों में नमी प्रदान करने का काम करता है। जिससे बालों की स्कैल्प में नमी कायम होने की वजह से डैंड्रफ की से समस्या से छुटकारा मिलता है। ये भी कहा जा सकता है कि खरबूजा एक प्राकृतिक मॉइचराइज़िंग एजेंट की तरह काम करता है। ये बालों के लिए कंडीशनर की तरह काम करता है और प्राकृतिक रूप से बालों में चमक प्रदान करने का काम करता है।

इसे जरूर पढ़ें:DIY: खरबूजे से बने इस होममेड हेयर मास्क से आप भी पा सकती हैं खूबसूरत बाल

मेथी के बालों के लिए फायदे

methi hair mask benefits

मेथी प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है जिसका इस्तेमाल बालों के लिए प्राकृतिक टॉनिक की तरह काम करता है। भीगी मेथी को हेयर मास्क के रूप में इस्तेमाल करने से बालों के दोमुंहें होने की समस्या से निजात पाया जा सकता है, साथ ही मेथी बालों का झड़ना काफी हद तक कम कर देती है।

दही के बालों के लिए फायदे

curd hair mask

दही में कैल्शियम, फॉस्फोरस जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो बालों को कई प्रकार से पोषण प्रदान करते हैं, जिससे कमजोर बालों के टूटने की समस्या कम होने लगती है और नए बालों का निर्माण होता है। दही के कारण बालों से ड्राईनेस और डलनेस दूर करके उनमें एक नई जान डाली जा सकती है. इतना ही नहीं बालों को चमक और उन्हें स्मूथ बनाने भी दही एक बेहतरीन स्रोत माना जाताहै। दही बालों को पोषण प्रदान करने के अलावा डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है।

यह विडियो भी देखें

खरबूजे का हेयर मास्क

musk melon hair mask benefits

आवश्यक सामग्री

  • भीगी मेथी -1 चम्मच
  • खरबूजा पल्प -1 कप
  • दही -1 कप
  • नींबू का रस -2 चम्मच

इसे जरूर पढ़ें:DIY: इस होममेड हेयर कंडीशनर से आप भी बढ़ा सकती हैं बालों की चमक, जरूर करें ट्राई

बनाने का तरीका

  • सारी सामग्रियों को एक बाउल में डालकर पेस्ट तैयार करें।
  • तैयार पेस्ट में नींबू का रस मिलाएं।
  • सारी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें।

इस्तेमाल का तरीका

musk melon apply hair mask

  • हेयर मास्क स्तेमाल करने से पहले बालों को अच्छी तरह से सुलझा लें।
  • बालों को दो भागों में विभाजित करें।
  • तैयार हेयर मास्क को बालों की जड़ों से लेकर टिप्स तक अच्छी तरह से लगाएं।
  • बालों को शॉवर कैप से ढक लें। आधे घंटे बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।
  • इस हेयर मास्क का हफ्ते में एक बार इस्तेमाल बालों में चमक ला सकता है।

इस हेयर मास्क का इस्तेमाल पूरी तरह से प्राकृतिक है और इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है ,लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।