herzindagi
image

Hair Growth Serum: नानी मां के बताए इस सीरम में छिपा है बालों से जुड़ी हर मुश्किल का हल, लंबे और मजबूत बालों के लिए हफ्ते में दो बार लगाएं

DIY Serum for Hair Growth: लाख कोशिशों के बाद भी बालों का लंबा न होना और हेयरफॉल का बढ़ते जाना, आजकल काफी लड़कियों की परेशानी की वजह बन गया है। बालों को लंबा करने के लिए आपको केमिकल वाले प्रोडक्ट्स नहीं, बल्कि देसी नुस्खों की मदद लेनी चाहिए। घर में मौजूद चीजों से बनने वाला यह सीरम आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-04-04, 15:46 IST

Long Hair Serum: आजकल बालों का झड़ना हो या स्किन पर एक्ने और दाग-धब्बों का बढ़ना, हम लड़कियां ज्यादातर इन दितों के हल के लिए पार्लर और महंगे ट्रीटमेंट्स का रुख करती हैं। लेकिन, असल में ऐसी कई मुश्किलों का हल हमारे घर में ही छिपा है। बालों को लंबा-घना बनाने और हेयरफॉल को कम करने में कई देसी नुस्खे मदद करते हैं। अगर आपके बाल भी लगातार झड़ते हुए पतले होते जा रहे हैं, बालों की ग्रोथ एकदम रूक गई है और लाख कोशिशों के बाद भी आपके बाल लंबे नहीं हो पा रहे हैं, तो सबसे पहले तो इस बात को समझ लीजिए कि आपके बालों को सही देख-रेख की जरूरत है। बालों को हेल्दी बनाने के लिए सिर्फ शैंपू और कंडीशनर नहीं, बल्कि और भी कई देसी चीजों की जरूरत हो सकती है। यहां हम आपको घर पर बनने वाले एक ऐसे देसी सीरम के बारे में बता रहे हैं, जो बालों को लंबा-घना और मजबूत बना सकता है। इसमें इस्तेमाल  की जाने वाली सभी चीजें घर में आसानी से मिल जाती हैं और इनमें ज्यादा खर्चा भी नहीं है। इस बारे में आयुर्वेदिक डॉक्टर आनंदी माहेश्वरी जानकारी दे रही हैं।

बालों को लंबा-घना बनाने में मदद कर सकता है यह होममेड सीरम, जानें बनाने और इस्तेमाल करने का सही तरीका

homemade serum for long hair

  • अलसी के बीज, बेजान बालों के लिए बेहद फायदेमंद हैं। इन बीजों में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स भरपूर मात्रा में होते हैं।
  • इससे बालों की जड़ों को पोषण मिलता है और बाल मजबूत होते हैं। अलसी के बीज, बालों की खोई हुई चमक लौटाने में भी मदद करते हैं। अलसी के बीजों में प्रोटीन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बालों को लंबा-घना बनाने में मदद करते हैं।
  • इस सीरम को बालों में लगाने से बाल मजबूत, स्मूथ और सिल्की होंगे।
  • मेथी दाने में मौजूद प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड बालों को अंदर से पोषण देता है। इससे बाल मजबूत और मुलायम बनते हैं। यह बालों को समय से पहले सफेद होने से भी रोकता है।
  • मेथी के बीजों में एंटी-फंगल गुण भी होते हैं। यह डैंड्रफ को कम करके बालों को मजबूती देते हैं।
  • करी पत्ते में विटामिन-बी6, विटामिन-सी, प्रोटीन और ऐसे कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। करी पत्ता खाना और इसका सीरम या हेयर मास्क लगाना दोनों ही बालों को मजबूती देता है।
  • करी पत्ते में बीटा कैरोटीन होता है, जो बालों को पतला होने से रोकता है और बालों की जड़ों को पोषण देता है।
  • चावल में कई ऐसे विटामिन्स, मिनरल्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों के लिए फायदेमंद है। इससे बालों में होने वाला डैमेज कम होता है और बाल मजबूत और सिल्की बनते हैं।

यह भी पढ़ें- Long Hair: आपकी लंबी-घनी जुल्फों पर टिक जाएगी सभी की नजर, बालों में लगाएं यह खास तेल

हेयरग्रोथ के लिए घर पर कैसे बनाएं सीरम

rice for hair growth

सामग्री

  • करी पत्ते- 8-10
  • चावल के दाने- 1 टीस्पून
  • मेथी दाना- 1 टीस्पून
  • फ्लैक्स सीड्स- 1 टीस्पून
  • पानी- 2 गिलास

विधि

  • इन सभी चीजों को पानी में मिलाकर 5 मिनट तक उबालें।
  • इसे छान लें।
  • इसे हफ्ते में 2-3 बार बालों की जड़ों में लगाएं।
  • इस सीरम को एक हफ्ते से ज्यादा स्टोर न करें।

यह विडियो भी देखें


यह भी पढ़ें- Ayurvedic Hair Care Tips: पतले-झड़ते बालों को घना और मजबूत बनाएगा आयुर्वेदिक डॉक्टर का यह रामबाण नुस्खा, लंबी और मोटी चोटी का सब पूछेंगे राज

 

बालों को लंबा और घना बनाने में यह सीरम मदद कर सकता है। अगर आपको बालों को घना बनाने के लिए घरेलू नुस्खा पसंद आया हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।