बदलते मौसम में एड़ियों के फटने की समस्या सबसे ज्यादा होती है। फटी एड़ियां की वजह से आपको जहां कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता हैं तो वहीं इनकी सही टाइम पर केयर न की जाए तो आपको चलने-फिरने में भी परेशनी होती है। वहीं ये परेशानी न हो इसके लिए हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी की मदद से कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं जिनकी सही तरह से इस्तेमाल करने से आप फटी एड़ियों को सॉफ्ट और हेल्दी बना सकती हैं।
एक्सपर्ट ने हमें बताया कि नारियल तेल की मदद से इस समस्या से निजात पाया जा सकता है। नारियल तेल को नेचुरल मॉइस्चराइजर कहा जाता है जिसकी मदद से फटी हुई एड़ियों की समस्या से निजात पाया जा सकता है। नारियल तेल त्वचा को हाइड्रेट करने और नमी बनाने का काम करता है। साथ ही इसमें मौजूद लॉरिक एसिड बैक्टीरिया, वायरस साथ ही फंगल इन्फेक्शन से लड़ता है और पैरों की एड़ियों को हील करने और सॉफ्ट बनाने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- Foot care : फटी हुई एड़ियों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए इस तरह करें इनकी केयर
एक्सपर्ट ने बताया कि नारियल तेल को विटामिन- ई ऑयल, अरंडी का तेल का साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से पैरों की फटी एड़ियों को ठीक हो सकती हैं साथ ही पैरों की त्वचा सॉफ्ट भी होगी। वहीं एक्सपर्ट ने भी बताया कि विटामिन- ई तेल, अरंडी का तेल भी पैरों की स्किन को मुलायम बनाने में सहायक है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- फटी हुई एड़ियों को इन 5 चीजों की मदद से करें मॉइस्चराइज
नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट सलाह जरूर लें और पैच टेस्ट भी करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik/her zindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।