माथे की त्वचा हो रही ढीली और दिख रही हैं रेखाएं? इन 2 जादुई चीजों से बने मास्क स्किन करेंगे टाइट

क्या आपके दोस्त आपको बूढ़िया कहकर चिढ़ाने लगे हैं? आपके माथे पर दिखने वाली रेखाएं त्वचा को डल और बूढ़ा दिखाती हैं। ऐसे में केमिकल प्रोडक्ट्स की बजाय, क्यों न प्राकृतिक चीजों से बना होममेड फेस मास्क इस्तेमाल किया जाए?
image

बढ़ती उम्र, तनाव, गलत लाइफस्टाइल और स्किन केयर की कमी से माथे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स नजर आने लगती हैं। यह ना सिर्फ आपकी त्वचा को उम्रदराज दिखाती हैं, बल्कि चेहरे की नेचुरल चमक भी कम कर देती हैं। अगर आप पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट या केमिकल प्रोडक्ट्स से बचना चाहते हैं, तो प्राकृतिक फेस मास्क से बेहतर कोई उपाय नहीं।

आज हम आपको दो ऐसी जादुई चीजों से बना होममेड एंटी-एजिंग मास्क बताएंगे, जो आपकी स्किन को टाइट करने के साथ-साथ झुर्रियों को कम करेंगे और डल स्किन को ग्लोइंग बनाएंगे। ये नेचुरल इंग्रीडिएंट्स हैं टमाटर और अंडे की सफेदी जो कोलेजन बूस्ट करते हैं, जिससे आपकी त्वचा जवां और फ्रेश नजर आती है। तो आइए जानते हैं कि इनसे बनने वाला मास्क कैसे काम करता है!

त्वचा बूढ़ी क्यों नजर आती है?

why does skin feels aged

  • त्वचा पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स आने के कई कारण हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि त्वचा समय से पहले ढीली क्यों पड़ती है-
  • उम्र बढ़ने के साथ स्किन का लचीलापन कम हो जाता है क्योंकि कोलेजन प्रोडक्शन धीमा होने लगता है।
  • सूरज की हानिकारक UV किरणें त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाती हैं, जिससे एजिंग के संकेत जल्दी दिखने लगते हैं।
  • कम पानी पीने से त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, जिससे झुर्रियां अधिक नजर आती हैं।
  • विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स की कमी से त्वचा जल्दी बूढ़ी नजर आने लगती है।
  • तनाव और नींद की कमी से स्किन जल्दी ढीली होने लगती है और डार्क सर्कल्स भी उभरने लगते हैं।
  • धूम्रपान और एल्कोहल स्किन की नमी छीन लेते हैं और एजिंग को तेज कर देते हैं।

टमाटर और अंडे की सफेदी त्वचा पर कैसे काम करती है?

टमाटर: यह एक नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर सुपरफूड है, जिसमें लाइकोपीन, विटामिन C और एंटी-एजिंग गुण होते हैं। टमाटर त्वचा को टाइट करने, झुर्रियों को कम करने और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करता है।

अंडे की सफेदी: यह प्रोटीन और कोलेजन से भरपूर होती है, जो स्किन को लिफ्ट करने, पोषण देने और टाइट बनाने में मदद करती है। अंडे की सफेदी चेहरे के पोर्स को छोटा करती है और एक्स्ट्रा ऑयल हटाकर त्वचा को जवां बनाए रखती है।

टमाटर और अंडे की सफेदी को मिलाकर बनाए गए होममेड फेस मास्क न केवल त्वचा को टाइट करते हैं, बल्कि उसे ग्लोइंग और हेल्दी भी बनाते हैं। आइए जानते हैं 4 असरदार फेस मास्क, जिन्हें आप घर पर आसानी से बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Homemade Anti-Aging Face Mask: बूढ़ा दिख रहा चेहरा दिखने लगेगा जवां, बस इन 4 चीजों को मिलाकर बनाएं एंटी-एजिंग फेस मास्क

1. टमाटर और अंडे की सफेदी फेस मास्क

tomato and egg white face mask

यह मास्क त्वचा को टाइट करता है और झुर्रियां कम करता है। खुले पोर्स को छोटा करता है और स्किन का टेक्सचर सुधारता है।

कैसे बनाएं:

  • 1 पका हुआ टमाटर लें और उसका रस निकाल लें।
  • अंडे की सफेदी को अलग करके टमाटर में डालकर अच्छे से फेंटें।
  • दोनों को मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

2. टमाटर, अंडे की सफेदी और शहद फेस मास्क

शहद त्वचा को हाइड्रेट करता है और मॉइश्चराइज करता है। यह मास्क त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।

कैसे बनाएं:

  • 1 अंडे की सफेदी लें और अच्छी तरह फेंटें।
  • इसमें 1 चम्मच टमाटर का रस और 1 चम्मच शहद मिलाएं।
  • इस मास्क को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें। चेहरे की चमक लौटाने के साथ यह गर्दन का कालापन भी दूर करेगा।

3. टमाटर, अंडे की सफेदी और बेसन फेस मास्क

egg white-tomato-besan-face-mask

बेसन स्किन से डेड सेल्स हटाने में मदद करता है। यह मास्क चेहरे को डीप क्लीन करता है और स्किन टाइट करता है।

कैसे बनाएं:

  • 1 टमाटर का रस, 1 अंडे की सफेदी और 1 चम्मच बेसन मिलाएं।
  • इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
  • 15-20 मिनट तक सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

4. टमाटर, अंडे की सफेदी और एलोवेरा फेस मास्क

एलोवेरा स्किन को ठंडक और नमी प्रदान करता है। यह मास्क त्वचा को जवां और रिफ्रेश करता है।

कैसे बनाएं:

  • 1 चम्मच टमाटर का रस, 1 अंडे की सफेदी और 1 चम्मच एलोवेरा जेल लें।
  • तीनों को अच्छी तरह मिलाएं और चेहरे पर लगाएं।
  • 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

अगर आप माथे की झुर्रियों और ढीली त्वचा से परेशान हैं, तो ये होममेड फेस मास्क जरूर ट्राई करें। ये नेचुरल इंग्रीडिएंट्स स्किन को टाइट, ग्लोइंग और हेल्दी बनाने में मदद कर सकते हैं।

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आएगा। अगर लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP