Winter Skin Care Tips: सर्दियों में निखर सकती है रुखी और डल स्किन, ट्राई करें ये 2 होमेमेड फेस मास्क

Winter Skin Care Tips: यदि आपकी भी स्किन सर्दियों में ड्राई हो जाती है, तो आप ब्यूटी एक्सपर्ट रोमा ठाकवानी के बताएं इन होममेड फेसपैक को घर पर ही तैयार करके अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं।
glowing skin tips

सर्दियों के मौसम में रूखी और बेजान त्वचा का होना आम बात है। सर्द हवाओं, ठंडा-गर्म वातावरण होने के चलते अक्सर ये दिक्कत होने लगती है। फटी हुई स्किन होने की वजह से स्किन पर खुजली, रेडनेस और कभी-कभी जलन होने लगती है। साथ ही, ड्राई स्किन देखने में भी काफी अजीब लगती है। ऐसे में स्किन के लिए बाजार के केमिकल युक्त प्रोडक्ट की जगह घरेलू उपाय अधिक फायदेमंद साबित होते हैं। आज हम आपको हमारी ब्यूटी एक्सपर्ट रोमा ठाकवानी के दिए हुए कुछ होममेड फेस मास्क बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिनको ट्राई करके आप सर्दियों में अपनी स्किन को ड्राई होने से बचाने के साथ ग्लोइंग भी बना सकती हैं।

कॉफी-शहद फेस मास्क

mask

सामग्री

  • कॉफी - 2 बड़े चम्मच
  • शहद - 2 बड़े चम्मच
  • दही - 1 चम्मच

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आपको एक बाउल में कॉफी लेनी है।
  • उसमें आप दही, और शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • अब इस पेस्ट को करीब 10 मिनट के लिए रेस्ट पर छोड़ दें।
  • फिर एक बार इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें।
  • इसके बाद अपने फेस पर हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन में अप्लाई करें।
  • मास्क को लगाने के बाद करीब 10-15 मिनट सूखने के लिए छोड़ दें।
  • अब इसे हल्के गुनगुने पानी से मसाज करते हुए धो लें।

एलोवेरा-ग्लिसरीन और रोज वाटर मास्क

homemade mask

सामग्री

  • एलोवेरा जेल - दो चम्मच
  • ग्लिसरीन - आधा चम्मच
  • रोज वाटर - 10-12 बूंदें

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप एक बाउल में एलोवेरा जेल, ग्लिसरीन और गुलाब जल डालें।
  • अब इन सभी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • इसके बाद आप अपने फेस को अच्छी तरह पानी से धो लें।
  • फेस साफ हो जाने के बाद आप इस फेस मास्क को चेहरे पर अप्लाई करें।
  • करीब 10-15 मिनट तक इसे सूखने दें।
  • अच्छी तरह सूख जाने के बाद फेस को नार्मल या गुनगुने पानी से धो लें।

नोट- यदि आपको हमारी एक्सपर्ट के बताएं ये फेस मास्क अच्छे लगे हो, तो आप इनको एक बार विंटर सीजन में ट्राई करके देख सकती हैं। ध्यान रहे यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आप बिना एक्सपर्ट की सलाह के इसे प्रयोग न करें। इसके अलावा आप इनमें से किसी भी मास्क को अपने फेस पर लगाने से एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP