हफ्तेभर में कम हो सकते हैं डार्क सर्कल्स, बस आजमाएं ये आसान होम रेमेडीज

डार्क सर्कल्स की वजह से आप चेहरे की खोई हुई सुंदरता को वापस पाना चाहती हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताई गई होम रेमेडीज़ ट्राई कर सकती हैं। इनका इस्तेमाल करके यह समस्या कम हो सकती है।
image

डार्क सर्कल्स होने के कई कारण हैं और इनकी वजह से आपकी खूबसूरती कम हो जाती है, साथ ही आप अपनी उम्र से ज्यादा बड़ी भी नजर आती हैं। जहां त्वचा की देखभाल के लिए महिलाएं कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, वहीं डार्क सर्कल्स के मामले में थोड़ी लापरवाह हो जाती हैं। इस वजह से आने वाले वक्त में यह समस्या आपके रंग-रूप पर गहरा असर डाल सकती है। डार्क सर्कल्स की समस्या को कम करने के लिए मार्केट में आपको कई तरह की क्रीम और सीरम मिल जाएंगे, लेकिन इनका इस्तेमाल करने के बाद कई बार नतीजा आपकी उम्मीद के अनुसार नहीं आता है। लेकिन, अब आप घर पर भी इस समस्या को कम कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी की मदद से कुछ ऐसे आसान होम रेमेडीके बारे में बता रहे हैं, जो डार्क सर्कल्स को कम करने में बेहद असरदार साबित हो सकते हैं।

आलू का रस करें अप्लाई

आलू का रस डार्क सर्कल्स की समस्या को कम कर सकता है। इसमें प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट गुण होते हैं जो डार्क सर्कल्स की रंगत को हल्का करने का काम करते हैं। साथ ही, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को हाइड्रेट करते हैं और चेहरे की सूजन को कम करने में मदद करते हैं।

potato

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कच्चे आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें।
  • इस रस को आप आंखों के नीचे रुई की मदद से लगाएं।
  • 15 मिनट के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
  • इस उपाय को रात को रोजाना करें।

शहद करें अप्लाई़

शहद भी डार्क सर्कल्स को कम करने में बेहद उपयोगी है। यह डार्क सर्कल्स के गहरेपन को हल्का करने का काम करता है, साथ ही, ये डार्क सर्कल्स वाली जगह को हाइड्रेट और कोमल बनाए रखने का भी काम करता है। इसी के साथ, इसमें पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की सूजन और लालिमा को कम करने में मदद करते हैं।

benefits of using honey

इस तरह करें इस्तेमाल

  • शहद को आप उंगली की मदद से डार्क सर्कल्स वाली जगह पर लगाएं।
  • इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें और इसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
  • इसे आप रोजाना एक बार रात को सोने से पहले जरूर लगाएं।
नोट- किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही, एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

यह भी पढ़ें: Bhumi Pednekar ने खोला दमकती त्वचा का राज, इस देसी नुस्खे से आप भी पाएं नेचुरल ग्लो

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP