herzindagi
home remedies for lice

Home Remedies For Lice: सिर से भाग जाएंगी जुएं, बस अपनाएं यह आसान घरेलू उपाय

Treatment For Lice: कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो सिर में जुएं नहीं पड़ती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-09-15, 17:49 IST

Home Remedies For Lice In Hair: कभी न कभी आपके सिर में भी जुएं जरूर पड़ी होगी? खासतौर पर बचपन में यह समस्या सबसे ज्यादा होती है। गंदे बालों में जल्दी जुएं पड़ जाती हैं। इसके लिए आपकी मम्मी ने खूब उपाय किए होंगे? अगर वक्त रहते ही जुएं साफ नहीं की गई तो यह गंभीर समस्या बन सकती है।

ज्यादातर महिलाएं इसके लिए बाजार में मौजूद प्रोडक्ट्स का उपयोग करती हैं, जिससे कुछ खास फायदा नहीं मिलता है। ऐसे में आपको घरेलू उपायों का सहारा लेना चाहिए। बालों से जुएं भगाने के लिए आप घर में मौजूद कुछ चीजों का उपयोग कर सकती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं ये नुस्खे? तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल (How To Use Essential Oil For Lice)

how to use essential oil for liceएसेंशियल ऑयल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इनका इस्तेमाल स्किन टाइप और कंडीशन के हिसाब किया जाता है। आप बालों की समस्या को कम करने के लिए भी इन ऑयल्स का उपयोग कर सकती हैं।

जिन महिलाओं के सिर से जूं भागने का नाम नहीं लेती हैं, उन्हें एक बार यह नुस्खा जरूर अपनाना चाहिए। इसके लिए आप आप टी ट्री से लेकर पेपरमिंट ऑयल तक चुन सकती हैं।

आवश्यक सामग्री

  • दो चम्मच ऑलिव ऑयल
  • 15-20 बूंदें एसेंशियल ऑयल
  • कॉटन बॉल

लगाने का तरीका

  • एक छोटे से बाउल में दो चम्मच ऑलिव ऑयल और 15-20 बूंदें एसेंशियल ऑयल की डालें।
  • इसे मिक्स कर लें।
  • अब कॉटन बॉल को लिक्विड में डिप करें।
  • फिर इसे स्कैल्प पर लगा लें।
  • ऑयल को रातभर या फिर 12 घंटे तक बालों में लगा रहने दें।
  • अगली सुबह बालों को कंघी करें।
  • फिर शैंपू से बालों को धोकर सूखा लें।
  • हफ्ते में तीन बार इसका इस्तेमाल करने से बालों से जूं का नामो निशान मिट जाएगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:बालों और स्कैल्प से आ रही है स्मेल तो इन तरीकों से पाएं छुटकारा

नमक दिखाएगा कमाल(How To Use Salt For Lice)

how to use salt for lice removes

जिस तरह नमक क्लीनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे आप जुओं की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। चलिए जानते हैं इसे कैसे इस्तेमाल किया जाए।

आवश्यक सामग्री

  • 1/4 कप नमक
  • 3 बड़े चम्मच सिरका

बनाने का तरीका

  • 1/4 कप नमक में 3 बड़े चम्मच सिरका डालें।
  • इसे अच्छे से मिला लें।
  • फिर इस पेस्ट को अपने बालों में अच्छे से लगाएं।
  • इसके बाद बालों को शावर कैप या किसी प्लास्टिक की पन्नी से कवर कर लें।
  • 2 घंटे बाद बालों को कंघी करें। (बाल झड़ने से कैसे रोकें)
  • इसके बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धोएं।
  • इस पेस्ट का उपयोग हफ्ते में 2 बार करें और देखें असर।

इसे भी पढ़ें:मानसून के मौसम में बालों में पड़ गई है जूं तो ये घरेलू उपाय होंगे बेहद असरदार

जुएं न हो इसके लिए क्या करें?

how to get rid of lice ()

  • हफ्ते में कम से कम दो बार बाल जरूर धोएं। गंदगी भी जुओं का कारण है।
  • अक्सर महिलाएं गीले बालों को बांध लेती हैं, जिसके कारण जुएं पड़ सकती है। (लंबे बालों के लिए क्या करें)
  • गीले बालों में तेल लगाने से भी जुएं हो जाती हैं।
  • किसी अन्य व्यक्ति की हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल न करें। इसमें स्कार्फ, क्लिप और हेयरबैंड शामिल है।
  • गीले बालों को लंबे समय तक टॉवल पर लपेटकर नहीं रखना चाहिए।
  • हेयर ट्रीटमेंट जैसे स्पा करवाएं। यह बालों को हेल्दी रखने में मदद करता है।
  • ऐसे व्यक्ति के साथ न सोएं जिसके सिर में जुएं हों। न ही उनकी कंघी और तौलिया का इस्तेमाल करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।