herzindagi
home remedies egg papaya yogurt coconut oil for split ends

इन 4 चीजों को लगाकर बाल होंगे काले, स्प्लिट एंड्स से भी मिलेगा छुटकारा

Split Ends Treatment: क्या आपके दोमुंहे बाल हो रहे हैं और आप उनसे छुटकारा पाना चाहती हैं? चलिए आज आपको ऐसे कुछ तरीके बताएं जिससे बाल चमकदार दिखेंगे और दोमुंहे भी नहीं रहेंगे।
Editorial
Updated:- 2023-12-21, 17:10 IST

दोमुंहे बालों की समस्या से हर दूसरी महिला गुजर रही है। दिन-ब दिन हमारे बाल टूटते और पतले होते जा रहे हैं, जो उन्हें बेजान और कमजोर दिखाते हैं। हमारे बालों को हर दिन कई समस्याओं से जूझना पड़ता है, जिनमें सन एक्सपोजर, धूल, प्रदूषण, केमिकल प्रोडक्ट्स और न जाने क्या-क्या कारण शामिल हैं। दोमुंहे बालों को हर महीने थोड़ा-थोड़ा कटवा लो, तो बाल छोटे हो जाते हैं। अब अगर आपको छोटे बाल भी नहीं चाहिए और दोमुंहे बालों से भी छुटकारा चाहिए, तो आप क्या करेंगी?

आइए इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 4 चीजों की मदद से इन्हें ठीक करने के टिप्स बताएं। अंडा, पपीता, दही और नारियल का तेल इस समस्या से निपटने में आपकी मदद करेगा। इन चीजों को कैसे आजमाना है, आइए जानते हैं। 

दोमुंहे बालों के कारण

split ends causes

दोमुंहे बालों के कई कारण होते हैं और यदि आप दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के तरीके ढूंढ रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि बालों को कटवाना एक मात्र तरीका नहीं है। आपको इसका मूल कारण भी पता होना चाहिए।

आपके बाल हीटिंग टूल्स के कारण क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। इनका अत्यधिक उपयोग आपके बालों की बनावट पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है। स्टाइलिंग उत्पादों के माध्यम से बनने वाली हीट केमिकल बॉन्ड्स को तोड़ती है और इससे ही बाल टूटते हैं या दोमुंहे होते हैं।

मौसम भी बालों के दोमुंहे होने में भूमिका निभाता है। बहुत ज्यादा गर्मी और बहुत ज्यादा ठंड के साथ-साथ प्रदूषण और गंदगी के कारण बालों के रोम पर भी प्रभाव पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: Split Ends Signs: इन 5 संकेतों को देख कर जान लें कि बाल होने वाले हैं दोमुंहे

दोमुंहे बालों के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

दोमुंहे बालों को हटाने के लिए आप ट्रिमिंग का सहारा लेती हैं, लेकिन इसके अलावा ऐसी कुछ घरेलू सामग्रियां हैं, जो स्प्लिट एंड्स को ठीक करने में आपकी मदद कर सकती हैं-

अंडे की जर्दी से बालों को पोषण

egg yolk for split ends

अंडे प्रोटीन से भरपूर होते हैं, जिससे वे दोमुंहे बालों की मरम्मत के लिए एक बेस्ट चॉइस बन जाते हैं। अंडे में मौजूद प्रोटीन आपके शरीर को मजबूत कॉर्टेक्स का समर्थन करने में मदद करता है, जिससे आपके बालों के टूटने या दोमुंहे होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। यह क्यूटिकल को मजबूत और चिकना करने में भी मदद करता है, जिससे आपके बाल चमकदार दिखते हैं। न केवल बालों की जड़ों को अंडे से लाभ होता है, बल्कि वे आपक स्कैल्प के लिए अच्छे साबित होते हैं।

अंडे का हेयर मास्क कैसे बनाएं-

एक कटोरे में दो अंडे की जर्दी, 1 बड़ा चम्मच शहद और 1 बड़ा चम्मच विटामिन-ई ऑयल डालकर अच्छी तरह से फेंट लें। इसे अपने बालों में रूट्स से लेकर एंड्स तक लगाएं और फिर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। 30 मिनट के बाद अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। यह मास्क लगाने के बाद आपको कंडीशनर लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और इस मास्क को हफ्ते में दो बार लगाने से आपको फर्क भी नजर आने लगेगा। 

नारियल तेल से दें बालों को पोषण

नारियल का तेल पोषक तत्वों का एक पावरहाउस है जो आपके बालों को गहराई से मॉइश्चराइज और पोषण दे सकता है, जिससे दोमुंहे बालों में कमी आती है। हालांकि, नारियल का तेल एंड्स को कम उलझा हुआ दिखाता है। यह बालों हाइड्रेट करने में भी मदद करता है। चूंकि यह आसानी से अब्सॉर्ब हो जाता है, इसलिए यह ड्राई बालों की मरम्मत में अन्य तेलों की तुलना में बेहतर काम करता है।

नारियल का तेल कैसे लगाएं-

नारियल तेल को थोड़ी मात्रा में गर्म करें और इसे अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह से मसाज करें। इसे बालों के सिरों पर भी अच्छी तरह से लगाएं। इसे कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद माइल्ड शैंपू से धो लें और अच्छी तरह से कंडीशन करें। 

पपीते से दें बालों को पोषण

papaya for split ends

यह सीबम को नियंत्रित करने में मदद करता है जो आपके बालों को पोषण, मजबूती और सुरक्षा प्रदान करता है। पपीता फल कोलेजन उत्पादन को उत्तेजित करके और बालों की मीडियम लेयर को मजबूत करके आपके बालों को लाभ पहुंचाता है। यह क्षतिग्रस्त बालों की मरम्मत में मदद करता है और आपके बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाता है।

पपीते से मास्क कैसे बनाएं-

एक कटोरे में 2 बड़े चम्मच पपीते का गूदा लें और उसमें आधा पका हुआ केला, 1 चम्मच शहद और तेल डालकर मिक्स करें। इसके बाद इसे अपने सिर पर जड़ से सिरे तक अच्छी तरह से लगा लें। इसे लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें। गर्म पानी में तौलिया डुबोकर निचोड़ें और उससे सिर को लपेट लें। 20 मिनट बाद माइल्ड शैंपू और कंडीशनर से बाल धो लें। 

इसे भी पढ़ें: इन बातों का रखेंगी ध्यान तो नहीं होंगे दो मुंहे बाल

दही से दें बालों को पोषण

दही और शहद दोनों विटामिन और खनिजों से भरपूर होते हैं जो दोमुंहे बालों की मरम्मत और बालों को पतला करने में मदद कर सकते हैं, जिससे बाल स्मूथ और स्वस्थ दिखते हैं। दही और शहद में मौजूद विटामिन और खनिज बालों के रोमों को पोषण देकर स्वस्थ बालों के विकास में सहायता कर सकते हैं।

दही, करी पत्ते और शहद से बनाएं मास्क

1 कप में करी पत्ता डालकर भिगो लें। इसमें दही और शहद डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके एक पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों की लंबाई पर लगाएं और 30 मिनट तक लगा रहने दें। 30 मिनट के बाद, अपने बालों को माइल्ड शैंपू और कंडीशनर से धो लें। 

 

ये घरेलू नुस्खे आप भी आजमाएं और फिर कुछ दिनों में अपने लहराते बाल देखें। हमें उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।