यूथफुल त्वचा पाने के लिए तेजस्वी प्रकाश से सीखें होम फेशियल की विधि

बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश की खूबसूरती का राज जानना चाहती हैं, तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें। 

home  facial  routine

बिग बॉस सीजन-15 की विनर तेजस्वी प्रकाश की खूबसूरती के चर्चे तब से हैं, जब से उन्‍होंने बिग बॉस हाउस में एंट्री की थी। खासतौर पर युवा महिलाएं उनके फैशन सेंस और ग्लोइंग त्वचा की दीवानी हैं। तेजस्वी की त्वचा इतनी अच्छी कैसे है, यह बात सब ही जानना चाहते हैं।

वैसे तो तेजस्वी ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स और मेकअप का भरपूर इस्तेमाल करती हैं, मगर हफ्ते में एक बार अपनी त्वचा को पैंपर करने के लिए होम फेशियल भी करती हैं। यह फेशियल वह घर में नेचुरल चीजों से तैयार करती हैं। इस बारे में तेजस्वी ने खुद अपने यूट्यूब चैनल पर बताया भी है और होम फेशियल की आसान विधि भी बताई है।

यदि आप भी तेजस्वी की तरह खूबसूरत त्वचा पाना चाहती हैं, तो एक बार घर पर ही उनके द्वारा बताए गए इस फेशियल को ट्राई कर सकती हैं।

tejasswi  prakash  beauty  secrets

नेचुरल होम फेशियल

तेजस्वी प्रकाश अपना फेशियल रसोई में मौजूद सामग्रियों से करती हैं। यह सभी सामग्रियों आपकी रसोई में भी बहुत ही आसानी से उपलबध हो जाएंगी।

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 बड़ा चम्‍मच कैस्टर ऑयल
  • 1 बड़ा चम्मच कोकोनट ऑयल
  • 1 बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल
  • 1 बड़ा चम्मच बेसन
  • 1 बड़ा चम्मच दही
  • 1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर
  • 1 बड़ा चम्‍मच चीनी
  • फेशियल स्‍टीमर

स्‍टेप 1- क्लीनिंग

सबसे पहले आपको चेहरे पर लगा मेकअप रिमूव करना है। इसके लिए आपको ऑलिव ऑयल और कैस्टर ऑयल की जरूरत पड़ेगी।

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल
  • 1/2 छोटा चम्‍मच कैस्टर ऑयल

विधि

दोनों तरह के ऑयल को मिक्‍स कर लें और हाथ से ही चेहरे पर आहिस्‍ता-आहिस्‍ता इस मिश्रण को लगाएं। फिर चेहरे को फेशियल वाइप्‍स से साफ कर लें। ऐसा करने से आपका सारा मेकअप क्‍लीन हो जाएगा।

फायदा-इस मिश्रण से चेहरे को क्लीन करने से मेकअप तो रिमूव हो ही जाता है, साथ ही चेहरे पर ग्लो भी बरकरार रहता है।

इसे जरूर पढ़ें: बिग बॉस सीजन-15 की विनर तेजस्वी प्रकाश के बारे में कितना जानती हैं आप

स्‍टेप 2- स्क्रबिंग

फेस को ऑयल से क्‍लीन करने पर हो सकता है कि आपके स्किन पोर्स क्‍लॉग हो जाएं। खासतौर पर अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो स्किन पोर्स के बंद होने की संभावनाएं और भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में तेजस्वी क्‍लीनिंग के बाद स्क्रबिंग करती हैं।

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच कॉफी
  • 1 छोटा चम्मच चीनी
  • 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल

विधि

एक बाउल में नारियल का तेल, कॉफी और चीनी को मिक्‍स कर लें। अब इस मिश्रण से चेहरे को स्क्रब करें। 2 मिनट चेहरे को स्क्रब करने के बाद चेहरे को फेशियल वाइप्स से साफ कर लें।

फायदा- कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है और यह एंटी एजिंग भी होती है। कॉफी से चेहरे को स्क्रब करने से डीप क्लीनिंग के साथ डेड स्किन भी रिमूव हो जाती है।

home  facial  routine  of  bigg  boss    winner  tejasswi  prakash

स्‍टेप 3- फेशियल स्टीम

चेहरे को स्क्रब करने के बाद बहुत जरूरी है कि आप 2 मिनट के लिए फेशियल स्टीम भी लें। इससे स्किन पोर्स में छुपी सारी गंदगी अच्छी तरह से साफ हो जाती है। इसके लिए अगर आपके पास घर में फेशियल स्‍टीमर है, तो आप उसमें पानी गर्म करके 2 मिनट चेहरे पर भाप ले लें। यदि फेशियल स्‍टीमर नहीं है, तो आप किसी भी बड़े बर्तन में पानी को गर्म करके फिर भाप ले सकती हैं। जब आप फेशियल स्टीम ले चुकी हों तो उसके बाद आप डैब-डैब करके चेहरे को फेशियल वाइप्स से पोछ लें।

स्‍टेप 4- फेस पैक

फेशियल स्टीम लेने के बाद स्किन पोर्स पूरी तरह ओपन होकर क्‍लीन हो जाते हैं, मगर इन पोर्स को बंद करना भी बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आपको फेस पैक जरूर लगाना चाहिए।

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच दही
  • 1 बड़ा चम्मच बेसन

विधि

दही और बेसन को मिक्‍स कर लें और चेहरे पर लगा लें। इसके बाद 10 मिनट के लिए चेहरे पर इस फेस पैक को लगाएं रखें और फिर साधारण पानी से चेहरे को साफ कर लें।

फायदा- यह फेस पैक त्वचा को डी-टैन(होममेड डी-टैन फेस पैक)करने के काम आता है। अगर आपकी त्वचा थकावट की वजह से डल गई है, तो त्वचा को ग्लोइंग बनाने में भी यह फेस पैक आपकी मदद करता है।

home  facial  routine  of  tejasswi  prakash

स्‍टेप 5- मॉइश्चराइजिंग

कोई भी फेशियल बिना मॉइश्चराइजिंग के अधूरा है। इसलिए आप फेशियल के लास्ट स्टेप में चेहरे की मॉइश्चराइजिंग भी जरूर करें। इसके लिए आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर का चुनाव भी कर सकती हैं नहीं तो एलोवेरा जेल से भी चेहरे की मसाज कर सकती हैं।

नोट- एलोवेरा जेल अगर आपकी त्वचा पर सूट नहीं करता है, तो इसका प्रयोग न करें। वैसे आप एलोवेरा जेल में थोड़ा सा गुलाब जल मिक्स करके भी चेहरे पर लगा सकती हैं।

तेजस्वी प्रकाश द्वारा बताया गया यह होम फेशियल अगर आपको पसंद आया हो, तो इसे ट्राई करके देखें। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP