आम तौर पर सभी महिलाएं मेकअप लगाती हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से मेकअप प्रोडक्ट खरीदती भी हैं। कुछ महिलाएं केवल जरूरी चीज़ों को ही अपनी मेकअप किट में शामिल करती हैं। वहीं मेकअप की शौकीन कुछ महिलाएं मेकअप से जुड़ी हर छोटी बड़ी चीज़ को खरीदती हैं। अगर आप मेकअप की शौकीन हैं और किसी ऐसे प्रोफेशन से जुड़ी हैं जहां आपको डेली मेकअप एप्लाई करना होता है। तो जरूर हाइलाइटर भी आपकी जरूरत होगा। अगर आपने हाइलाइटर की हाई रेंज की वजह से इसको आज तक नहीं खरीदा है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे हाइलाइटर के बारे में बातएंगे जो आपकी पॉकेट में आसानी से फिट हो सकते हैं।
SUGAR Cosmetics Highlighter
यह हाइलाइटर बहुत लाइट वेट होता है। जिसका उपयोग डार्क स्किन के लिए बहुत ही अच्छा रहता है। हल्के से स्ट्रोक्स के साथ ही आप अपने गालों को शाइन दे सकते हैं। साथ ही यह आप इसको eye shadows और lip topper के लिए भी यूज कर सकती हैं। आप इसको मात्र Rs 499 की कम कीमत में खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: चेहरे को खूबसूरत लुक देता है हाईलाइटर, घर पर इस तरह आसानी से बनाएं
Wet n Wild MegaGlo Highlighter
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो लिक्विड highlighter ही चुनें। क्योंकि पाउडर हाई लाइटर देरी स्किन पर अच्छे से सेट नहीं हो पाते। इस Wet n Wild हाई लाइटर में थोड़े shimmering पिग्मेंट्स होते हैं। साथ ही इसमें मौजूद विटामिन E और grape seed oil आपकी स्किन को बटर टच देकर इसको नॉरिश करता है। इस हाईलाइटर की कीमत मात्र Rs 504 है।
Nykaa Strobe & Glow Liquid Highlighter
यह हाइलाइटर लिक्विड हाइलाइटर का दूसरा ऑप्शन हो सकता है। Nykaa के इस प्रोडक्ट में इंडियन स्किन टोन के अनुसार तीन ऑप्शन आते हैं। आप अपनी स्किन टोन के अनुसार कोई भी एक चुन सकती हैं। इसकी कुछ drops अपने फेवरेट बॉडी लोशन में मिलाकर, आप इसको body illuminator की तरह यूज कर सकती हैं।
Maybelline New York Face
बहुत सारे मेकअप आर्टिस्ट इस हाइलाइटर को यूज करने की सलाह देते हैं। यह आसनी से आपकी स्किन के साथ merge हो जाता है और आपको पल भर में ही ग्लोइंग लुक देता है। आप इसको ऑनलाइन खरीद सकती हैं जिसकी कीमत amazon.in पर केवल Rs. 467 है।
इसे भी पढ़ें: लिप बाम को सिर्फ होंठों पर ही नहीं, ऐसे भी किया जा सकता है इस्तेमाल
Heart Revolution Glow Hearts
यह हाइलाइटर heart शेप की पैकिंग में आता है। अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने का यह बहुत अच्छा ऑप्शन है। Heart Revolution Glow Hearts हाइलाइटर आपकी स्किन के साथ ब्लेंड होकर इसको ग्लोइंग बनाता है।
तो अब देर किस बात की, आप अपनी स्किन और जरूरत के हिसाब से कोई भी हाइलाइटर चुन सकती हैं। अच्छे ब्रांड के कम कीमत वाले हाइलाइटर जरूर आपकी खुशी को दोगुना कर देंगे।