आमतौर पर लोग यही समझते हैं कि मेहंदी से बाल रूखे हो जाते हैं क्योंकि वह स्कैल्प से निकलने वाले तेल को कंट्रोल करती है। हालांकि, यह सच है कि अगर बाल बहुत अधिक ऑयली हैं तो मेहंदी का हेयर पैक लगाने से उनका ऑयल कंट्रोल हो जाता है। मगर बाल यदि ड्राई हैं तो भी आप बालों में मेहंदी लगा सकती हैं। लेकिन आपको ड्राई बालों में मेहंदी लगाने का तरीका थोड़ा बदलना होगा।
अगर आपके बाल बहुत अधिक ड्राई हैं तो उनपर डायरेक्ट मेहंदी लगाने की जगह कुछ ऐसे किचन इंग्रीडियंट्स को उसमें मिक्स करें, जो बालों की ड्राईनेस खत्म करने में मददगार हों। आज हम आपको ऐसा ही एक मेहंदी से तैयार होने वाले हेयर पैक के बारे में बताएंगे, जो खासतौर पर ड्राई हेयर वालों के लिए है।
ड्राई बालों के लिए मेहंदी का हेयर पैक
सामग्री
- 1 कप मेहंदी
- 1 कप पानी
- 1 छोटा चम्मच चाय की पत्ती
- 3 बड़े चम्मच गुलाब जल
- 2 बड़े चम्मच दही
- 3 बड़े चम्मच नारियल तेल
विधि
- रात में सोने से पहले 1 लोहे की कढ़ाई में मेहंदी को चाय के पानी से घोल कर रख दें।
- इसके लिए चाय को पानी में उबाल कर छान लें और फिर उसके पानी को मेहंदी में डालें।
- ध्यान रखें आपको मेहंदी को गाढ़ा घोलना है।
- सुबह उठ कर मेहंदी में गुलाब जल, दही और नारियल का तेल डालें।
- इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर बालों में लगा लें।
- 40 मिनट के लिए बालों को शावर कैप से कवर कर लें।
- इसके बाद बालों को पानी से वॉश कर लें।
- हफ्ते में एक बार मेहंदी का हेयर पैक बालों में जरूर लगाएं।

मेहंदी में क्या मिला कर लगाने से होते हैं क्या फायदे
- बालों में यदि डैंड्रफ की समस्या है तो आपको मेहंदी का प्रयोग करते वक्त उसमें गुलाब जल और टी-ट्री ऑयल मिक्स कर लेना चाहिए। आपको बता दें कि मेहंदी में एंटी फंगल गुण होते हैं। इसे बालों में लगाने से डैंड्रफ दूर हो जाता है।
- अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं और आप उन्हें नेचुरली काला करना चाहते हैं तो आप मेहंदी का प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि, मेहंदी लगाने से बाल काले तो नहीं होते हैं मगर सफेद से उनका रंग सुनहरा जरूर हो जाता है। इसके लिए आप मेहंदी में आंवला भी मिक्स कर सकती हैं।
- बालों में अगर नेचुरल कंडीशनिंग करनी है तो मेहंदी और अंडे का हेयर पैक लगाएं। इस हेयर पैक से बालों को भरपूर प्रोटीन भी मिलेगा और बालों में चमक भी आ जाएगी।
- अगर आपके बाल बहुत अधिक झड़ रहें हैं तो आप मेहंदी में कैस्टर ऑयल या फिर ऑलिव ऑयल मिक्स करके लगा सकती हैं। आपको बता दें कि मेहंदी स्कैल्प के पीएच स्तर को बैलेंस करके रखती है।
मेहंदी लगाने से पहले बालों को कैसे करें तैयार
1. बालों को एक दिन पहले शैंपू से वॉश करें। आप चाहें तो कंडीशनर लगा सकती हैं। अगर आपको बालों पर मेहंदी का रंग चाहिए है तो कंडीशनर न लगाएं।
2. बालों पर जब भी मेहंदी लगाएं उस वक्त वह पूरी तरह से सूखे हुए होने चाहिए।
3. मेहंदी लगा कर धूप में न बैठें और न ही मेहंदी को बालों में पूरी तरह से सूखने दें।
4. मेहंदी को बालों से हटाने के बाद बालों में तेल लगाएं।
5. दूसरे दिन बालों को दोबारा शैंपू से वॉश कर लें।
आप भी समर सीजन में बालों में इस तरह मेहंदी लगा कर बालों की ड्राईनेस से छुटकारा पा सकती हैं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी ब्यूटी टिप्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Image Credit: Freepik