हरियाली तीज पर ग्रीन आउटफिट के साथ कैसा मेकअप लुक करें क्रिएट? जानिए यहां

हरियाली तीज के मौके पर अच्छा नजर आने के लिए आप सिंपल तरीके के मेकअप लुक को क्रिएट करें। इससे आपका ट्रेडिशनल लुक अच्छा नजर आएगा।
image

हरियाली तीज का त्योहार इस साल 27 जुलाई को मनाया जाएगा। ऐसे में हर कोई इस त्योहार पर अच्छा दिखने के लिए अलग-अलग तरह से तैयारी करता है। अगर आपने ग्रीन साड़ी या सूट पहनने की तैयारी कर ली है, तो अब बारी है मेकअप लुक की, जो आपके आउटफिट को और भी ग्लैमरस बनाए। यहां जानिए कि ग्रीन आउटफिट के साथ कौन सा मेकअप लुक ट्राई करें आर्टिकल में जानते हैं।

हरियाली तीज मेकअप लुक के लिए बेस लाइट रखें

अगर आप त्योहार पर सुंदर दिखना चाहती हैं, तो ऐसे में आप हैवी फाउंडेशन से बचे। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे मेकअप हैवी दिखने की वजह से आपका लुक खराब कर सकती हैं। इसलिए सबसे पहले अपने बेस को लाइ रखें। इसके लिए फाउंडेशन या बीबी सीसी क्रीम लगाएं। लेकिन इससे पहले आप अपनी स्किन को हाइड्रेट करें।

Makeup (3)

आई मेकअप में इन शेड्स को करें ट्राई

आप मेकअप लुक हरियाली तीज के हिसाब से कर रही हैं, तो ऐसे में आप आंखों को सुंदर दिखाएं। इसके लिए आपक गोल्ड और ऑलिव ग्रीन कलर को ट्राई करें। अगर आपकी ड्रेस सिंपल है, तो यह कलर आंखों पर काफी अच्छे लगेंगे। बस आपको इसके साथ विंग्ड आईलाइनर और बोल्ड मस्कारा लगाना है। इसके बाद इसे फिनिशिंग दें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।

Makeup ideas (4)

लिप कलर को ग्रीन ड्रेस के हिसाब से चुने

आप हरियाली तीज के मौके को खास बनाने के लिए आप रेड, डीप पिंक या वाइन शेड्स ग्रीन कलर वाले लिपस्टिक को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के लिपस्टिक शेड्स को आप मैट लिपस्टिक में ट्राई करें। इससे लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपके लिप्स पर यह कलर अच्छे से जचेंगे।

इसे भी पढ़ें: गोल्डन कलर लहंगे के साथ क्रिएट करें ये अलग तरह के मेकअप लुक, दिखेंगी खूबसूरत

ब्लश और हाइलाइटर से दें फेस को फेस्टिव ग्लो

आप हरियाली तीज के मौके पर अपने मेकअप लुक को फिनिशिंग टच देने के लिए ब्लश और हाइलाइटर को लगाएं। इससे आपकी चीकबोन, नाक और आईब्रो बोन को हाइलाइट करें। साथ ही, सेटिंग स्प्रे के बाद मेकअप को सेट करें।

Hariyali teej

इसे भी पढ़ें: ब्लैक ऐड व्हाइट आउटफिट के साथ क्रिएट करें ये मेकअप लुक, दिखेंगी खूबसूरत

इस तरह से आप हरियाली तीज पर मेकअप लुक को क्रिएट करें। मेकअप बेस को क्रिएट करने के बाद आप माथे पर बिंदी और जूलरी को स्टाइल करें। आपका लुक परफेक्ट लगेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथImage Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP