बेटी के स्कूल के लिए बनाए जा सकते हैं ये हेयरस्टाइल्स

अगर आप अपनी बेटी को स्कूल के लिए तैयार कर रही हैं तो इन हेयरस्टाइल्स को बना सकती हैं।

adorable hairstyles for girls

सुबह के समय मम्मियों को ढेर सारे काम एक साथ निपटाने होते हैं। खाना बनाने से लेकर बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करने में उन्हें काफी वक्त लग जाता है। ऐसे में वह बेटी को तैयार करते समय कुछ ऐसे हेयरस्टाइल्स बनाना चाहती हैं, जो कुछ ही सेकंड्स में बन जाएं। साथ ही, बेटी को पढ़ते समय बालों को मैनेज करने में परेशानी भी ना हो।

ऐसे कई हेयरस्टाइल्स हैं, जो स्कूल गोइंग गर्ल्स पर काफी अच्छे लगते हैं। साथ ही, इन्हें बनाने में बहुत अधिक समय भी नहीं लगता है। अगर आपकी बेटी थोड़ी सी बड़ी है तो इन हेयरस्टाइल्स को वह खुद भी बना सकती हैं। ऐसे में आपको समय पर किचन का काम खत्म करने में परेशानी नहीं होगी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो स्कूल गोइंग गर्ल्स के लिए अच्छे ऑप्शन साबित हो सकते हैं-

बनाएं टू ब्रेडेड बन

braided bun hairstyles

अगर आप रेग्युलर हेयरस्टाइल्स से हटकर कुछ अलग बनाना चाहती हैं तो ऐसे में बेटी के बालों में टू ब्रेडेड बन बनाया जा सकता है। यह देखने में बेहद ही स्टाइलिश हेयरस्टाइल है और जिन लड़कियों को बाल मैनेज करने में बहुत अधिक परेशानी होती है, उनके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए पहले बालों को दो सेक्शन में बांटें। अब आप दोनों साइड से सिंपल ब्रेड बनाएं। अब इन ब्रेड को घुमाते हुए बन बनाएं और फिर रबर व पिन की मदद से सिक्योर कर दें। आप चाहें तो आगे हेयर पिन लगाकर इस हेयरस्टाइल को और भी खास बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-30 साल की महिलाओं को ट्राई करने चाहिए ये 5 मिनट हेयरस्टाइल आइडियाज

बनाएं टू लो पोनीटेल हेयरस्टाइल

low ponytail hairstyle

यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है जो मीडियम से लेकर लॉन्ग हेयर की गर्ल पर अच्छा लगता है। साथ ही इसे बनाने में बहुत अधिक दिक्कत भी नहीं होती है। आप बेटी के बालों में इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए पहले बालों की मिडिल या साइड पार्टिंग कर लें। अब आप बालों को अच्छी तरह कॉम्ब करें। इसके बाद बालों में रबर लगाकर लो पोनीटेलबनाएं। आप दोनों साइड इसी तरह पोनीटेल बना लें और बस हेयरस्टाइल रेडी है। अगर बेटी स्कूल के लिए लेट हो रही है तो यह हेयस्टाइल बनाया जा सकता है। इसे बनाने में आपको एक मिनट से भी कम का समय लगेगा।

बनाएं टू लो पिगटेल हेयरस्टाइल

two low pigtail hairstyle

अगर आपकी बेटी को ओपन हेयर में परेशानी का सामना करना पड़ता है या फिर वह पोनीटेल में कंफर्टेबल फील नहीं करती है तो ऐसे में आप टू पिगटेल हेयरस्टाइल भी बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए आप पहले बालों की पार्टिंग करके उसे दो सेक्शन में बांट लें। अब आप एक सेक्शन से बाल लें और थ्री स्ट्रैंड या खजूर चोटी बनाएं। अब आप रबर की मदद से उसे सिक्योर कर दें। दूसरे सेक्शन से बाल लेकर ठीक उसी तरह चोटी बनाकर रबर लगा लें। बस आपका हेयरस्टाइल बनकर रेडी है।

इसे भी पढ़ें-5 मिनट में बना सकती हैं ये 4 पार्टी हेयरस्टाइल्स, छोटे बाल वाली महिलाओं पर लगेंगे सुंदर

बनाएं हाफ अप एंड डाउन हेयरस्टाइल

half up and down hairstyle

यह हेयरस्टाइल बनाना भी बेहद आसान है और उनके लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जिन लड़कियों को ओपन हेयर रखना बेहद पसंद होता है। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले बालों को कॉम्ब करें। अब आप क्राउन एरिया से बाल लेते हुए ईयर टू ईयर पार्टिंग करें। इसके बाद आप उन बालों में रबर लगा लें। नीचे के बचे हुए बालों को ऐसे ही ओपन छोड़ दें। यह हेयरस्टाइल देखने में काफी अच्छा लगता है।

तो आप अपनी बेटी के बालों में कौन से हेयरस्टाइल्स बनाना अधिक पसंद करती हैं? अपनी राय हमारे साथ फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य शेयर कीजिएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP