herzindagi
hair care tips by tabu natural secrets big

बालों की देखभाल यूं करती हैं तब्बू, हॉट ऑइल समेत ये हैं इनके सिंपल और नेचुरल सीक्रेट

आपने हमेशा तब्बू को लम्बे घने बालों में ही देखा होगा और आपको बता दें कि तब्बू को खुद अपने बालों से बेहद प्यार है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-01-22, 15:15 IST

बड़े बालों को कैरी करना आसान नहीं होता मगर, बड़े बाल हर लड़की का सपना होता है। बड़े बालों को हवा में लहराना और हर ओकेज़न पर उन्हें जमकर फ्लॉन्ट करना... कौन नहीं चाहता? हर एक लड़की को अपने बालों से प्यार होता है और ऐसा ही प्यार बॉलीवुड में ‘चांदनी बार’, ‘अस्तित्व’, ‘दृश्यम’ और ‘हैदर’ जैसी बेहतरीन फ़िल्में करने वाली अभिनेत्री तब्बू को भी है। आपने हमेशा तब्बू को लम्बे घने बालों में ही देखा होगा और आपको बता दें कि तब्बू को खुद अपने बालों से बेहद प्यार है।

आप यह जानकार चौंक जाएंगे कि तब्बू ने खुद कभी नहीं चाहा कि उनके बाल वो काटें। तब्बू ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें अपने बालों से बचपन से प्यार है और वो इन्हें लेकर बहुत कांशस रहती हैं। बचपन की बात याद करते हुए तब्बू ने कहा कि वो अपने बालों को किसी को हाथ लगाने नहीं देती थीं। जब उनकी माँ उनके बालों में तेल लगा रही होती थीं बस उस समय वो अपने आपको शांत रखकर एक जगह बैठी होती थीं। तब्बू ने कहा कि मेरे बाल बड़े थे और मैं स्कूल चोटी बनाकर जाती थीं तब अगर कोई मेरी चोटी खींचता था तो मुझसे बुरी तरह पिटता था। लेकिन, क्या जानते हैं कि अब तब्बू अपने बालों को कैसे मेन्टेन करती हैं?आइये जानते हैं-

हॉट ऑयल

बचपन से लेकर अब तक तब्बू हॉट ऑइल से ही बालों के देखरेख करती हैं। तब्बू ने बताया कि चाहे वो कितनी भी बिजी हों, मगर वो सप्ताह में दो बार बाल धोने के एक दिन पहले रात में हॉट ऑइल से चम्पी करती हैं। तब्बू ने कहा, “मैं नार्मल कोकोनट ऑइल को ही हल्का गर्म करके बालों में लगाती हूँ और इसका हमेशा ध्यान रखती हूँ कि ऑइल मेरे स्कैल्प में अच्छी तरह जाए और जड़ों तक पहुंचे।“

hair care tips by tabu natural secretsinside

नो कलर फंडा

तब्बू ने कहा कि आज के दौर में लोग अपने बालों के साथ बहुत एक्सपेरिमेंट करते हैं मगर, वो इससे डरती हैं। तब्बू ने कहा कि वो कभी बालों से छेड़खानी नहीं करती। बल्कि, उन्हें उनके बाल नेचुरल ही पसंद हैं। “मैं अपने बालों को नेचुरल रखना पसंद करती हूँ, मैंने कभी बालों पर कलर का इस्तेमाल नहीं किया है। फ़िल्मों में भी कभी अगर मेरे बाल अलग रंग के दिखे होंगे तो वह टेम्परेरी कलर होता है जिसे मैं शूट के तुरंत बाद धो लेती हूँ। ‘नो कलर’ ही मेरा फंडा है! मैं आपको भी यही सलाह देती हूँ कि आप अपने बालों को कलर ना करें बल्कि, इन्हें नेचुरल रखें। नेचुरल चीजों से ज्यादा अच्छा कुछ नहीं होता।“

यह विडियो भी देखें

सही शैम्पू और कंडिशनर

“मैं हार्डकोर शैम्पू या कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करती। एल्कोहल, सल्फेट जैसी चीजें आपको हर शैम्पू में मिलेंगी मगर ध्यान रखें कि इसकी मात्रा ज्यादा न हों। हो सके तो स्टाइलिस्ट और हेयर केयर स्पेशलिस्ट की मदद लें, वो आपके बालों की ज़रूरत को अच्छी तरह जानते हैं। इसके अलावा हॉट ऑइल तो हर चीज़ का इलाज है ही।”तब्बू ने कहा।

hair care tips by tabu natural secretsinside

होम-मेड स्टीम

एक आम लड़की की तरह तब्बू भी घर की चीजों और होम-मेड नुस्खों को बहुत मानती हैं। तब्बू ने कहा कि वो महीने में एक बार स्टीम लेती हैं। वो कितना भी बिजी हो मगर महीने में एक बार ऑइल्ड बालों को धोने से पहले गर्म पानी में भीगे तौलिये को सर पर पर बाँध कर हेयर-स्टीम ज़रूर लेती हैं। यह आसान है और बालों को स्मूथ बनाता है। इससे आपके बालों में एक अलग ही शाइन आती है और इसका असर आपको तीन से चार महीनों में दिखने लगेगा। तब्बू ने बताया कि स्टीम को भी ज्यादा रिपीट न करें, इसे महीने में एक बार ही करें।

Read More: अगर बालों की आयरिंग के बाद हो गई है दो मुंहे बालों की समस्या तो ट्राय करें ये टिप्स

दही, बीट-रूट्स  और खूब सारा सलाद

तब्बू ने कहा कि आप जो खाते हैं उसका भी आपके बालों पर काफी असर पड़ता है। इस बारे में बात करते हुए तब्बू ने कहा, “मुझे दही पसंद नहीं है मगर, मैं बालों की वजह से इसे खाती हूँ। एक प्याला दही आपको दिन में ज़रूर खाना चाहिए। बीट-रूट्स से सिर्फ आपका खून साफ़ नहीं होता बल्कि यह आपके बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है। वेज-सलाद भी आपके बालों को स्ट्रांग बनाने में मदद करता है।“

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।