हेल्दी बाल हर किसी को बहुत पसंद होते हैं। ठंड में तो लहराते हुए बाल हर किसी का सपना होते हैं। लेकिन ठंड में ही बाल सबसे अधिक झाड़ू जैसे रुखे हो जाते हैं। ऊपर से दो मुंहे बालों की समस्या से तो बाल और अधिक खराब हो जाते हैं। ऐसे में क्या किया जाए कि बाल हेल्दी भी दिखें, शाइन भी करें और झाड़ू जैसे रुखे भी ना बनें?
ऐसे में तो एक ही उपाय सही लगता है- केराटिन ट्रीटमेंट।
ग्लेमर्स ब्यूटीपार्लर की ब्यूटी एक्सपर्ट आमना वहाब बताती हैं कि "आज कल के धूल-प्रदूषण से बालों का खराब होना आम बात है। समस्या तब अधिक बढ़ जाती है जब हम बालों की केयर नहीं करते। बालों को हेल्दी रखने के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार दही या अंडे का पैक लगाएं। इससे बाल हेल्दी बनते हैं और बालों में चमक भी आती है। लेकिन इस मौसम में किसी किसी के बाल बहुत अधिक खराब हो जाते हैं। ऐसे लोगों को केराटिन ट्रीटमेंट लेना चाहिए।"
लाख कोशिशों के बाद भी अगर बाल झड़ना बंद नहीं हो रहे हैं और बालों की चमक खोते जा रही है तो केराटिन ट्रीटमेंट का यूज़ करें।
बालों में शाइनिंग लाने के लिए केराटिन इन दिनों बहुत डिमांड में है। ब्यूटी एक्सपर्ट्स के आमना कहती हैं कि "बालों के लिए केराटिन ट्रीटमेंट बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर आपको परफेक्ट हेयर स्टाइल चाहिए तो बालों का स्वस्थ होना और शाइनिंग करना बेहद जरूरी है। ऐसे में अगर आप केराटिन शाइन करवा लेती हैं, तो बालों पर मन मुताबिक हेयर स्टाइल पा सकती हैं।"
यह विडियो भी देखें
इन सारी समस्याओं के होते ही बालों के लिए केराटिन ट्रीटमेंट लेना शुरू कर दें। इनसे आपके बालों की समस्या ठीक भी हो जाएगी और बालों में चमक भी आ जाएगी।
इस ट्रीटमेंट के जरिये दो मुंहे बालों की समस्या भी ठीक हो जाती है। दरअसल धूल-मुंहे बालों की समस्या आसपास के वातावरण में मौजूद धूल-प्रदूषण होता है। अगर हम बालों की सही तरीके से देखभाल नहीं करते हैं तो बाल अपनी प्राकृतिक केराटिन खो देते हैं जिससे बाल बेजान हो जाते हैं। जिसके कारण ही दो मुंहे बालों की समस्या होती है। ऐसे में जब हम केराटिन ट्रीटमेंट लेते हैं तो दो मुंहे बालों की समस्या ठीक होने लगती है क्योंकि बालों को अपने हिस्से का प्रोटीन मिल जाता है। बालों को हेल्दी रखने के लिए सबसे जरूरी चीज है कि आप अपने बालों से केराटिन नामक तत्व को खत्म न होने दें।
इस ट्रीटमेंट के बाद बाल सॉफ्ट बन जाते हैं। प्रदूषण की मार के कारण बालों का नैचुरल मॉश्चराइज़र खत्म हो जाता है और बाल झाड़ू जैसे रुखे हो जाते हैं। इतना ही नहीं बालों की स्ट्रेटनिंग भी कम हो जाती है। ऐसे में केराटिन ट्रीटमेंट से बालों को नैचुरल मॉश्चराइज़र मिलता है और बाल सॉफ्ट बनते हैं।
तो आप समझ गए कि एक ट्रीटमेंट से आपको बहुत सारे फायदे होंगे। तो आज ही लें अपने बालों के लिए केराटिन ट्रीटमेंट और बनाएं बालों को हेल्दी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।