herzindagi
glowing skin using malai

Glowing Skin: एक चम्मच मलाई से पाएं दमकती त्वचा

त्वचा पर निखार लाने के लिए आपको घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आपको रोजाना समय-समय पर स्किन केयर भी करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-08-29, 15:47 IST

खूबसूरत त्वचा पाना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए-नए स्किन ट्रीटमेंट भी करवाते हैं। दमकती त्वचा पाने के लिए वैसे तो आपको मार्केट में कई सारे प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन इन बाहरी प्रोडक्ट्स के ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा को कई तरीके के नुकसान भी हो सकते हैं।

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप केवल एक चम्मच मलाई का इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे करें चेहरे पर मलाई का इस्तेमाल और इसके त्वचा को फायदे। 

दमकती त्वचा पाने के लिए चेहरे पर किन चीजों का करें इस्तेमाल? (How To Get Glowing Skin Naturally In A Week)

malai for glowing skin

  • मलाई 
  • मुल्तानी मिट्टी 

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी को लगाने से क्या होता है? (Glowing Skin At Home)

  • मुल्तानी मिट्टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा के ऊपर मौजूद टैनिंग को हटाने में मदद करते हैं।
  • इसमें मौजूद तत्व चेहरे की त्वचा पर मौजूद डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद करती है।
  • इसका इस्तेमाल त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए किया जाता है।

मलाई को चेहरे पर लगाने के फायदे क्या हैं? (DIY Face Pack)

  • मलाई में भरपूर मात्रा में विटामिन-ए होता है जो आपकी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है।
  • यह चेहरे की त्वचा को लचीला बनाने में मदद करती है।

 इसे भी पढ़ें : Besan On Face: बेसन की मदद से करें चेहरे की त्वचा को डीप क्लीन, मिलेगी निखरी त्वचा

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए क्या करें? (Malai On Face)

diy malai face pack

  • ग्लोइंग स्किन पाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1 बड़ा चम्मच मलाई डालें।
  • इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे पर लगा लें।
  • इसे चेहरे पर लगाने के लिए आप ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इस फेस पैक को कम से कम 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद साफ पानी और कॉटन की मदद से चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार कर सकती हैं।
  • लगातार इस तरह से चेहरे की देखभाल करने से आपकी त्वचा दमकती और निखरी हुई नजर आएगी।

यह विडियो भी देखें

 

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

अगर आपको मलाई को चेहरे पर लगाने का तरीका और फायदे पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

FAQ
मलाई को चेहरे पर इस्तेमाल करने से क्या होता है?
चेहरे पर मलाई का इस्तेमाल करने के कई फायदे होते हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।