herzindagi
beauty gift ideas for women day special

Women Day Gift Ideas: महिला दिवस के मौके पर उपहार में दी जा सकती हैं ये चीजें

गिफ्ट में देने के लिए आप ग्रूमिंग के अलावा अन्य कई स्किन केयर व मेकअप प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-06, 15:35 IST

महिला दिवस आने वाला है। इस मौके पर घर पर पत्नी या मां को खुश करना हो या ऑफिस में अपने साथ काम करने वाली महिलाओं को तोहफा देना हो तो इस मौके के लिए आप खुद कस्टमाइज किए प्रोडक्ट्स की किट बना सकती हैं। आइये लेते हैं कुछ आइडियाज जिन्हें आप इस वीमेन डे के मौके पर आसानी से कर सकती हैं इस्तेमाल- 

लिपस्टिक सेट 

lipstick set

मार्केट में कई ब्रांड्स की लिपस्टिक सेट आपको आसानी से मिल जाएंगे। इसके लिए आप कलरबार कंपनी की हालही में हुई लॉन्च लिपस्टिक का सेट बना सकती हैं। बता दें इस लिपस्टिक का दाम लगभग 1,500 रुपये है। वहीं इसमें आपको करीब 7 अन्य शेड्स भी मिल जाएंगे। यह प्रोडक्ट आपके लिप्स को साटन मैट फिनिश देने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें: Product Review: डैमेज बालों को रिपेयर करने में मदद कर सकती है ये हेयर केयर रेंज, जानें कैसे?

स्किन केयर किट

skin care kit

माकेट में आपको कई तरीके की ग्रूमिंग किट मिल जाएंगी, लेकिन चेहरे के लिए हमेशा नेचुरल चीजें ही इस्तेमाल करनी चाहिए। इसके लिए आप मोदी केयर ब्रांड के हेम्प और विटामिन-सी किट को गिफ्ट कर सकती हैं। यह गिफ्ट देखने में काफी लक्ज़री नजर आ रहा है। वहीं इस किट में आपको 5 प्रोडक्ट्स देखने को मिल जाएंगे जिसमें फेस ऑयल, फेस सीरम, फेस वॉश, फेस स्क्रब और फेस मॉइस्चराइजर जैसी चीजें मौजूद हैं।

ग्रूमिंग किट

face care kit

ग्रूमिंग किट में आप स्किन केयर, हेयर केयर व मेकअप प्रोडक्ट्स जैसी कई चीजें शामिल कर सकती हैं। Tinge ब्रांड की इस किट में आपको मेकअप ब्रश, स्किन केयर प्रोडक्ट्स जैसी चीजें देखने को मिल जाएगी। इस किट का दाम आपको लगभग 1,500 तक मिल जाएगा।

हेयर केयर किट 

hair care godrej

आए दिन कोई न कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च होता ही रहता है। इसके लिए आप गोदरेज प्रोफेशनल की लॉन्च हुई केराटिन रिवाइव हेयर केयर किट को गिफ्ट कर सकती हैं। इसमें आपको कुल 3 प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे जिसमें- हेयर सीरम, हेयर शैम्पू और हेयर मास्क जैसी चीजें शामिल हैं।

यह विडियो भी देखें

परफ्यूम सेट 

modicare perfume

वीमेन डे के मौके पर आप अपने प्रियजनों को ब्यूटी और स्किन केयर के जगह ग्रूमिंग के लिए परफ्यूम किट बनाकर भी भेज सकती हैं। देखने में यह काफी एलिगेंट गिफ्ट नजर आएगा। इस लक्ज़री परफ्यूम का प्राइस आपको लगभग 3,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

 इसे भी पढ़ें: Product Review:  मुलायम और निखरी त्वचा पाने के लिए ये बॉडी लोशन है बड़े काम की चीज

कस्टमाइज्ड बॉक्स 

customized gift box

आप चाहे तो आर्य वैद्य फार्मेसी जैसे अलग-अलग या एक ही ब्रांड से  5 से 7 प्रोडक्ट्स को खरीदकर एक किट तैयार करवा सकती हैं। इसमें आप न केवल ब्यूटी प्रोडक्ट्स को शामिल कर सकती हैं, बल्कि इसमें आप स्किन और हेल्थ केयर के लिए सप्लीमेंट्स को भी खरीदकर शामिल कर सकती हैं।

 

 

अगर आपको ये सभी गिफ्ट्स आइडियाज पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।