herzindagi
earthraga hair care range

Product Review: डैमेज बालों को रिपेयर करने में मदद कर सकती है ये हेयर केयर रेंज, जानें कैसे?

बालों को पोषण देने के लिए आपको हेयर टाइप के हिसाब से रूटीन को फॉलो करना चाहिए। इसके लिए आप चाहे तो हेयर एक्सपर्ट से बात कर सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-30, 20:45 IST

बालों को खूबसूरत और घना बनाने के लिए रोजाना सही तरीके से इनकी देखभाल करना जरूरी होता है।  इसके लिए मार्केट में मौजूद कई बड़े-बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स आपको देखने को मिल जाएंगे। ऐसे ही आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी हेयर केयर रेंज जो आपके बालों की हर तरह से रक्षा करने में मदद करेगी और उन्हें सही पोषण भी प्रदान करेगी। तो आइये देखते हैं कौन-सी है वो हेयर केयर रेंज और जानेंगे इस रेंज से जुड़ी कुछ खास बातें।

अर्थरागा हेयर केयर रेंज

  • अर्थरागा अनियन हेयर क्लींजिंग शैम्पू 
  • अर्थरागा अनियन कंडीशनर 
  • अर्थरागा डीप नौरिश्मेंट अनियन हेयर ऑयल 

दावे 

  • अर्थरागा हेयर केयर के ये प्रोडक्ट्स डॉक्टर द्वारा सुझाए गये हैं।
  • इन प्रोडक्ट्स को बनाने के लिए किसी भी तरह के जानवर का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
  • इस हेयर केयर रेंज में आपको काफी हल्की महक मिल जाएगी जिससे इसे कोई भी इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
  • इन सभी प्रोडक्ट्स को डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा प्रमाणित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Product Review : बालों को हेल्दी बनाने के लिए कर सकती हैं इन हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

पैकेजिंग

अर्थरागा हेयर केयर रेंज की पैकेजिंग की बात अगर करें तो ये एक प्लास्टिक की बोतल के रूप में आपको मिलेगा, जिसके अंदर आपको सभी प्रोडक्ट्स देखने के लिए मिल जाएंगे। 

earthraga onion hair care

कीमत

  • अर्थरागा अनियन हेयर क्लींजिंग शैम्पू  - 499/- रुपये 
  • अर्थरागा अनियन कंडीशनर - 499/- रुपये 
  • अर्थरागा डीप नौरिश्मेंट अनियन हेयर ऑयल - 349/- रुपये 

यह विडियो भी देखें

फायदे 

  • अर्थरागा हेयर केयर की इस रेंज में आपको कई सारे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स मिल जाएंगे, जो बालों को सही मात्रा में पोषण देने का काम करेंगे। 
  • यह सभी प्रोडक्ट्स डैमेज बालों में नई जान डालने का काम करते हैं।
  • इन सभी प्रोडक्ट्स को बनाने के लिए प्याज, एलोवेरा जेल, करी पत्ता, आंवला तेल, बादाम का तेल, शिकाकाई, ऑलिव ऑयल जैसे कई नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया गया है।

 इसे भी पढ़ें: Product Review: चेहरे से लेकर शरीर की त्वचा का ख्याल रखेगा Earthraga के ये प्रोडक्ट्स

मेरा एक्सपीरियंस 

नेचुरल चीजें बालों के लिए लाभदायक होती हैं और इन सभी प्रोडक्ट्स को बनाने का फार्मूला और नेचुरल चीजें दोनों ही मुझे काफी पसंद आए।

रेटिंग 5

 

अगर आपको ये हेयर केयर करने के लिए प्रोडक्ट्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें। 

Image Credit: earthraga, amazon

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।