बालों को खूबसूरत और घना बनाने के लिए रोजाना सही तरीके से इनकी देखभाल करना जरूरी होता है। इसके लिए मार्केट में मौजूद कई बड़े-बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स आपको देखने को मिल जाएंगे। ऐसे ही आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी हेयर केयर रेंज जो आपके बालों की हर तरह से रक्षा करने में मदद करेगी और उन्हें सही पोषण भी प्रदान करेगी। तो आइये देखते हैं कौन-सी है वो हेयर केयर रेंज और जानेंगे इस रेंज से जुड़ी कुछ खास बातें।
अर्थरागा हेयर केयर रेंज
- अर्थरागा अनियन हेयर क्लींजिंग शैम्पू
- अर्थरागा अनियन कंडीशनर
- अर्थरागा डीप नौरिश्मेंट अनियन हेयर ऑयल
दावे
- अर्थरागा हेयर केयर के ये प्रोडक्ट्स डॉक्टर द्वारा सुझाए गये हैं।
- इन प्रोडक्ट्स को बनाने के लिए किसी भी तरह के जानवर का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
- इस हेयर केयर रेंज में आपको काफी हल्की महक मिल जाएगी जिससे इसे कोई भी इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
- इन सभी प्रोडक्ट्स को डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा प्रमाणित किया गया है।
पैकेजिंग
अर्थरागा हेयर केयर रेंज की पैकेजिंग की बात अगर करें तो ये एक प्लास्टिक की बोतल के रूप में आपको मिलेगा, जिसके अंदर आपको सभी प्रोडक्ट्स देखने के लिए मिल जाएंगे।
कीमत
- अर्थरागा अनियन हेयर क्लींजिंग शैम्पू - 499/- रुपये
- अर्थरागा अनियन कंडीशनर - 499/- रुपये
- अर्थरागा डीप नौरिश्मेंट अनियन हेयर ऑयल - 349/- रुपये
फायदे
- अर्थरागा हेयर केयर की इस रेंज में आपको कई सारे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स मिल जाएंगे, जो बालों को सही मात्रा में पोषण देने का काम करेंगे।
- यह सभी प्रोडक्ट्स डैमेज बालों में नई जान डालने का काम करते हैं।
- इन सभी प्रोडक्ट्स को बनाने के लिए प्याज, एलोवेरा जेल, करी पत्ता, आंवला तेल, बादाम का तेल, शिकाकाई, ऑलिव ऑयल जैसे कई नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया गया है।
मेरा एक्सपीरियंस
नेचुरल चीजें बालों के लिए लाभदायक होती हैं और इन सभी प्रोडक्ट्स को बनाने का फार्मूला और नेचुरल चीजें दोनों ही मुझे काफी पसंद आए।
रेटिंग 5
अगर आपको ये हेयर केयर करने के लिए प्रोडक्ट्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: earthraga, amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों