herzindagi
skinq smooth and bright body lotion review

Product Review: सर्दी में मुलायम और निखरी त्वचा पाने के लिए ये बॉडी लोशन है बड़े काम की चीज

त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको स्किन टेक्सचर के साथ-साथ बदलते मौसम का भी खास ख्याल रखना जरूरी होता है ताकि त्वचा मॉइस्चराइज नजर आए।
Editorial
Updated:- 2024-01-03, 19:15 IST

मौसम बदल गया है और सर्दी शुरू हो चुकी है। इस मौसम में अक्सर त्वचा में ड्राईनेस काफी हद तक बढ़ जाती है, जिसके कारण स्किन को काफी डैमेज पहुंचता है। इसके लिए आप बॉडी लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बॉडी लोशन की बात करें तो इसके लिए हाल ही में लॉन्च हुआ डॉ चित्रा आनंद द्वारा एक प्रोडक्ट मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है। इस प्रोडक्ट का पूरा नाम स्किनक्यू स्मूथ एंड ब्राइट बॉडी लोशन (Skinq Smooth And Bright Body Lotion) है। आइये जानते हैं इस प्रोडक्ट से जुड़ी पूरी जानकारी-  

skinq body lotion review

दावे 

  • यह त्वचा पर निखार को बरकरार रखने में भी मदद करेगा।
  • यह बॉडी लोशन डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्ट किया गया है।
  • इस प्रोडक्ट में किसी भी तरह का कोई टोक्सिन मौजूद नहीं है।
  • यह प्रोडक्ट क्लिनिकली टेस्टेड है।
  • इसे बनाते समय जानवारों का इस्तेमाल या उन पर कोई टेस्ट नहीं किया गया है।

पैकेजिंग 

अगर पैकेजिंग की करें तो ये बॉडी लोशन आपको प्लास्टिक की बोतल के रूप में आपको मिलेगा। वहीं बाहरी पैकेजिंग कार्डबोर्ड से की गई है।

skinq body lotion

फायदे 

  • स्किनक्यू स्मूथ एंड ब्राइट बॉडी लोशन केराटोसिस पिलारिस जैसी स्किन प्रॉब्लम को ठीक करने में सहायता करता है।
  • यह प्रोडक्ट स्किन को एक्सफोलिएट और करने में मददगार है।
  • त्वचा को मुलायम रखने और स्किन टोन को इवन रखने का काम करता है।

skinq body lotion product review

कीमत 

इस प्रोडक्ट की असल कीमत 650 रुपये है, लेकिन ऑनलाइन आपको यह प्रोडक्ट 550 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Product Review: चेहरे से लेकर शरीर की त्वचा का ख्याल रखेगा Earthraga के ये प्रोडक्ट्स

यह विडियो भी देखें

मेरा एक्सपीरियंस 

स्किनक्यू के इस बॉडी लोशन में मौजूद चीजें त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं और मुझे ये सभी प्रोडक्ट्स भी काफी पसंद आए हैं। इनका बनाया हुआ फार्मूला और नेचुरल चीजें दोनों ही त्वचा को हेल्दी रखने के साथ-साथ मुलायम रखने का काम करता है। (त्वचा को हेल्दी कैसे रखें)

रेटिंग 5

 

 

अगर आपको यह  स्किन केयर प्रोडक्ट पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।