हर लड़की की जिंदगी में बेस्ट फ्रेंड का एक अहम रोल होता है। वहीं अगर मौका उसके जन्मदिन का हो तो फिर तो उसको स्पेशल बनाने के लिए एक लडकी हर तरीके अपना लेती है। बेस्ट फ्रेंड की तरह उसके जन्मदिन पर गिफ्ट भी कुछ खास होना चाहिए। तब जाकर दोस्त के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिलती है। यदि आपकी भी किसी खास दोस्त का बर्थडे नजदीक आ रहा है और आप उसके गिफ्ट को लेकर कन्फ्यूज हैं तो आज हम आपको एक बढ़िया सा आइडिया देने जा रहे हैं। जिसको देखकर आपके दोस्त के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी। साथ ही यह तोहफा उनके हाथों की सुंदरता में भी चार-चांद लगा देगा।
आज हम आपको इस लेख में गोल्डन ब्रासलेट दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप अपने बेस्ट फ्रेंड के बर्थडे पर गिफ्ट में दे सकती हैं। इसमें आपको सिंपल से लेकर ट्रेंडी चार्मिंग ब्रासलेट के डिजाइंस भी देखने को मिल जाएंगे। जिनको आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं। आइए देख लेते हैं ब्रासलेट के कुछ यूनिक और डिफरेंट डिजाइंस जो कि आपके और दोस्त के लिए एक यादगार उपहार बन जाएंगे।
गोल्डन पर्ल ब्रासलेट
आप अपनी बेस्ट फ्रेंड को इस तरह का गोल्डन पर्ल वाला ब्रासलेट गिफ्ट में दे सकती हैं। ऐसे ब्रासलेट काफी क्लासी लुक देते हैं। इनकी खास बात यह होती है कि इन ब्रासलेट को आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के ऑउटफिट संग कैरी कर सकती हैं। इस ब्रासलेट के रिस्ट वाला डिजाइन चेन पैटर्न पर है। जबकि बीच में एक बड़ा पर्ल लगा हुआ है। ऐसे में यह ब्रॉड कलाई वाली लड़की के हाथों में बेहद शानदार लुक देगा। यह आपको ऑनलाइन 800 से 1000 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।
गोल्डन फ्लावर पैटर्न ब्रासलेट
इस प्यारे से फ्लॉवर पैटर्न वाले ब्रासलेट को देखकर आपकी बेस्ट फ्रेंड बेहद खुश हो जाएगी। इसको भी आप सूट, जींस और किसी भी ड्रेस या गाउन के साथ कैरी कर सकती हैं। ऐसे ब्रासलेट पहनने के बाद काफी प्रिटी लुक देते हैं। गोल्डन ब्रासलेट की खास बात यह होती है कि इसको आप अपने हर कलर के ऑउटफिट संग स्टाइल कर सकती हैं। इस ब्रासलेट पर फ्लावर पैटर्न के साथ कट वर्क किया गया है। जबकि बीच में चेन हैं ऐसे में इसका ऑलओवर लुक काफी डिसेंट लुक दे रहा है। यह आप ऑनलाइन 500 से 1000 रुपये की कीमत में ले सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Gold Bracelet के ये 4 यूनिक डिज़ाइन्स जो हाथों को देंगे रॉयल लुक
गोल्डन लीफ पैटर्न जरकन नग ब्रासलेट
यदि आपको अपनी बेस्ट फ्रेंड के हाथों की शोभा बढानी है तो उसके लिए इस तरह का गोल्डन लीफ पैटर्न वाला ब्रासलेट बेस्ट रहेगा। इस ब्रासलेट पर गोल्डन लीफ के साथ जरकन के नग भी लगे हुए हैं। ऐसे में यह डिजाइन काफी मॉडर्न लुक दे रहा है। इसे आप अपनी एथनिक ड्रेस के साथ पहनकर परफेक्ट लुक पा सकती हैं। स्लिम कलाई पर भी इस ब्रासलेट का लुक और भी ज्यादा खूबसूरत दिखेगा। इस तरह के ब्रासलेट आपको 800 से 1200 रुपये तक में मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें: इन टिप्स को अपनाकर अपने लिए चुनें सही ब्रेसलेट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Myntra/amazon/Zaveri Pearls/Generic/Bling Queen
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों