herzindagi
Hand dryness soft hand pics

Expert Tips: ठंड से हाथ हो गए हैं सख्त तो उन्‍हें मुलायम बनाने के लिए अपनाएं ये 6 उपाय

ठंडी हवाओं के कारण हाथों की त्‍वचा हो गई है सख्त तो आपको भी हाथों को सॉफ्ट बनाने के लिए जरूर ट्राई करने चाहिए ये आसान घरेलू नुस्‍खे। 
Editorial
Updated:- 2024-01-30, 13:13 IST

ऑफिस में आज इतनी जरूरी मीटिंग है। 

कितने सारे सीनियर्स होंगे। सबसे हाथ मिलाना होगा। 

मैं आज अपने सख्त हाथों को लेकर कितना ज्‍यादा इम्‍बैरिस होने वाली हूं। 

ऑफिस के लिए तैयार होते वक्त रोमा के मन में आज यही उथल-पुथल मची हुई थी। दरअसल, सर्दियों का वक्त होता ही ऐसा है। ठंडी हवाओं के संपर्क में आने से त्‍वचा सख्त हो जाती है और सबसे ज्यादा हाथों की त्‍वचा पर कड़ापन महसूस होता है। हालांकि, आप थोड़ी सी देखभाल करेंगी तो यह परेशान आपको नहीं होगी या आप केवल हाथों में दस्ताने भी पहन कर रखती हैं, तो आपके हाथ सर्दियों के मौसम में उतने सख्‍त नहीं होंगे, जितने की हवा लगने से हो जाते हैं, मगर बहुत सारी महिलाओं की शिकायत होती है कि पूरे दिन दस्ताने पहन कर तो नहीं बैठा जा सकता है और फिर रसोई में पानी का काम करना पड़ता है। इस तरह से देखा जाए तो सर्दियों के मौसम में हाथों को ठंडी हवाओं से बचाना आसान नहीं है। 

ऐसे में हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से बात की और कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में जाना, जो सर्दियों के मौसम में भी आपके हाथों को सॉफ्ट बनाए रखते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों के मौसम में रात में सोने से पहले हाथों में लगाएं ये 5 चीजें, हो जाएंगे मुलायम

soft hand in winters tips and tricks

1-आलू और गुलाब जल 

सामग्री 

  • 1 आलू उबला हुआ 
  • 1 बड़ा चम्‍मच गुलाब जल 

विधि 

आलू को उबालकर मैश कर लें और फिर उसमें गुलाब जल मिक्स करें। अब आपको इस मिश्रण से दोनों हाथों पर लगाना है और हल्‍के हाथों से मसाज करनी हैं। 5 मिनट बाद गुनगुने पानी से आप हाथों को वॉश कर लें। यदि आप नियमित दिन में एक बार भी इस घरेलू नुस्‍खे को अपनाती हैं, तो आपके हाथ न केवल मुलायम होंगे बल्कि उनकी टैनिंग भी दूर हो जाएगी। 

2-केला और शहद

सामग्री 

  • 1 बड़ा चम्‍मच मैश केला 
  • 1 बड़ा चम्‍मच शहद 

विधि 

मैश केले में शहद मिक्स करें और इस मिश्रण को हाथों पर रब करें। 5 मिनट बाद गरम पानी से हाथों को वॉश कर लें। यदि आप रात में सोने से पहले इस मिश्रण को नियमित हाथों पर लगाती हैं, तो ऐसा करने से भी आपके हाथ सॉफ्ट हो जाएंगे। यदि सख्त होने के साथ ही आपके हाथ ड्राई भी हैं, तो इस घरेलू नुस्खे से आपको उसमें भी राहत मिलेगी क्योंकि केले में प्राकृतिक मॉइश्‍चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं।  

इसे जरूर पढ़ें- How to Get Soft Hands: इस 1 मॉइश्चराइजिंग क्रीम से बच्चों की तरह मुलायम होंगे हाथ

hand dryness in winter

3-एलोवेरा जेल और दूध 

सामग्री 

  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल 
  • 1 छोटा चम्‍मच दूध 

विधि 

एलोवेरा जेल में दूध डालें को मिक्‍स करें और हाथों में लगाएं। 20 से 25 मिनट बाद हाथों को गुनगुने पानी से वॉश कर लें। आपको बता दें कि एलोवेरा जेल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं और दूध में ब्लीचिंग एंव एक्सफोलिएशन के गुण होते हैं। इस मिश्रण को नियमित हाथों पर लगाने से आपके हाथ सॉफ्ट भी हो जाएंगे और टैनिंग भी दूर जाएगी। 

4-दही और बेसन 

सामग्री 

  • 1 बड़ा चम्मच दही 
  • 1 बड़ा चम्‍मच बेसन 

विधि 

दही और बेसन को मिक्स करें और एक फाइन पेस्ट तैयार कर लें। अब आप इसे उबटन की तरह दोनों हाथों पर लगाएं और फिर आहिस्‍ता-आहिस्‍ता रब करते हुए इसे रिमूव करें। यह होममेड हैंड मास्‍क आपके हाथों को न केवल सॉफ्ट बनाएगा बल्कि हाथों पर यदि डेड स्किन की परत चढ़ी हुई है तो उसे भी रिमूव करेगा। 

baby soft hands remedies

5-ग्लिसरीन

ग्लिसरीन बहुत पुराना देसी नुस्खा है और त्‍वचा के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। वैसे तो आपको बाजार में रेडीमेड ग्लिसरीन मिल जाएगी, मगर आप इसे घर पर भी तैयार कर सकती हैं। आप यदि नियमित सुबह-शाम हाथों में ग्लिसरीन लगाती हैं, तो आपके हाथ सॉफ्ट भी रहेंगे और ड्राइनेस भी नहीं होगी। 

नारियल का पानी और नींबू का रस 

आपको बाजार में नारियल का पानी आसानी से मिल जाएगा आप इस पानी में 1 नींबू का रस मिक्स करें और स्प्रे बॉटल में भर कर फ्रिज में रख लें। अब आप इस स्प्रे को हाथों में लगाएं। इससे भी आपको बहुत फायदा नजर आएगा। नारियल के पानी में भी त्‍वचा को हाइड्रेटेड रखने और मॉइस्चराइज रखने के गुण होते हैं। 

6-खीरे का रस और हल्दी 

सामग्री 

  • 2 खीरे के गोल टुकड़े 
  • 1 चुटकी हल्दी 

विधि 

खीरे के टुकड़े काट लें और उसमें हल्दी डालकर फिर हाथों में घिसें। इससे आपके आपके हाथों की ड्राईनेस दूर होगी और हाथ पहले से सॉफ्ट भी हो जाएंगे। इतना ही नहीं, हाथों में यदि टैनिंग है तो वह भी कम हो जाएगी। 

नोट- ऊपर बताए गए घरेलू नुस्खों को अपनाने से आपको तुरंत तो फायदा नहीं होगा, मगर आप नियमित इनका प्रयोग करेंगी तो आपको अच्‍छे रिजल्‍ट्स जरूर देखने को मिलेंगे। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।