फ्रूट फेशियल करते हुए ना करें ये चार गलतियां

स्किन की केयर करने के लिए फेशियल करना काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, अगर आप खुद फ्रूट फेशियल कर रहे हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए।

facial mistakes to avoid
facial mistakes to avoid

जब भी खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाने की बात होती है तो यह बेहद जरूरी होता है कि इसके लिए कुछ अतिरिक्त कदम उठाए जाएं। सीटीएम रूटीन को तो हर दिन फॉलो किया ही जाता है, लेकिन इसके अलावा कभी-कभी फेशियल करवाना भी अच्छा रहता है। इससे आपकी स्किन को अतिरिक्त नरिश्मेंट मिलता है। यूं तो आपको मार्केट में कई तरह की फेशियल किट मिलेंगी, लेकिन फ्रूट फेशियल करना काफी अच्छा माना जाता है। इससे स्किन पर किसी भी तरह का रिएक्शन होने की संभावना काफी कम होती है और आपकी स्किन भी दमकने लगती है।

विटामिन और पानी की मात्रा से भरपूर फल, गहरी हाइड्रेशन प्रदान करते हैं। जिससे स्किन अधिक सॉफ्ट बनती है। वहीं, फलों में मौजूद एंजाइम स्किन पर हल्के एक्सफ़ोलिएंट के रूप में कार्य करते हैं, जिससे स्किन की रंगत निखरती है और वह अधिक इवन टोन बनती है। इससे डार्क स्पॉट्स आदि भी कम होते हैं। फ्रूट फेशियल के ढेरों फायदे हैं, लेकिन इन फायदों को हासिल करने के लिए जरूरी है कि आप फेशियल भी सही तरह से करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको फ्रूट फेशियल करते हुए की जाने वाली कुछ गलतियों के बारे में बता रहे हैं-

स्किन टाइप के अनुसार फ्रूट फेशियल ना करना

How many days before a fruit facial should be done

यह सच है कि फल स्किन के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं, लेकिन आप किस तरह के फलों का इस्तेमाल फेशियल के लिए कर रहे हैं, उस पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। हमेशा अपनी स्किन टाइप और उसकी जरूरत को ध्यान में रखकर ही आपको फ्रूट फेशियल करना चाहिए। उदाहरण के लिए अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप नींबू या संतरा आदि को फ्रूट फेशियल का हिस्सा बना सकते हैं। यह अतिरिक्त सीबम उत्पादन को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। इसी तरह, अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में आप पपीते से फेशियल करने पर विचार करें।

स्किन को सही तरह से साफ ना करना

fruit facial should be done

अधिकतर लोग यह सोचते हैं कि फेशियल करते हुए उनकी स्किन साफ हो ही जाएगी, इसलिए वे पहले फेस क्लीनिंग पर ध्यान नहीं देते। जबकि यह बेहद जरूरी है। हमेशा फ्रूट फेशियल आपको अपनी स्किन को क्लीन करके ही शुरू करना चाहिए। ऐसा करने से जब चेहरे पर मेकअप, गंदगी और तेल नहीं लगा होगा तो फलों के पोषक तत्व स्किन में बेहतर तरीके से अब्जॉर्ब होंगे और आपकी स्किन पर अधिक बेहतर रिजल्ट नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें:स्किन टाइप को समझें और त्वचा से जुड़ी सबसे आम समस्याओं को यूं करें कम

पैच टेस्ट न करना

फल स्किन पर अधिक कोमल होते हैं, लेकिन फिर भी इससे आपकी स्किन पर कभी-कभी रिएक्शन हो सकता है। इसलिए, अगर आप पहली बार फ्रूट फेशियल कर रही हैं या फिर किसी फल को पहली बार अपने फेशियल का हिस्सा बना रही हैं तो उसे पूरे चेहरे पर लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आपको किसी भी तरह की एलर्जी या जलन की शिकायत होती है तो उस फल का इस्तेमाल करने से बचें।

इसे भी पढ़ें:त्वचा को हेल्दी रखने के लिए इस तरह करें दही का इस्तेमाल

बहुत देर के लिए छोड़ देना

अगर आप ऐसा सोचती हैं कि फ्रूट फेशियल करते हुए आप फलों को जितनी अधिक देर तक चेहरे पर लगा रहने देंगी, आपको उतना ही अधिक लाभ मिलेगा, तो आप गलत है। हमेशा ध्यान दें कि आप इन्हें केवल 10-15 मिनट तक ही लगा रहने दें। अगर आप इसे चेहरे पर बहुत अधिक देर तक छोड़ते हैं तो इससे आपको जलन या सेंसेटिविटी की शिकायत हो सकती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP