चाहे पॉल्युशन हो या गर्मी इन्हें सबसे ज्यादा हमारा चेहरा झेलता है। रोज रोज की आवा-जाही से हमारे चेहरे पर गंदगी जम जाती है और फिर इस गंदगी के कारण हमारे चेहरे पर पिम्पल, व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याएं हो जाती हैं। हमें अपने चेहरे का ध्यान रखना चाहिए।
अक्सर हम अपने चेहरे के लिए मार्केट के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को अहमियत देते हैं लेकिन वह चेहरे को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इसलिए हमें घरेलू नुस्खों के मदद से अपनी स्किन समस्याओं को हल करना चाहिए।
ऐसे बनाएं आटे से फेस पैक
ब्लैकहेड्स की समस्या ज्यादातर नाक और ठुड्डी के पास होती है। जब स्किन पोर्स के अंदर डेड स्किन सेल्स और गंदगी जम जाती है तो वह काले हो जाते हैं। हम घरेलू नुस्ख़े के मदद से इन्हें कम भी कर सकते हैं और खत्म भी। हम इस नुस्खे में आटा और चीनी मिलाने वाले हैं जो ब्लैलहैड्स को अच्छे से रिमूव करेंगे। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है यह फेस पैक।
सामग्री
- आटा- 2 चम्मच
- दही- 1 चम्मच
- शहद- 1 चम्मच
- हल्दी- आधा छोटा चम्मच
- चीनी का बुरा- 1/2 चम्मच
विधि
- एक कटोरी लें और उसे ऊपर लिखी सामग्री को मिक्स कर लें।
- अब सामग्री से बने पेस्ट को ब्लैकहेड्स(पाएं ब्लैकहेड्स से छुटकारा) वाली जगह पर लगाएं और हल्के हाथ से रब करें।
- 10 मिनट तक इसे रब करते रहें और फिर नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें।
- इस नुस्खे को आप हफ्ते में दो से तीन दिन इस्तेमाल कर सकती हैं।
अन्य बातें
- हफ्ते में दो या तीन बार इस पैक का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे से ब्लैकहेड्स तो कम होंगे ही साथ ही चेहरे से गंदगी भी साफ हो जाएगी।
- किसी भी तरह के फेस पैक को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।(व्हाइटहेड्स से छुटकारा पाएं)
- अगर आपके चेहरे पर किसी भी तरह की खरोच या कट है तो इसे न करें क्योंकि इसमें हल्दी होने के कारण आपको जलन हो सकती है।
- साथ ही चीनी और आटा उसमें फंस सकता है।
हम इसी तरह आपकी स्किन और चेहरे से जुड़ी समस्याओं के लिए घरेलू नुस्खे लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों