herzindagi
blackheads treatment

ब्लैकहेड्स से हैं परेशान तो इस नुस्खे का करें इस्तेमाल

<span style="font-size: 10px;">आज हम आपको ब्लैकहेड्स की समस्या को ठीक करने के लिए ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने वेक हैं जो काफी कारगर है।</span>
Editorial
Updated:- 2022-10-11, 16:35 IST

चाहे पॉल्युशन हो या गर्मी इन्हें सबसे ज्यादा हमारा चेहरा झेलता है। रोज रोज की आवा-जाही से हमारे चेहरे पर गंदगी जम जाती है और फिर इस गंदगी के कारण हमारे चेहरे पर पिम्पल, व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याएं हो जाती हैं। हमें अपने चेहरे का ध्यान रखना चाहिए।

अक्सर हम अपने चेहरे के लिए मार्केट के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को अहमियत देते हैं लेकिन वह चेहरे को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इसलिए हमें घरेलू नुस्खों के मदद से अपनी स्किन समस्याओं को हल करना चाहिए।

ऐसे बनाएं आटे से फेस पैक

face pack

ब्लैकहेड्स की समस्या ज्यादातर नाक और ठुड्डी के पास होती है। जब स्किन पोर्स के अंदर डेड स्किन सेल्स और गंदगी जम जाती है तो वह काले हो जाते हैं। हम घरेलू नुस्ख़े के मदद से इन्हें कम भी कर सकते हैं और खत्म भी। हम इस नुस्खे में आटा और चीनी मिलाने वाले हैं जो ब्लैलहैड्स को अच्छे से रिमूव करेंगे। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है यह फेस पैक।

सामग्री

  • आटा- 2 चम्मच
  • दही- 1 चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच
  • हल्दी- आधा छोटा चम्मच
  • चीनी का बुरा- 1/2 चम्मच

इसे जरूर पढ़ें-चेहरे से गंदगी हटाना चाहती हैं तो इन घरेलू नुस्खों का करें इस्तेमाल

विधि

homemade face pack

  • एक कटोरी लें और उसे ऊपर लिखी सामग्री को मिक्स कर लें।
  • अब सामग्री से बने पेस्ट को ब्लैकहेड्स(पाएं ब्लैकहेड्स से छुटकारा) वाली जगह पर लगाएं और हल्के हाथ से रब करें।
  • 10 मिनट तक इसे रब करते रहें और फिर नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें।
  • इस नुस्खे को आप हफ्ते में दो से तीन दिन इस्तेमाल कर सकती हैं।

अन्य बातें

  • हफ्ते में दो या तीन बार इस पैक का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे से ब्लैकहेड्स तो कम होंगे ही साथ ही चेहरे से गंदगी भी साफ हो जाएगी।
  • किसी भी तरह के फेस पैक को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।(व्हाइटहेड्स से छुटकारा पाएं)
  • अगर आपके चेहरे पर किसी भी तरह की खरोच या कट है तो इसे न करें क्योंकि इसमें हल्दी होने के कारण आपको जलन हो सकती है।
  • साथ ही चीनी और आटा उसमें फंस सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-इस तरह लगाएं फेस मास्क, स्किन को मिलेगा पूरा लाभ

हम इसी तरह आपकी स्किन और चेहरे से जुड़ी समस्याओं के लिए घरेलू नुस्खे लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।