चेहरे पर लगाएं नानी मां का बनाया फेसपैक, लोग पूछेंगे खूबसूरती का राज

चेहरे पर नेचुरल निखार पाना चाहते हैं तो आप नानी मां का बनाया हुआ यह खास होममेड फेस पैक आजमा कर देख सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-08-15, 13:00 IST
flax seeds and oatmeal facepack

हेल्दी और चमकदार त्वचा पाने की ख्वाहिश हर किसी को होती है। आजकल ऐसी त्वचा पाने के लिए लोग ज्यादातर ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं, हालांकि यह कॉस्टली के साथ-साथ केमिकल युक्त होते हैं जिससे चेहरे को नुकसान हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको नानी मां का बताया हुआ एक होममेड फेस पैक के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपकी त्वचा को निखारने में मदद मिलेगी। दरअसल यह मेरा खुद का आजमाया हुआ नुस्खा है, जिससे मुझे बहुत ही फायदा नजर आया,चलिए जानते हैं इस होममेड पैक के बारे में

सामग्री

skin care after effect smiling young woman with healthy hydrated moisturized natural skin touching face near jawline look pleased cosmetic treatment from acne blemishes pure pores

  • एक चम्मच फ्लैक्स सीड पाउडर
  • दो चम्मच ओटमील पाउडर
  • एक चम्मच शहद
  • दो से तीन चम्मच दूध या पानी

विधि

  • फ्लैक्स सीड और ओटमील को अच्छे से पीस कर पाउडर बना लें।
  • आप इन्हें मिक्सी में पीस सकते हैं।
  • अब एक कटोरे में फ्लैक्स सीड और ओटमील पाउडर डालें।
  • इसमें शहर दूध या पानी डालें सामग्री को अच्छे से मिक्स करें ताकि एक गाढ़ा पेस्ट बन जाए।
  • चेहरे को अच्छे से धोकर सुखा लें, पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर सामान्य रूप से लगाएं।
  • फेस पैक को 15 से 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
  • अब इसे गुनगुने पानी से धो लें।
  • चेहरे को अच्छे से सुखाकर मॉइश्चराइज कर लें।

यह भी पढ़ें-मानसून सीजन में बना रहेगा चेहरे का ग्लो, अगर इस्तेमाल करेंगी ये कूलिंग फेस मास्क

फ्लैक्स सीड और ओटमील पैक लगाने के फायदे

oatmeal for fave

फ्लैक्स सीड में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है जो आपकी त्वचा को अंदर से हाइड्रेट रखते हैं। वहीं ओटमील भी त्वचा को मॉइस्चराइज करने का काम करता है और इस तरह से आपकी त्वचा कोमल बनती है। फ्लैक्स सीड में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो सूजन और लालिमा को काम करते हैं। त्वचा को शांत करते हैं, वहीं पैक को लगाने से त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद मिलती है, जिससे आपकी त्वचा की चमक बढ़ती है। इस पैक में एंटीऑक्सीडेंट भी है जो त्वचा को मुक्त कणों से बचते हैं और बढ़ती उम्र की प्रक्रिया को धीमा करते हैं।

हालांकि सबकी स्किन एक जैसी नहीं होती है और अलसी के बीच नेचर में गर्म होते हैं तो अगर आपको इससे एलर्जी है तो डॉक्टर की सलाह पर ही लगाएं।

यह भी पढ़ें-DIY Scrub For Skin Care: घर पर इन आसान तरीकों से बनाएं स्क्रब, जानें फायदे

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP