herzindagi
face  cleanup  with  orange  at  home

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए घर पर करें 'ऑरेंज फेस क्लीनअप'

मौसम बदलने के साथ त्वचा में आ रहे बदलाव के कारण चेहरे की चमक खत्म हो गई है, तो घर पर करें ये होम क्‍लीनअप। 
Editorial
Updated:- 2022-02-17, 15:03 IST

गर्मियों का मौसम बस आने ही वाला है, मगर तेज धूप अभी से ही त्वचा की रौनक को चुराने में लगी है। इस मौसम में स्किन टैनिंग, डल स्किन और डेड स्किन की समस्या बहुत ही आम है। मगर इससे चेहरे की खूबसूरती प्रभावित होती है और चेहरे का ग्लो खत्म हो जाता है।

बाजार में बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स आते हैं, जो चेहरे की चमक को वापिस लाने का वादा करते हैं, मगर जो बात कुदरती चीजों में होती है वह केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स में कहा होती है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे होम फेशियल क्लीनअप के बारे में बताएंगे, जिसे करना भी आसान है और इससे चेहरे का ग्लो भी वापिस आ जाता है।

इस क्‍लीनअप के बारे में हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुग से बात की है।

पूनम जी कहती हैं, 'इस वक्त बाजार में आपको खूब संतरे मिल जाएंगे। इन्‍हें खा कर आप अपनी सेहत भी बना सकती हैं और इसे चेहरे पर लगा कर त्वचा की डीप क्लीनिंग भी कर सकती हैं। संतरे में ढेरों एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो त्वचा को धूप से होने वाले सभी बुरे प्रभावों से बचाते हैं।'

तो चलिए पूनम जी से जानते हैं कि आप घर पर कैसे ऑरेंज होम क्‍लीनअप कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: ग्लोइंग और क्लियर स्किन पाने के लिए घर पर करें ब्राउन शुगर फेशियल

how  to  make  cleanup  for  face  at  home

ऑरेंज फेस क्लीनअप के फायदे-

  • यह फेस क्‍लीनअप त्वचा को फ्री रेडिकल्स के बुरे प्रभाव से बचाता है।
  • अगर आपकी त्वचा बहुत अधिक ऑयली है, ऑरेंज फेस क्‍लीनअप से आप त्वचा पर निकलने वाले अतिरिक्त तेल को कंट्रोल कर सकती हैं।
  • इस क्‍लीनअप की मदद से टैनिंग की समस्या को भी आप कम कर सकती हैं।
  • त्वचा पर जमी डेड स्किन की परत को भी आप इस फेशियल क्‍लीनअप से रिमूव कर सकती हैं।
  • अगर आपकी त्वचा पर स्किन पोर्स का आकार बड़ा है, तो इस होम फेशियल क्‍लीनअप के द्वारा बड़े पोर्स कुछ हद तक छोटे हो जाते हैं।

यह विडियो भी देखें

स्‍टेप-1: फेशियल टोनिंग

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच ग्रीन-टी
  • 1 कप पानी
  • 1/2 कप संतरे का रस

विधि

  • सबसे पहले एक पैन में पानी डालें और उसमें ग्रीन-टी डाल कर उसे उबाल लें।
  • अब आप ग्रीन-टी के पानी को छान कर उसे ठंडा होने के लिए रख दें।
  • अब आपको इस ग्रीन-टी के पानी में संतरे का रस मिक्स करना है।
  • इसके बाद आप इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में भर कर स्‍टोर कर लें।
  • इस होममेड फेशियल टोनर का इस्तेमाल आप फेस क्‍लीनअप के दौरान कर सकती हैं।

क्‍या होगा फायदा-

यह फेशियल टोनर ऑयली स्किन पर बहुत अच्छा काम करता है। बेस्‍ट बात है कि इससे त्वचा से निकलने वाले अतिरिक्त तेल को कंट्रोल किया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए सर्दियों में इस तरह करें 'फ्रूट फेशियल'

best  cleanup  for  face

स्‍टेप-2: फेस स्क्रबिंग

सामग्री

  • 1 छोटा चम्मच बेसन
  • 1 छोटा चम्‍मच संतरे का रस
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल
  • 1 छोटा चम्‍मच संतरे के छिलके का पाउडर

विधि

  • एक बाउल में बेसन, संतरे का रस, गुलाब जल, संतरे के छिलके का पाउडर आदि मिक्‍स कर लें।
  • अगर आपको बेसन से एलर्जी है, तो इसकी जगह आप गेहूं के आटे का प्रयोग करें।
  • अब एक मिश्रण को चेहरे पर आहिस्‍ता-आहिस्‍ता लगाएं और स्क्रब करें।
  • 2 मिनट तक स्क्रब करने के बाद चेहरे को वॉश कर लें।

क्‍या होगा फायदा-

बेसन में त्वचा को एक्सफोलिएट करने की क्षमता होती है। वहीं संतरे के छिलके के पाउडर से त्वचा को स्क्रब करने से डीप क्लीनिंग होती है। अगर आपकी त्वचा रूखी है तो आप गुलाब जल की जगह आप कच्‍चे दूध का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

स्‍टेप-3: फेशियल मसाज

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच मलाई
  • 1 छोटा चम्‍मच संतरे का रस

विधि

  • मलाई फ्रेश लें और उसमें संतरे का रस मिक्स कर दें। अब इस मिश्रण से चेहरे की मसाज करें।
  • 2 मिनट चेहरे की मसाज करने के बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें।

क्‍या होगा फायदा-

मलाई त्वचा को मॉइस्चराइज करती है और संतरे का रस त्वचा के पीएच बैलेंस को बनाए रखता है।

types  of  cleanup  for  face

स्‍टेप-4: फेस पैक

सामग्री

  • 1 छोटा चम्मच चंदन पाउडर
  • 1 चुटकी हल्दी पाउडर
  • 2 धागे केसर के
  • 1 1/2 छोटा चम्‍मच संतरे का रस

विधि

  • एक बाउल में चंदन, हल्दी, केसर और संतरे का रस मिक्‍स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को आहिस्‍ता-आहिस्‍ता उंगलियों को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए चेहरे पर लगाएं।
  • इस मिश्रण को 5 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें फिर आप इसे पानी से वॉश कर लें।

क्‍या होगा फायदा-

चंदन, हल्दी और केसर तीनों में ही त्वचा को ब्‍लीच करने की क्षमता होती है, जिससे त्वचा का रंग निखरता है। वहीं संतरे का रस त्वचा को ग्लोइंग बनाता है।

स्‍टेप-5: फेस मॉइश्चराइजिंग

सबसे अंत में आप अपने चेहरे पर स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर का चुनाव करके इस्तेमाल करें। ऐसा करने से ओपन स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं।

यह सावधानियां बरतें-

  • अगर चेहरे पर कटे या जले का घाव है, तो ऑरेंज क्‍लीनअप करने से बचें। पहले घाव को ठीक हो जाने दें उसके बाद यह क्‍लीनअप करें।
  • अगर आपकी त्‍वचा सेंसिटिव है, तो पहले स्किन एक्सपर्ट से परामर्श करें और फिर ऑरेंज क्‍लीनअप करें।
  • संतरे के छिलके के पाउडर से स्क्रब करते वक्त हाथों को तेजी से त्वचा पर न चलाएं ऐसा करने से त्वचा छिल सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको ऑरेंज होम क्‍लीनअप की यह विधि आसान लगी होगी और यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock, Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।