herzindagi
tips to treat itchy scalp at home

Itchy Scalp Treatment: स्कैल्प की खुजली से छुटकारा दिलाएंगे ये एक्सपर्ट टिप्स

बालों और स्कैल्प की खुजली को कम करने के लिए आपको सबसे पहले एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए और रोजाना हेयर केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-02-20, 20:12 IST

खूबसूरत बाल पाने के लिए आपको रोजाना हेयर केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए हम आए दिन कई तरह के एक्सपर्ट की सलाह लेते हैं। इसके लिए आपको मार्केट में कई बड़े-बड़े बब्रांड्स के काफी सारे प्रोडक्ट्स भी देखने को मिल जाएंगे। 

खासकर हम स्कैल्प में होने वाली खुजली से परेशान रहते हैं। बालों की खुजली से छुटकारा दिलवाने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ निवेदिता दादू (फाउंडर और चेयरमैन, दादू मेडिकल सेंटर) ने हमारे साथ कुछ एक्सपर्ट टिप्स को शेयर किया है, जिनकी मदद से आप आसानी से बालों और स्कैल्प की खुजली से छुटकारा दिलवा सकती हैं।

बालों के लिए नेचुरल चीजें आएंगी काम

hair care using natural ingredients

कहते हैं न कि बालों की सही तरीके से देखभाल करने के लिए नेचुरल चीजों से बेहतर शायद ही कुछ होता होगा। बालों को सही तरीके से पोषण देने व स्कैल्प की खुजली को कम करने के लिए आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप एलोवेरा जेल, दही जैसी अन्य चीजों की मदद ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:  Long Hair Treatment: दादी मां के इस तेल से घुटने तक लम्बे हो सकते हैं बाल, जानें फायदे और तरीका

बालों को धोते समय रखें इन बातों का खास ख्याल

बालों को धोने के लिए आप केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स को अवॉयड ही करें और कोशिश करें कि नेचुरल चीजों से बने शैम्पू व कंडीशनर का बालों में इस्तेमाल करें। वहीं बालों को धोते समय अच्छी तरह से शैम्पू को स्कैल्प में मसाज करें ताकि स्कैल्प में जमा ऑयल सही तरीके से साफ हो जाए और स्कैल्प की स्किन में मौजूद गंदगी सही तरीके से हो पाए। (घर पर हेयर स्पा कैसे करें?)

 इसे भी पढ़ें: पतले बालों को घना बनाने के लिए करी पत्ता आएगा काम, जानें कैसे?

यह विडियो भी देखें

बालों को हाइड्रेटेड कैसे बनाए?

beautiful long hair

मौसम के बदलने और प्रदूषण के कारण बाल डैमेज हो जाते हैं। डैमेज के कारण बालों में ड्राईनेस काफी हद तक बढ़ जाती है। वहीं बालों को सही पोषण देने के लिए इन्हें हाइड्रेशन देना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप हेयर सीरम, हेयर मास्क जैसी कई चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

 

अगर आपको स्कैल्प की खुजली से छुटकारा पाने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।