शादी वाले दिन हर दुल्हन के पर्स में होनी चाहिए ये सभी चीजें

शादी के दिन के लिए आप और हम अपनी हर एक चीज बिल्कुल परफेक्ट रखना पसंद करते हैं।

bridal essential thing in hindi

अपनी शादी का दिन सभी के लिए बेहद खास होता और इसे और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए आप और हम न जाने कितनी ही तरह की तैयारियां करते हैं। बात अगर दुल्हन के इस्तेमाल वाली जरूरी सामान की करें तो उसकी लिस्ट तो बहुत लंबी है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं जिन्हें आपको अपने साथ हमेशा कैरी करना जरूरी होता है।

अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने वाले हैं वो सभी चीजें जो आपको अपनी शादी के दिन साथ में बल्कि अपने क्लच में कैरी करनी चाहिए। तो आइए जानते हैं वो सभी चीजें।

सेफ्टी पिन

safety pins

कई बार जल्दबाजी में आपका ऑउटफिट फट जाता है या सैंडल टूट जाते हैं, जिसके कारण आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आप अपनी शादी के दिन क्लच में सेफ्टी पिन जरूर कैरी करें।

इसे भी पढ़ें :ड्राई स्किन वाली महिलाएं ड्यूई बेस मेकअप करने के लिए इन टिप्स का रखें ध्यान

लिपस्टिक

lipstick

बता दें कि आपको अपने क्लच में एक एक्स्ट्रा लिपस्टिक शेड जरूर ही कैरी करनी चाहिए। ध्यान रहे कि वे वही लिपस्टिक हो जो पहले से आपके लिप्स पर लगी हो ताकि कलर अलग-अलग होने के कारण आपके होंठ अजीब न नजर आने लगे। (लिपस्टिक के ये शेड्स सूट करते हैं हर स्किन टोन पर)

मिरर

mirror

शादी के दिन सभी की नजरे दुल्हन पर टिकी होती है और ऐसे में आप कैसी दिख रही हैं, यह बेहद मायने रखता है। इसलिए अपने साथ आप एक छोटे साइज का कॉम्पैक्ट मिरर जरूर कैरी करें। (आई मेकअप करने का आसान तरीका)

कॉम्पैक्ट पाउडर

compact powder

बता दें कि ये चीज दुल्हन के लिए सबसे जरूरी होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इतने लोगों से मिलने के बाद और मौसम के कारण आपका मेकअप कभी-कभी फ्रेश नहीं लगता है। वहीं अगर आपकी त्वचा ऑयली हो तो मानो आपका मेकअप समय-समय पर कॉम्पैक्ट पाउडर से सेट किया जाना बेहद जरूरी होता है। इसलिए आप अपनी शादी के दिन अपने साथ कॉम्पैक्ट मिरर जरूर कैरी करें।

इसे भी पढ़ें :प्राइमर की जगह इस चीज का करें इस्तेमाल, मेकअप रहेगा लॉन्ग-लास्टिंग

बैंडेज

हर किसी को रोजाना हील्स पहनने की आदत नहीं होती है, जिसके कारण शादी के दिन कई दुल्हनें हील्स में आरामदायक महसूस नहीं करती हैं। इसके अलावा कई बार जल्दबाजी के कारण चोट भी लग जाती है। इसलिए आप अपने क्लच में 2 से 3 बैंडेज कैरी जरूर करें।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये ब्राइड के पर्स में रखने के लिए सभी जरूरी चीजें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट कर हमें अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : Shutterstock and Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP