सुंदर और साफ त्वचा हम सभी को पसंद होती है। इसलिए हम अपनी स्किन को पेंपर करना कभी नहीं भूलते हैं। आजकल कई सारे ऐसे ट्रीटमेंट आ गए हैं, जिसे कराकर लोग अपनी त्वचा को साफ करवाते हैं। वहीं कई सारे प्रोडक्ट भी मार्केट में मिलने लगे हैं, जिन्हें लगाकर त्वचा साफ दिखने लगती है। लेकिन चेहरे की सुंदरता के साथ-साथ जरूरी है कि हम अपने हाथों को भी साफ रखें। कोहनी अगर काली नजर आएगी, तो हाफ स्लीव्स कपड़े पहनने में आपको परेशानी होगी। इसके लिए आप घरेलू नुस्खों को ट्राई कर सकती हैं।
बेसन और एलोवेरा जेल का पैक लगाएं
अगर आपकी कोहनी ज्यादा ही काली नजर आ रही है, तो इस कालेपन को कम करने के लिए आप बेसन और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी कोहनी साफ हो जाएगी। साथ ही, इससे आपकी स्किन को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।
बेसन और एलोवेरा जेल पैक का करें इस्तेमाल
- इसके लिए आपको एक कटोरी में फ्रेशएलोवेरा जेललेना है।
- अब इसमें 2 चम्मच बेसन और हल्की सी हल्दी को मिक्स करना है।
- इसका एक थीक पेस्ट तैयार करके अपनी कोहनी पर लगाना है।
- फिर इसे 15 से 20 मिनट के लिए सूखने दें।
- अब हल्के हाथों से रब करके इसे साफ करे।
- इसे लगाने के बाद इसके ऊपर साबुन या किसी क्रीम को न लगाएं।
- इसे आप हफ्ते में 2-3 बार लगाएंगी, तो इससे आपकी कोहनी का कालापन कम हो जाएगा।
नारियल तेल और नींबू
आप अपनी काली कोहनी को नारियल के तेल और नींबू से भी साफ कर सकती हैं। इससे भी यह आसानी से साफ हो जाएगी। साथ ही, दोबारा काली नजर नहीं आएगी।
इस तरह करें नारियल तेल और नींबू का इस्तेमाल
- इसके लिए आपको नारियल तेल में कुछ बूंदे नींबू का रस मिलाएं।
- इस मिश्रण से कोहनी की मसाज करें।
- फिर इसे रातभर कोहनी पर लगा रहने दें।
- सुबह उठकर हाथों को गुनगुने पानी से साफ कर लें।
- आप इसका इस्तेमाल रोजाना कर सकती हैं। इससे आपकी कोहनी साफ रहेगी। साथ ही, कोहनी का कालापन दूर हो जाएगी।
इन नुस्खों को नियमित रूप से अपनाने परकोहनी का कालापनकम हो सकता है। इसके साथ ही, कोहनी को समय-समय पर मॉइस्चराइज करने की भी जरूरत है, ताकि उसपर ड्राईनेस न हो। लेकिन आप इसके लिए भी अपने एक्सपर्ट से सलाह ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:कोहनी के कालेपन को दूर करने में मददगार हैं ये DIY स्क्रब
नोट: स्किन पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट की सलाह लेना बिल्कुल भी न भूलें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Herzindagi/ Shutterstock
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों